PTC Sites Se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल का जरिया मैं आपको बताने जा रहा हूं PTC Site Se Paise Kaise Kamaye? यदि आपको पीटीसी साइट के बारे में पता नहीं है और आप जानना चाहते हैं पीटीसी साइट से पैसा कैसे कमाए तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली हैं।
अगर आप एक स्टूडेंट या housewife है तो PTC वेबसाइट आपके लिए घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है। आप इंटरनेट और अपने स्मार्टफोन के इस्तेमाल से पीटीसी वेबसाइट के उपयोग से घर बैठे कमा सकते है।
इसके अलावा यदि आप कुछ पार्ट टाइम करके एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो आप PTC साईट पर काम कर सकते है। पैसे कमाने के लिए पीटीसी वेबसाइट बहुत ही अच्छा जरिया है।
इंटरनेट पर आपके लिए बहुत सारे पीटीसी वेबसाइट उपलब्ध है जिसपर आप अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है। PTC साईट ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही फ़ास्ट जरिया है। PTC साईट से पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रकार के स्किल की जरुरत नहीं पड़ती है।
पीटीसी वेबसाइट से अर्निंग करने के लिए इसपर आपको मिलने वाले टास्क को पूरा करना पड़ता है। जैसे आप सर्वे करके पैसे कमा सकते है, विज्ञापन पर क्लिक करके पैसे कमा सकते है। पीटीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे टास्क उपलब्ध होते है जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते है।
आज इस लेख में मैने PTC साईट से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस आपको बताई है। अगर आप पीटीसी वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
तो चलिए अब सीधे मैं आपको टॉपिक पर ले चलता हूं और आपको पीटीसी वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताता हु –
PTC साईट क्या है (PTC Sites in Hindi)
PTC का मतलब Paid To Click होता है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने वाला वेबसाइट होता है। जिसपर आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है। इसपर अकाउंट बनाने के बाद आपको टास्क मिलते है जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते है। इसपर मिलने वाले टास्क बहुत आसान होते है, आपको इस वेबसाइट पर विडियो एड् को देखने होते है, ऑनलाइन सर्वे करने होते है, ads पर क्लिक करने होते है। और इन टास्क को कम्पलीट करने के पैसे मिलते हैं।
पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इन सभी कामों को करने के लिए आपको कोई स्पेशल स्किल की जरुरत नहीं है। PTC वेबसाइट से कमाये गए पैसों को आप अपने PayPal अकाउंट में ट्रांसफर करके Withdrawal कर सकते हैं।
PTC साईट काम कैसे करती है
जैसा की मैने आपको पहले ही बताया कि PTC वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आपको तरह तरह के ad दिखाई देता है। ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो advertisement के जरिए अपने ब्रांड की प्रमोशन करना चाहती है। और पीटीसी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा बहुत सारी कंपनिया अपना ad दिखाती है।
इसके बाद पीटीसी वेबसाइट इनके ad पर क्लिक करके देखने के लिए यूजर को पैसे देती है। अब आप सोच रहे होंगे की इससे पीटीसी वेबसाइट को क्या फायदा होता होगा। तो आपके जानकारी के लिए बता देता हु की PTC साईट विज्ञापन प्रदाताओं से संपर्क करती हैं और उनसे Contract करती है कि हम आपके विज्ञापनों पर क्लिक लेकर आयेंगें जिसके बदले में आपको कुछ अमाउंट भुगतान करना होगा।
आसान शब्दों में कहें तो पीटीसी वेबसाइट विज्ञापन प्रदाताओं से एक डील फाइनल करती है क्लिक के जरिए उनके ब्रांड को प्रमोट करने के लिए और बदले में उनसे कुछ रुपए चार्ज करती है। जब दोनों के बीच Deal Final हो जाती है तो PTC साईट उनके Ad को अपने वेबसाइट में लगा देती है।
