आज इस आर्टिकल में मैने Android के लिए कुछ बेस्ट वेब ब्राउज़र के बारे में बताया है। अगर आप एंड्रॉयड के लिए बेस्ट वेब ब्राउजर खोज रहे है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।
एंड्रॉयड यूजर के गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे वेब ब्राउजर उपलब्ध है। मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए वेब ब्राउजर की जरूरत पड़ती है। क्योंकि आप बिना ब्राउजर के इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
वैसे तो सभी मोबाइल में पहले क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल रहता है। यह एक डिफॉल्ट वेब ब्राउजर है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है। लेकिन क्या आपको पता है क्रोम ब्राउजर के अलावा और भी कई सारे मोबाइल के लिए ब्राउजर उपलब्ध है।
Also Read: Computer Ke Liye Best Web Browser
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको उन सभी मोबाइल ब्राउजर के बारे में बताऊंगा जिसका आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
Android के लिए बेस्ट वेब ब्राउज़र डाउनलोड करे
#1 – Google Chrome Web Browser
मोबाइल के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर बहुत ही पॉपुलर और सबसे अच्छा ब्राउजर है। यह सबसे तेज वेब ब्राउजर है जिसे गूगल ने खुद बनाया है। अधिकतर लोग इंटरनेट एक्सेस करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करतें है। यह Browser अपने यूजर को बेहतर Speed,Function और Security प्रदान करता है।
गूगल क्रोम में Security के लिए Advance फीचर मिलता है। यदि आप अपने मोबाइल में किसी ऐसी Website को ओपन करते है जो Secure नहीं है तो Google Chrome आपको Notification के जरिए बता देता है की यह वेबसाइट सिक्योर नही है। इसके अलावा इसमें incognito Window Tab का भी Option मिल जाता है। जिसके इस्तेमाल से आप प्राइवेट internet Surfing कर सकते है।
इस ब्राउजर में Voice Search जैसे Advance फीचर दिए गए हैं जिसके इस्तेमाल से आप बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते है। यह ब्राउजर आपको save password का ऑप्शन देता है। यह ब्राउजर android iOS, Windows, Mac सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है।
#2: Mozilla Firefox Web Browser
मोबाइल के लिए Mozilla Firefox बहुत ही Popular Web Browser है। जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग अपने मोबाइल में और कंप्यूटर में करते है। इस ब्राउजर में आपको रीडिंग मोड जैसे स्पेशल फीचर मिल जाते है जो आपको क्रोम ब्राउजर में भी नही मिलता है। इसलिए इस ब्राउजर को बहुत से लोग इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसकी Security दूसरे Web Browser की तुलना में अधिक है। इस ब्राउज़र में आपको फास्ट इंटरनेट का एक्सपीरियंस मिल जाता है। मोज़िला ब्राउजर में आप अपने जरूरत के हिसाब से Extension, Themes और Plugins डाउनलोड कर सकते है। इस ब्राउजर में भी आपको Private Browsing करने का ऑप्शन मिल जाता है।
#3: Dolphin browser
Dolphin web browser android के एक बेहतरीन वेब ब्राउजर है। इस ब्राउजर को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ब्राउजर में आपको कुछ एडवांस फीचर प्रदान करता है जैसे video player, ad blocker,
flash player आदि। डॉल्फिन ब्राउजर पासवर्ड मैनेजर भी प्रदान करता है, आप अपने पासवर्ड को मैनेज करके रख सकते हैं। यह ब्राउजर बहुत ही फास्ट इंटरनेट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इस पर कोई भी फाइल को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप बहुत ही फास्ट किसी भी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। डॉल्फिन ब्राउजर में आप अपने हिसाब से थीम सेट करके रख सकते हैं।
#4: Uc browser
मोबाइल के लिए यह एक बहुत ही अच्छा वेब ब्राउजर है। यह बहुत ही फास्ट इंटरनेट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसलिए इस वेब ब्राउजर को लोग इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा पसंद करते है। यह वेब ब्राउजर play store पर उपलब्ध है इसे
hundred मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है। एंड्रॉयड के लिए यह बहुत ही पॉपुलर वेब ब्राउजर है। इसमें भी आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है इस ब्राउजर को आप डेस्कटॉप मॉड में यूज कर सकते हैं। यह ब्राउजर अपने यूजर को ऐड ब्लॉक करने का ऑप्शन प्रदान करता है। यूसी ब्राउजर को आप एक वीडियो प्लेयर या म्यूजिक प्लेयर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
#5: Opera mini
अगर आप अपने मोबाइल में लिमिटेड डाटा का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए Opera mini ब्राउजर बेस्ट ऑप्शन है। आप इस ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। यह ब्राउजर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ब्राउजर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योंकि इस ब्राउजर का इंटरफेस बहुत ज्यादा सरल है। यह ब्राउजर बहुत ही फास्ट इंटरनेट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इस लिए इस ब्राउजर को लोग use करना पसंद करते है। opera mini बहुत ही बढ़िया ब्राउजर है जो बहुत ही कम
size का है। इस ब्राउजर में आप किसी भी वेबसाइट को बुकमार्क या speed dial के रूप में सेट कर सकते हैं। और 1 क्लिक में डायरेक्ट site पर पहुंच सकते हैं।
#6: Brave Private Web Browser
एंड्रॉयड के लिए यह बहुत ही अच्छा वेब ब्राउजर है। इस ब्राउजर को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह ब्राउजर प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। यह ब्राउजर अपने यूजर को बहुत सारे ऑप्शन प्रदान करता है जैसे Fast Internet, Security, Privacy और बैटरी सेविंग। यदि आप मोबाइल के लिए एक अच्छा वेब ब्राउजर खोज रहे है तो आप इस वेब ब्राउजर को डाउनलोड कर सकते है। इसे प्ले स्टोर से 50 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे 4.5 की रेटिंग मिल चुकी है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको Android के लिए बेस्ट वेब ब्राउज़र के बारे में बताया है। यदि आप अपने लिए एक अच्छा ब्राउजर खोज रहे है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए ऐप को डाउनलोड कर सकते है। यह सभी वेब ब्राउजर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
Leave a Reply