एसबीआई वर्चुअल कार्ड को SBI ATM /Debit Card की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।इस Virtual Card का उपयोग आप India में ऑनलाइन कहीं भी भुगतान करने में कर सकते है।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु SBI Virtual Card Kaise Banaye लेकिन इससे पहले आपको यह जानना जरूरी है की SBI Virtual Card होता क्या है?
SBI Virtual Card क्या है?
SBI वर्चुअल कार्ड एक तरह का सिंगल यूज e-Card होता है जिसे ऑनलाइन जेनरेट करना पड़ता है। इसका इस्तेमाल आप केवल एक बार ही कर सकते है। जब आप एसबीआई वर्चुअल कार्ड जेनरेट कर लेते है तब आपको vcc प्राप्त होता है जिसके जरिए आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह कार्ड 48 घंटे की अवधि के लिए valid रहता है।
जब आप SBI Virtual Card को एक बार यूज़ कर लेते है तो आप उसे दुबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इस कार्ड से पैसे की लेने देन करने से सामने वाले को आपके प्राइमेरी कार्ड की जानकारी और अकाउंट डिटेल्स का पता नहीं चलता है। जिससे आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना कम रहती है।
SBI वर्चुअल कार्ड के लिए न्यूनतम ट्रांजैक्शन 100 रुपये है और अधिकतम ट्रांजैक्शन आप 50 हजार रुपये तक कर सकते है।
SBI Virtual Card कैसे बनाये
स्टेप 1:सबसे पहले अपने एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करे।
स्टेप 2:लॉगिन करने के बाद टॉप बार में e-service टैब पर क्लिक करके e-card ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 3:उसके बाद वर्चुअल कार्ड की लिमिट सेट करे। यह लिमिट ₹100 से लेकर 50 हजार तक कर सकते है। अमाउंट लिमिट भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करके जनरेट पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4:अब आपसे दोबारा कंफर्म करने के लिए पूछा जाएगा यदि आप अमाउंट लिमिट बदलना चाहते हैं तो Back पर क्लिक करे अन्यथा जनरेट पर क्लिक करें।
स्टेप 5:अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आया है उसे आप कंफर्म करे।
स्टेप 6:ओटीपी कन्फर्म करने के बाद आपका SBI वर्चुअल कार्ड एक्टिवेट हो जायेगा। स्क्रीन पर जो कार्ड शो होगा वही आपका वर्चुअल कार्ड है। इस कार्ड में VCC number, Expire date सब Show होंगे। जिससे आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
SBI Virtual Card के Benifits/ फायदे
जब आप SBI Virtual Card की मदद से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करेंगे तो मर्चेंट के पास आपके बैंक अकाउंट की डिटेल Share नहीं होगी।
SBI वर्चुअल कार्ड की मदद से आप इंडिया में कहीं भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
SBI वर्चुअल कार्ड की लिमिट ₹100 से शुरु होकर ₹50000 तक होती है।
आप 1 दिन में जितने भी SBI वर्चुअल कार्ड जनरेट कर सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं।
आप जब चाहे तब अपना एसबीआई वर्चुअल कार्ड कैंसिल कर सकते हैं।
यदि आप SBI वर्चुअल कार्ड को जनरेट करके उसे कैंसिल करते हैं तो कोई भी चार्ज नहीं काटा जाता है जो अमाउंट आपने सिलेक्ट किया था वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
SBI वर्चुअल कार्ड बहुत ही ज्यादा सिक्योर होता है यह सिर्फ 48 घंटों के लिए ही valid होता है।
Conclusion
आज आपने जाना एसबीआई वर्चुअल कार्ड क्या है और इसे कैसे बनाते है? उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे SBI Virtual Card कैसे बनाते है। आप मुझे कमेंट करके जरूर बताए यह जानकारी आपको कैसी लगी है! धन्यवाद…
इसे भी पढ़ें
Leave a Reply