इसके बाद PTC वेबसाइट अपने यूजर को विज्ञापन दिखाने लगता हैं और जब यूजर विज्ञापन पर क्लिक करता है PTC साईट उसका कुछ प्रतिशत यूजर को देता है और बाकी अपने पास रखता है। अब तो आप अच्छे से समझ गए होंगे की PTC साईट काम कैसे करता है।
PTC Sites से पैसे कैसे कमाए (PTC website Se Paise Kaise Kamaye)
PTC Site से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आसान है। पीटीसी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके पास स्पेशल स्किल का होना जरूरी नहीं है। बस आप पीटीसी वेबसाइट को ज्वाइन करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है –
1. सबसे पहले आप किसी भी एक PTC वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है। नीचे लेख में मैने सबसे अच्छा पीटीसी वेबसाइट का लिंक दे रखा है।
2. PTC वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद आपको डैशबोर्ड पर टास्क मिलेंगे जिन्हें आपको पूरा करना होगा। टास्क पूरा करने से पहले आपको यह भी बता दिया जाता है टास्क पूरा करने पर आपको कितने रुपए मिलेंगे।
3. जैसे – जैसे आप सभी टास्क को कम्पलीट करते हैं इसके पैसे आपके अकाउंट में Add होते जाते हैं।
4. पीटीसी वेबसाइट पर काम करके जब आपके अकाउंट में कुछ पैसे हो जाते है तो उसे आप PayPal अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
PTC साईट में कौन से टास्क मिलते हैं
पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए इसपर आपको तरह तरह के टास्क पूरा करने को मिलते है। जिसे आप कंप्लीट करके पैसे कमा सकते है। इसपर आपको जो भी टास्क मिलते है वह बहुत ही आसान होता है। इसे पूरा करने के लिए आपको किसी भी तरह की स्पेशल स्किल की जरूरत नही पड़ती है।
- Online Survey करना
- विज्ञापन पर क्लिक करना
- विडियो देखना
- वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ Refer करना
- अन्य छोटे टास्क को कम्पलीट करना
PTC साईट से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी
अगर आप पीटीसी वेबसाइट पर काम करके पैसे कमाना चाहता है तो आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना बेहद जरूरी है। तभी आप पीटीसी साइट पर काम करके पैसे कमा सकते है।
PTC साईट से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरुरत पड़ती है जिसके बारे में मैने नीचे एक एक करके बताया है –
- आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए।
- आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- पीटीसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Gmail ID होना चाहिए।
- पीटीसी वेबसाइट से पैसा विड्रॉल करने के लिए paypal अकाउंट चाहिए।
- एक भरोसेमंद पीटीसी वेबसाइट का चुनाव करे जो काम करने पर आपको पैसे दे।
अगर आपके पास ये सभी चीजें उपलब्ध हैं तो आप PTC साईट पर काम करके अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं।
Best पैसे कमाने वाली PTC साइट्स (Best PTC Sites List In Hindi)
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेस्ट PTC प्लेटफार्म की तलाश कर रहे है तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारी PTC वेबसाइट मिल जायेगीं जिन पर आप फ्री में अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इनमें से कुछ पीटीसी वेबसाइट Fraud भी होती है जिन पर काम करने के बाद आपको वेबसाइट पैसे नही देती है।
ऐसे में आज मैं इस आर्टिकल के जरिए Best पैसे कमाने वाली PTC साइट्स के बारे में बताया है। इस लेख में मैने आपको 7 सबसे बेस्ट PTC वेबसाइट के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है।
एक बात का जरूर ध्यान रखे कुछ PTC साईट आपसे अकाउंट बनाने के चार्ज लेती है वह भी पूरी तरह से Fraud होती है क्योंकि PTC वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है।
