नमस्कार दोस्तो आज इस आर्टिकल के जरिए मै आपको बताऊंगा vodafone, Airtel, Idea को jio मे port कैसे करे अगर भी अपने Operator से परेशान हैं और अपने नंबर को jio मे port करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे vodafone, Airtel, Idea, BSNL नंबर को jio मे port कैसे करे?
भारत में जब पहली बार Reliance Jio लांच हुआ था तभी करोड़ो की संख्या में use करने वाले Vodafone, Airtel, Idea यूजर जिओ मे port हो गए थे। क्योंकि 2017 मे जब पहली बार Jio Sim लॉन्च हुआ था तो यह अपने यूजर को फ्री में इंटरनेट प्रदान करता था। इसलिए जब से भारत में नई टेलिकॉम कंपनी Jio आई तब से बहुत से यूजर अपने पुराने Sim ऑपरेटर से जिओ में शिफ्ट होना चाहते हैं क्योंकि Jio काफी सस्ते दाम में कॉल और इंटरनेट प्रोवाइड करवा रहा है।
इसलिए आज इस आर्टिकल मे आप जानेंगे vodafone, Airtel, Idea को jio मे port कैसे करे? अगर आपके एरिया मे भी वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया कि सर्विस अच्छी नहीं है तो आप बिना सिम कार्ड बदले अपने नंबर को जिओ मे पोर्ट कर सकते है।
Vodafone Airtel Idea को Jio मे Port कैसे करे
जैसा कि हम सब जानते ही है कि 2017 में Reliance Jio के आने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनी (airtel, vodafone, idea) को बहुत नुक़सान झेलना पड़ रहा है। क्योंकि इनके अधिकतर यूजर अब jio मे अपना सिम port करवा रहे है। और इसका सिर्फ एक ही कारण है Reliance jio अपने Users के लिए अच्छे और सस्ते Offers लाता रहता है।
और आज के समय में Jio जिस तरह से अपने यूजर के लिए नए नए ऑफ़र प्रदान कर रहा है इससे बचे हुए यूजर भी जिओ की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और और अपना नंबर जिओ मे पोर्ट करवा रहे है। इसलिए जिओ सिम लोगो के बीच काफी लोकप्रिय बन गया है।
Vodafone Se Jio me Port करना हो या Airtel Se Jio me Port करना हो। इन सभी के लिए MNP सिस्टम होता है। इसी के माध्यम से Number Port किया जाता है। यह बहुत ही पुरानी सर्विस है जिसका इस्तेमाल किसी भी नंबर को port करने के लिए किया जाता है। MNP का full form – mobile number portability होता है। हालाकि किसी भी सिम कार्ड को पोर्ट करने से पहले कुछ शर्ते लागू होती है जिसके बारे में नीचे बताया है।
1. अगर आप अपना पुराना नंबर Jio मे port करना चाहते है तो आप का नंबर 3 महीने पुराना होना चाहिए। मतलब आप किसी भी सिम को खरीदने के बाद उसे आपको 3 महीने use करना होगा उसके बाद ही आप उसे दूसरे टेलीकॉम कंपनी मे port कर सकते है।
2. दूसरी शर्त यह है कि जब आप अपने पुराने नंबर को पोर्ट करना चाहते है तो आपके सिम मे बलैंस होना चाहिए। क्योंकि port प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक sms भेजना होता है जिसके लिए ₹1.50 का चार्ज लगता है। अगर आपके सिम मे balance नहीं होगा तो यह प्रोसेस पूरा नहीं होगा।
Sim को port करने से पहले जरूरी जानकारी
1. अगर आप अपना पुराना सिम पोर्ट करने कि सोच रहे है तो पुराने सिम मे जितने भी Balance और net pack है वो सब बेकार हो जाएंगे। क्योंकि सिम पोर्ट करने के बाद आप पुराने सिम का कोई भी डाटा इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
2. अगर आप अपने सिम को जिओ मे पोर्ट करते है और आपको जिओ की service पसंद नहीं आती है तो भी आपको इसे लगातार 3 महीने use करने होंगे। जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है किसी भी सिम को 3 महीने use किए बिना आप उसे port नहीं कर सकते है।
Vodafone Airtel Idea Ko Jio Me Port Kaise Kare
अगर आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी जैसे vodafone, Airtel, Idea या BSNL का इस्तेमाल करते है तो सभी कंपनी में पोर्ट करने का तरीका एक जैसा है। अगर आप भी अपने टेलीकॉम कंपनी से परेशान है और उसे Jio मे Port करने कि सोच रहे है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करना है और PORT लिखकर 1900 पर सेंड करना है।
2. अब कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे UPC कोड रहता है। किसी भी सिम को पोर्ट करने के लिए UPC कोड बहुत जरूरी होता है।
3. अब आपको अपने नजदीकी jio store मे जाना है और उनसे कहना है आप अपना नंबर जिओ मे पोर्ट करना चाहते है।
4. उसके बाद जिओ स्टोर ऑफिसर आप से आपका आधार card और UPC मांगेंगे और उसके बाद आगे का प्रोसेस कंप्लीट कर देंगे। और आपको एक जिओ की नई सिम दे देंगे।
5. उसके बाद 4 से 5 दिन बाद आपका पुराना टेलीकॉम ऑपरेटर बंद हो जाएगा और आपका जिओ सिम चालू हो जाएगा।
6. जिओ सिम चालू होने के बाद आपको सिर्फ एक बार 100 रुपए का prime मेंबर रिचार्ज करना होगा। तथा जिओ का कोई भी एक internet package प्लान रिचार्ज करना होगा।
कैसे पता करे पोर्ट करने के बाद जिओ सिम चालू हो गया है?
अक्सर यह सावल बहुत से लोगो के मन में होता है जो लोग अपना सिम पोर्ट करवाते है। तो मैं आपको बता देता हूं जब भी आप अपने vodafone, airtel, idea को जिओ मे पोर्ट करते है तो 3 से 4 दिन बाद आपके पुराने सिम का नेटवर्क आना बंद हो जाता है। तो इसका मतलब आपका नया सिम चालू हो गया है।
Vodafone Airtel Idea को Jio मे Port कैसे करे
किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी से जिओ मे पोर्ट करने के अनेकों फायदे है
1. जिओ की इंटरनेट प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनी के तुलना में सस्ती है।
2. जिओ अपने यूजर को समय समय पर धमाकेदार ऑफर प्रदान करता रहता है।
3. जिओ की नेटवर्क सभी जगह अच्छी है।
4. जिओ अपने यूजर को 4g इंटरनेट प्रदान करता है।
5. जिओ मे पोर्ट करने के बाद आप jio tv का लुफ्त उठा सकते है।
6. इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए अनेकों तरह के internet package उपलब्ध है।
निष्कर्ष – अगर आप भी Vodafone, Airtel, Idea कि सर्विस से परेशान है तो आप बिना सिम बदले अपने नंबर को जिओ मे पोर्ट कर सकते है। अगर आप भी अपने पुराने मोबाइल नंबर को Jio मे port करने कि सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
इसे भी पढ़े
Leave a Reply