Telegram Number Hide Kaise Kare 2023:- नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Telegram Number Hide कैसे करे? यदि आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है तो आप टेलीग्राम में अपना नंबर हाइड कर सकते है।
टेलीग्राम अपने सभी यूजर को नंबर हाइड करने का सुविधा प्रदान करता है लेकिन बहुत से टेलीग्राम यूजर को इसके बारे में पता नही है। यदि आप भी जानना चाहते है Telegram Number Hide कैसे करे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
टेलीग्राम में नंबर हाइड करने का तरीका बहुत ही आसान है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको टेलीग्राम नंबर हाइड करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हु। तो चलिए अब शुरू करते है…
Telegram Number Hide Kaise Kare
Telegram बहुत ही पॉपुलर Messaging App है। इसमें व्हाट्सएप की तरह आपको बहुत सारे फीचर मिलते है। टेलीग्राम पर आपको Chat Folder, Chat Setting, Channel क्रिएट आदि करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है।
यदि आप टेलीग्राम चलाते है तो आपने देखा होगा कि जब आपको कोई टेलीग्राम पर मैसेज करता है तो नाम के नीचे मैसेज भेजने वाले का नंबर दिखता है। यदि आप इस नंबर को हाइड करना चाहते है। मतलब आपका नंबर टेलीग्राम पर किसी को ना दिखाई दे तो आप अपने नंबर को हाइड करके इसे छिपा सकते है।
Telegram Number Hide करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि टेलीग्राम पर जब आप किसी ग्रुप या चैनल को जॉइन करते है तो उस Group या Channel के सभी मेंबर्स को आपका टेलीग्राम नंबर दिखाई देता है। इसलिए टेलीग्राम अपने यूजर की प्राइवेसी को बचाए रखने के लिए नंबर हाइड करने का ऑप्शन प्रदान करता है।
टेलीग्राम पर नंबर हाइड करने के लिए आपको 3 ऑप्शन मिल जाते है। Everybody, My Contact और Nobody. जिसमे यदि आप Everybody ऑप्शन को सेलेक्ट करके रखते है तो आपका टेलीग्राम नंबर सभी लोगो को दिखाई देता है। यदि आप My Contacts को सेलेक्ट करते है तो आपका टेलीग्राम नंबर सिर्फ आपके दोस्तो और फैमिली वाले लोगो को ही दिखाई देगा और वही अगर आप Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपका टेलीग्राम नंबर पूरी तरह से हाइड हो जाता है और किसी को भी दिखाई नहीं देगा।
अगर आप भी टेलीग्राम पर अपना नंबर छुपाना चाहते है और जानना चाहते है Telegram Number Hide कैसे करे तो नीचे आर्टिकल में मैने बहुत ही आसान तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप अपना टेलीग्राम नंबर आसानी से हाइड कर सकते है।
Telegram Number Hide कैसे करे ?
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में टेलीग्राम मैसेंजर ऐप को ओपन करे और 3 लाइन Menu पर क्लिक करे।
स्टेप 2: मेनू पर क्लिक करने के बाद setting ऑप्शन को चुने।
स्टेप 3: Telegram Setting में Notification & Sound, Data Setting, Chat Setting, Chat Folder, Device आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमे से आप Privacy & Security ऑप्शन को चुने।
स्टेप 4: इसके बाद अगले स्टेप में Telegram Number Hide करने के लिए Privacy में Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब यहां आपको Who Can See My Phone Number ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- Everybody – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने से टेलीग्राम पर सभी लोगो को आपका नंबर दिखाई देगा।
- My Contact – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने से आपके मोबाइल में जो Contacts saved है सिर्फ उन्ही लोगो को आपका टेलीग्राम नंबर दिखाई देगा।
- Nobody – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपका नंबर पूरी तरह से हाइड हो जायेगा और किसी को भी नही दिखाई देगा।
स्टेप 6: Telegram Number Hide करने के लिए आप Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Right Mark पर क्लिक करे।
इसके बाद आपका टेलीग्राम नंबर पूरी तरह से हाइड हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने टेलीग्राम नंबर हाइड करने का सबसे आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Telegram Number Hide Kaise Kare.
अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद…
Also Read:
Leave a Reply