#1 – Ysense PTC साईट से पैसे कमाए
Ysense एक बहुत ही अच्छा पीटीसी वेबसाइट है। इंडिया में बहुत सारे लोग इस पीटीसी वेबसाइट पर काम करके घर बैठे पैसे कमा रहे है। Ysense को पहले Clicksense के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Ysense कर दिया गया। यह सबसे बेस्ट PTC साईट में से एक है। इस वेबसाइट पर आप रोजाना 3 से 4 घंटे काम करके आप महीने के 10 से 15 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है।
इस पीटीसी वेबसाइट पर आपको अनेकों तरह के छोटे बड़े टास्क करने को मिलते है जैसे पेड सर्वे, विडियो देखना, दोस्तों को रेफ़र करना आदि। ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही अच्छा पीटीसी वेबसाइट है।
इसकी मिनिमम विड्रॉल 10 डॉलर है। जब आपके अकाउंट में 10 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप उन्हें PayPal, Payoneer और Payza माध्यम से Withdrawal कर सकते हैं।
#2 – Swagbucks से पैसे कैसे कमाए
Swagbucks इंडिया में बहुत ही पॉपुलर पैसा कमाने वाला प्लेटफार्म है। यह दुनिया की सबसे बड़ी PTC साईटों में से एक है, भारत में भी कई सारे यूजर Swagbucks पर काम करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। भारत में अधिकांश लोग इस वेबसाइट की मदद से घर बैठे पार्ट टाइम काम करके अच्छे पैसे कमा रहे है।
Swagbucks पर अकाउंट बनाने के बाद इसमें आपको बहुत सार3 छोटे टास्क कम्पलीट करने को दिए जाते है जैसे पेड सर्वे, वेब सर्च करके, रेफर करके, Shopping करके आदि Swagbucks में आपको टास्क पूरा करने पर SB पॉइंट के रूप अंक मिलते हैं।
Swagbuck में 140 SB पॉइंट 1 डॉलर के बराबर होता है. आप Swagbucks पर कमाये गए पॉइंट को गिफ्ट वाउचर के रूप में रीडीम कर सकते हैं या फिर PayPal या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
#3 – PrizeRebel PTC साईट पर सर्वे fill करके पैसे कमाए
PrizeRebel बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला पीटीसी वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन सर्वे तथा छोटे-मोटे टास्क को कंप्लीट करते हैं पैसे कमा सकते हैं। भारत में यह PTC website धीरे – धीरे लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। PrizeRebel की मदद से आप ऑनलाइन छोटे आसान टास्क को कम्पलीट करके महीने के 10 से 15 हजार रूपये कमा सकते हैं।
PrizeRebel पर आप जितना काम करेंगें उतने ही आपको पॉइंट मिलते हैं। इसमें 100 पॉइंट 1 डॉलर के बराबर होता है। आप अपने काम आएगा पैसा को paypal के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#4 – Neobux पर टास्क कम्पलीट करके पैसे कमाए
Neobux बहुत ही बड़ा PTC वेबसाइटों में से एक है। इसपर आप ऑनलाइन टास्क कम्पलीट करके पैसे कमा सकते है। इस पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसपर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। अकाउंट बनाने के बाद टास्क को कम्पलीट करके आप पैसे कमा सकते हैं। Neobux पर आप जैसे जैसे काम करते जाते है आपका Level बढ़ता जाता है और आपकी कमाई भी बढ़ती है।
Neobux पर मिनिमम पेमेंट 2 डॉलर है। Neobux की Policy बहुत ही Strict है, अगर आप इनकी Policy का उल्लंघन करते हैं तो आपकी अकाउंट ब्लॉक कर दी जाती है। लेकिन अगर आप सही से काम करते है तो पैसे कमाने के लिए यह PTC वेबसाइट सबसे बेस्ट है।
#5 – PaidVerts PTC साईट से पैसे कमाए
