नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हूं Large YouTube Video Thumbnail फेसबुक पर शेयर कैसे करे? अगर आप एक Youtuber है और आप अपने यूट्यूब वीडियो को फेसबुक पर बड़े साइज के थंबनेल के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाले हैं।
अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हैं तो आपको पता ही होगा कि जब आप अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक फेसबुक पर शेयर करते हैं तो आपका वीडियो थंबनेल बहुत ही छोटी दिखाई देती है और आकर्षक भी नहीं लगता है। जिसके कारण लिंक पर क्लिक होने के चांस बहुत ही कम होते है।
लेकिन यदि फेसबुक पर बड़ी थंबनेल के साथ अपनी यूट्यूब वीडियो को शेयर करते है तो वीडियो पर क्लिक होने के चांस बढ़ जाते है। क्योंकि बड़ी थंबनेल के वजह से आपकी वीडियो इंप्रेशन बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और लोग उसपर क्लिक भी करते है।अगर आप का Thumbnail दिखने में अछा हो तो देखने वाला उस पर क्लिक जरुर करता है।
ऐसे में सभी YouTuber जानना चाहते है की किस तरह से YouTube Video को Facebook पर Large Thumbnail के साथ Share किया जाये। अगर आप भी धांसू YouTube Video Thumbnail बनाना चाहते है तो आज इस लेख में मैं आपको बेस्ट technique के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप YouTube video views 120% increase कर सकते है।
अगर आप एक नए youtuber है तो आपको अपने शुरुआती समय में वीडियो व्यू बढ़ाने के लिए सिर्फ Youtube पर वीडियो publish करने से नहीं होगा। आपको अपनी Video publish करने के बाद उसे अलग-अलग Social site पर भी Share करना होता है।
यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करने के लिए फेसबुक सबसे अच्छा विकल्प है। क्योंकि आज के समय में फेसबुक बहुत बड़ा सोशल मीडिया साइट है। फेसबुक पर आप अपनी वीडियो को शेयर करके बहुत जल्दी ग्रो कर सकते है। फेसबुक पर यूट्यूब वीडियो शेयर करके व्यू बढ़ाने के लिए फेसबुक best solution है।
आज इस लेख के जरिए मैं आपको एक ऐसे ही वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जिसके मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो को फेसबुक पर large (बड़ी) थंबनेल के साथ शेयर कर सकते हैं।
Large Thumbnail Ke Sath Youtube Video Ko Facebook Par Share Kaise Kare?
स्टेप 1: सबसे पहले आप जिस वीडियो को फेसबुक पर लार्ज थंबनेल के साथ शेयर करना चाहते है उसका लिंक कॉपी करे।
स्टेप 2: इसके बाद आप ब्राउज़र में https://www.youtubetofb.com/ वेबसाइट को ओपन करे।

स्टेप 3: वेबसाइट ओपन करने के बाद आप अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक Box में Past करे।
स्टेप 4: इसके बाद convert बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: लिंक कन्वर्ट होने के बाद Copy Button पर क्लिक करके URL को कॉपी करे।
स्टेप 6: अब आप अपने फेसबुक को ओपन करे।
स्टेप 7: फेसबुक पर आने के बाद आप Converted Url को फेसबुक पर शेयर करे।
स्टेप 8: इसके बाद आपकी यूट्यूब वीडियो बड़ी साइज के थंबनेल के साथ फेसबुक पर शेयर हो जाएगी।
Large Thumbnail के साथ Youtube Video को Facebook पर Share करने के फायदे
- Large Thumbnail के साथ Video Ko Facebook Par Share करने से ज्यादा से ज्यादा लोगो आपकी वीडियो पर क्लिक करते है।
- फेसबुक पर लार्ज थंबनेल के साथ वीडियो शेयर करने पर वीडियो पर व्यूज बहुत ज्यादा आते है।
- आपकी पोस्ट बहुत ही ज्यादा आकर्षक दिखती है।
- वीडियो इंप्रेशन बढ़ जाता है।
- आपकी वीडियो लोगो की नजरो में आती है।
- चैनल ग्रो होता है।
- आपकी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ते है।
- आपकी यूट्यूब से कमाई बढ़ती है।
- फेसबुक से आपकी वीडियो पर व्यूज मिलते है।
- आपकी वीडियो अच्छे से प्रमोट होती है।
आखिरी सोच –
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Large YouTube Video Thumbnail फेसबुक पर शेयर कैसे करे? अगर आप एक Youtuber है और आप अपने यूट्यूब वीडियो को फेसबुक पर बड़े साइज के थंबनेल के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए वेबसाइट youtubetofb के जरिए यूट्यूब वीडियो लिंक को कन्वर्ट करके बड़ी थंबनेल के साथ अपने वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
Leave a Reply