नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे है Jio Phone Update Kaise Kare अक्सर जिओ फोन यूजर इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की जिओ फोन मे सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करे? अगर आप भी जानना चाहते है जिओ फोन को अपडेट कैसे करते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
जैसे की हम जानते हैं जब पहली बार बाजार मे जिओ फोन को लॉन्च किया गया था तब यह एक feature phone कि तरह काम करता था हैं तथा इसमें ज्यादा features नहीं होते थे। लेकिन लोगो के बीच जिओ फोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Reliance कंपनी ने इस फोन मे अपडेट लाया जिसके बाद जिओ फोन को भी स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
जिओ फोन को अपडेट करने के बाद जिओ फोन मे new features आ जाते है। तथा जिओ फोन की स्पीड भी बढ़ जाती है। इसके अलावा जिओ फोन को अपडेट करने के बाद हैंग जैसी समस्या खत्म हो जाती है और जिओ फोन की बैटरी बैकअप भी बढ़ जाती है।
Jio Phone का Software Update करने से पहले क्या करना चाहिए
जिओ फोन को अपडेट करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना होगा। नहीं तो आपका जिओ फोन खराब भी हो सकता है।
- Jio Phone update करने से पहले जिओ फोन की बैटरी 50% से ज्यादा चार्ज रहनी चाहिए।
- जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले जिओ फोन मे इंटरनेट ऑन होना चाहिए।
- जिओ फोन जब अपडेट होने लगे तो गलती से भी फोन की बैटरी remove न करे जब तक कि जिओ फोन automatically Restart न हो जाए।
Jio Phone Update Kaise Kare
Step 1. सबसे पहले जिओ फोन मे setting को ओपन करे।
Step 2. सेटिंग ओपन करने के बाद ऊपर आपको Network & Connectivity ऑप्शन दिखाई देगा आप अब जिओ फोन में right नेविगेशन बटन को दबाकर Device ऑप्शन मे जाए।
Step 3. अब आपको Software Update का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर ओक बटन दबाकर क्लिक करे।
Step 4. अब आपके जिओ फोन मे सॉफ्टवेयर अपडेट का मैसेज दिखेगा अब आप जिओ फोन में लाल बटन के ऊपर वाले बटन को दबाए।
Step 5. अब आपके जिओ फोन में नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना शुरू हो जायेगा। अब आपको इंतेज़ार करना है यह प्रक्रिया automatically पूरा हो जाएगा।
Step 7. सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद जिओ फोन ऑटोमैटिकली Restart होगा।
अब आपके जिओ फोन मे सॉफ्टवेयर अपडेट हो चुका है।
जिओ फोन अपडेट क्यो करेे?
जैसे कि इस आर्टिकल मे हमने पहले ही आपको बता दिया है कि जिओ फोन मे पहले से सभी फीचर मौजूद नहीं रहते है। रिलायंस कंपनी जिओ फोन मे समय समय पर नई फीचर एड करती रहती है जिसे जिओ फोन मे प्राप्त करने के लिए जिओ यूजर को अपना jio phone update करना पड़ता है। इसके अलावा और भी कई कारण है जैसे
1. Phone update करने के बाद उसकी battery performance बढ़ जाती है।
2. जिओ फोन हैंग जैसी समस्या ठीक हो जाती है।
3. जिओ फोन मे नए नए फीचर और ऑप्शन देखने को मिलते है।
3. जिओ फोन अपडेट होने के बाद इसकी स्पीड पहले से बढ़ जाती है।
4. जिओ फोन मे app सपोर्ट बढ़ जाता है।
5. जिओ फोन मे जितने भी error है वो सब अपडेट करने के बाद fix हो जाते है।
निष्कर्ष – अगर आप अपना जिओ फोन अपडेट करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप को फॉलो करके जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते है। हम उम्मीद करते है हमारी इस आर्टिकल “jio phone ko update kaise kare” से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रही हो और इस पोस्ट से आपकी मदद हुई हो तो इस आर्टिकल को फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे जिससे और भी लोगो को पता चले कि Jio Phone update कैसे करते है।
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply