QR Code कैसे बनाये हिंदी में मोबाइल से:- क्या आप भी जानना चाहते है मोबाइल से QR Code कैसे बनाए तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु। QR कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के समय किया जाता है। पेमेंट के अलावा और भी कई जगह पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। आप QR कोड में किसी भी प्रोडक्ट की डिटेल जनरेट कर सकते है।
आपने ने जरूर देखा होगा जब कोई पार्सल हमे अमेजन और फ्लिपकार्ट से आती है तो उस पर QR कोड स्टिकर लगा होता है जिसे स्कैन करने पर प्रोडक्ट की पूरी डिटेल दिखाई देने लगती है।
फिलाल QR कोड का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किया जाता है। आज की डिजिटल दुनिया में पेमेंट करने के लिए QR Code का उपयोग किया जाता है। अभी अधिकतर लोग Paytm, Phonepe और Google Pe का इस्तेमाल करते है जिनमे QR कोड के जरिए पैसे की लेन देन करने की सुविधा प्रदान है।
अगर आप भी अपना QR कोड जनरेट करके अपने ग्राहकों के साथ पैसे की लेन देन करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको QR कोड जनरेट करना सिखाऊंगा।
QR Code कैसे बनाये
QR कोड बनाने के लिए ऑनलाइन बहुत से वेबसाइट उपलब्ध है। आप ऑनलाइन अपना QR कोड आसानी से बना सकते है। QR कोड बनाने के लिए गूगल पर टाइप करे qr code generator और सर्च करे इसके बाद क्यूआर कोड बनाने वाली बहुत से App औए वेबसाइट की लिंक ओपन होगी लेकिन इनमें से सबसे बेहतर https://www.qr-code-generator.com/ है।
तो चलिए अब आपको बताता हु आप ऑनलाइन कैसे अपना QR कोड जनरेट कर सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले ब्राउजर में https://www.qr-code-generator.com लिंक को ओपन करे। आप चाहे तो यहाँ से भी साईट पर जा सकते हैं।
स्टेप 2. अब वेबसाइट होमपेज पर कई सारे ऑप्शन नजर आयेंगे आप जिसका QR कोड जनरेट करना चाहते है उस ऑप्शन पर क्लिक करे जैसे URL, VCARD (Contact), TEXT E-MAIL, SMS, WIFI, BITCOIN, TWITTER, FACEBOOK, PDF, MP3, APP STORES, IMAGES.
स्टेप 3. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने वेबसाइट URL का QR कोड बनाना चाहते है तो URL आप्शन पर क्लिक करे और नीचे अपने वेबसाइट का URL एंटर करके Generate Code पर क्लिक करे।
स्टेप 4. QR कोड जनरेट होने के बाद नीचे download करने का ऑप्शन मिलेगा। आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने फोन गैलरी में क्यूआर कोड को सेव करे।
इस तरह आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन से कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके QR Code बना सकते हैं।
आखिरी सोच – क्यूआर कोड बनाने के कई सारे फायदे है आप अपनी सारी डिटेल को एक QR कोड में सेव कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको बार बार अपनी डिटेल टाइप करने की जरूरत नहीं है। आप जरूर पड़ने पर अपनी QR कोड को शेयर कर सकते है।
तो अब आप जान गए होंगे कि QR Code कैसे बनाये मोबाइल से अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:
Leave a Reply