अगर आप पीटीसी वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप PaidVerts PTC साईट पर काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। PaidVerts वेबसाइट पर आप विज्ञापन देखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अगर आप PaidVerts पर प्रतिदिन 3 से 4 घंटे काम करते हैं तो महीने के आसानी से 15 – 20 हजार रूपये कमा सकते हैं। इस पीटीसी वेबसाइट पर पैसे कमाने के कई सारे तरीके है। विज्ञापन देखने और क्लिक करने के अलावा आप PaidVerts को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कंपनियों के विज्ञापनों पर Feedback देकर भी पैसे कमा सकते हैं। जब आपके अकाउंट में 10 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो इसे आप Payza, Bitcoin आदि पेमेंट गेटवे की मदद से निकाल सकते हैं।
#6 – InboxDollars से पैसे कमाए
InboxDollars पीटीसी वेबसाइट के नाम से ही पता चल रहा है कि इसके जरिए आप डॉलर में कमाई कर सकते हैं। यह एक अमेरिकी पीटीसी कंपनी है जिसकी गिनती High Paid PTC साईट में होती है। यह बहुत ही भरोसेमदं PTC साईट में से एक है जो भारत में भी Available है।
InboxDollars पर आप पेड विज्ञापनों देखकर, और कुछ टास्क को कंप्लीट करके महीने के 100 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं। इसमें आपको अनेक सारे Universal विज्ञापन भी देखने को मिलते जिससे आप अपनी कमाई को Boost कर सकते हैं।
#7 – ScarletClicks से पैसे कमाए
अगर आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए पीटीसी वेबसाइट की तलाश में है तो आप ScarletClicks पीटीसी वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं। ScarletClicks भारत में एक बहुत ही प्रतिष्ठित PTC वेबसाइट में से एक है। यह अपने यूजर को 100% रियल कैश प्रदान करता है। इस पीटीसी वेबसाइट पर आप विज्ञापनों पर क्लिक करके पैसे कमा सकते है।
इस पीटीसी वेबसाइट को लगभग 40 लाख से भी अधिक लोगों ने ज्वाइन किया हुआ है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पैसा कमाने के लिए यह पीटीसी वेबसाइट लोगों के बीच कितना ज्यादा लोकप्रिय हैं।
ScarletClicks PTC वेबसाइट पर आपको विज्ञापन पर एक क्लिक करने के 0.1 डॉलर मिलते हैं और जब आपके अकाउंट में 2 डॉलर कम्पलीट हो जाते हैं तो आप इसे PayPal या Payza की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
इसमें आपको रेफर एंड अर्न का भी ऑप्शन मिल जाता है मतलब कि इसे आप अपने दोस्तों के साथ रेफर करके अपने कमाई को और भी ज्यादा बूस्ट कर सकते हैं।
FAQs: PTC Site Se Paise Kaise Kamaye
PTC साईट से पैसे कैसे कमाए?
PTC साईट पर आप ऑनलाइन सर्वे, विडियो देखकर, विज्ञापनों पर क्लिक करके पैसे कमा सकते हैं।
क्या PTC वेबसाइट में अकाउंट बनाने की कोई फीस लगती है?
यदि आप पीटीसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है।
PTC साईट से कितने पैसे कमा सकते हैं?
आप रोजाना पीटीसी वेबसाइट पर 4 से 5 घंटे काम करके आसानी से महीने के 10 से 15 हजार रूपये कमा सकते हैं।
बेस्ट PTC वेबसाइट कौन सी है?
इस लेख में बतायी गयी सभी PTC वेबसाइट भरोसेमदं और विश्वसनीय हैं। आप Ysense PTC साईट को ज्वाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते है। यह सबसे बेस्ट पीटीसी साइट है।
इसे भी पढ़े:
Winmts गेम एप से पैसा कैसे कमाए
Online पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे
निष्कर्ष: ऑनलाइन PTC साईट से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
दोस्तो, आज इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए मैने आपको बताया PTC Sites Se Paise Kaise Kamaye. इस आर्टिकल में मैंने आपके लिए बेस्ट सेविंग पीटीसी वेबसाइट की जानकारी दी है जो कि बहुत ही भरोसेमंद और विश्वसनीय हैं। अगर आप अभी पीटीसी वेबसाइट पर काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताए गए किसी भी पीटीसी वेबसाइट को आप ज्वाइन कर सकते हैं।
उम्मीद करता हु आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, यदि आपको इस लेख में दी गयी जानकारी से फायदा मिला तो इसे सोशल साइट पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Leave a Reply