क्या आप भी जानना चाहते है पेटीएम से होटल बुक कैसे करे? तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते है तो आप पेटीएम से होटल बुक कर सकते है।
अगर आप ऑनलाइन होटल बुक करना चाहते है तो आपको अलग से होटल बुक करने वाला एप डाउनलोड करने की जरूरत नही है, यदि आपके मोबाइल में पहले से पेटीएम एप्लीकेशन इंस्टॉल है तो आप इसके मदद से होटल बुक कर सकते है।
कई बार हमें किसी जरूरी काम या अपने Business के चलते कही बहार जाना पड़ता है जहाँ एक दिन से अधिक कई दिन लगते हैं तो हमे रुकने के लिए होटल में Room लेना पड़ता है। ऐसे में आप पेटीएम से होटल बुक कर सकते है।
पेटीएम से होटल बुक करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप बस 2 मिनिट में पेटीएम ऐप ओपन करके होटल बुक कर सकते है। पेटीएम से होटल बुक करने का तरीका बहुत ही आसान है नीचे आर्टिकल में मैने पेटीएम से होटल बुक करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है। इसलिए पेटीएम से होटल बुक करने के लिए आप नीचे स्टेप को फॉलो करे –
Also Read: OYO Room Kaise Book Kare
पेटीएम से होटल बुक कैसे करे
अगर आपका पेटीएम ऐप पर अकाउंट है तो पेटीएम से होटल बुक करने के लिए आप 15 चरणों को पूरा करके होटल बुक कर सकते है
1. पेटीएम एप्लिकेशन खोले
सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन करे।
2. More पर क्लिक करे
पेटीएम एप ओपन करने के बाद आपको इसके होम पेज पर Train Ticket, Mobile Prepaid, Mobile Postpaid, Electricity, Movie Ticket जैसे कई सारे विकल्प नजर आएंगे जिसमे आप More ऑप्शन को खोजे और इसपर क्लिक करे।
3. Hotel ऑप्शन को चुने
जैसे ही आप More पर क्लिक करेंगे आपके सामने और भी कई सारे विकल्प ओपन हो जायेंगे जिसमे से आपको Hotel ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. City (शहर) सिलेक्ट करे
अब जैसे ही आप होटल पर क्लिक करते है तो आपको होटल बुक करने के लिए City सिलेक्ट करने को कहा जाता है। उदाहरण के लिए, यदि आप मुंबई की यात्रा कर रहे हैं और मुंबई में होटल का कमरा बुक करना चाहते हैं तो मुंबई पर टैप करें।
5. Date चुने
सिटी सिलेक्ट करने के बाद अब आप जिस दिन की बुकिंग करना चाहते है वह तारीख सिलेक्ट करे। तारीख सेलेक्ट करने के लिए सिटी के नीचे आपको Date दिखाई दे रहा होगा। आप इसपर क्लिक करे फिर स्क्रीन पर एक कैलेंडर पॉप अप होगा जिसमें आपको उस तारीख पर टैप करना होगा जिस दिन की आप बुकिंग करने जा रहे है।
6. होटल चेक आउट तारीख चुने
होटल की बुकिंग डेट सिलेक्ट करने के बाद आप कब तक होटल में रुकना चाहते है उस तारीख को सिलेक्ट करे।
7. पसंदीदा होटल चुनें
अब जितने भी होटल में रूम खाली होंगे उनकी लिस्ट आपको दिखाई देगी आप अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार होटल चुनें और क्लिक करे।
8. मेहमानों को संपादित करें
अब आपको गेस्ट एंड रूम का ऑप्शन मिलेगा जिसपर टैप करके आप होटल में अपने मेहमानों की संख्या को बढ़ा सकते हैं और साथ ही कमरों की संख्या भी बढ़ा सकते हैं।
9. मेहमानों की संख्या जोड़ें
अब आप होटल में ठहरने के लिए वयस्कों की संख्या और आपके साथ रहने वाले बच्चों की संख्या चुनें। वयस्कों या बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए प्लस “+” आइकन पर टैप करें।
10. Apply पर टैप करे
मेहमानों और बच्चो को संख्या सुनिश्चित करने के बाद आपको नीचे अप्लाई बटन दिखाई देगा आप इसपर टैप करे।
11. सेलेक्ट रूम” पर टैप करें
अब होटल के अनुसार आपको कमरों की विभिन्न श्रेणियां मिलेगी आप अपने हिसाब से जिस प्रकार के कमरे में रहना चाहते हैं उसे चुने।
12. With Breakfast ऑप्शन को चुने
यदि आप अपने कमरे की बुकिंग के साथ नाश्ता जोड़ना चाहते हैं तो आप “With Breakfast” ऑप्शन को सिलेक्ट करे। इसे चुनने पर आपको थोड़ा अधिक चार्ज देना पड़ता है।
13. अब “रिव्यू बुकिंग” पर टैप करें
सभी जानकारी एंटर करने के बाद अब आपको “रिव्यू बुकिंग” विकल्प पर टैप करना है।
14. Guest Details भरें
इसके बाद आप अपना और अपने साथ के लोगो का नाम एंटर करे जो लोग आपके साथ होटल में रुक रहे है।
15. Proceed to Pay पर क्लिक करे
अतिथि (Guest) डिटेल भरने के बाद आप Proceed to Pay पर क्लिक करके भुगतान करे और अपना बुकिंग कंफर्म करे। पे करने के लिए आप डायरेक्ट पेटीएम से भुगतान कर सकते है। अन्यथा आप अपने डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के मदद से भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
भुगतान करने के बाद सफलतापूर्वक आपका होटल बुक हो जायेगा।
आखरी सोच:
दोस्तो, आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया पेटीएम से होटल बुक कैसे करे? आशा करता हु पेटीएम से होटल बुक करने की जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर यह लेख आपके लिए मददगार साबित रही है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply