क्या आप भी जानना चाहते है Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको telegram पर subscriber बढ़ाने का तरीका बताने वाला हु।
बहुत से टेलीग्राम यूजर अपने अकाउंट पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है। यदि आपके पास भी अपना टेलीग्राम अकाउंट है और आप उसपर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
यदि आप भी अपने टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने की सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए telegram subscriber tips को फॉलो करके अपने टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकेंगे।
जैसा की आपको पता ही होगा टेलीग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने दोस्तो के साथ चैट कर सकते है, वीडियो और फोटो शेयर कर सकते है। जिस तरह से आप व्हाट्सएप पर करते है। लेकिन टेलीग्राम व्हाट्सएप से बिल्कुल अलग है।
टेलीग्राम की खास बात यह है की टेलीग्राम पर आप सनस्क्राइबर बढ़ा कर इससे पैसे कमा सकते है, जिस तरह लोग यूट्यूब पर वीडियो और सब्सक्राइबर बढ़ा कर पैसे कमाते है। इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको टेलीग्राम सब्सक्राइबर बढ़ाने का तरीका बताने वाला हु।
तो चलिए अब जान लेते है टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाते है।
Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye
यदि आप अपने टेलीग्राम चैनल पर subscriber बढ़ाने की सोच रहे है तो टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के कई सारे तरीके होते है जिन्हे आप फॉलो करके अपने टेलीग्राम चैनल पर subscriber को बढ़ा सकते है।
टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
1.अपने टेलीग्राम चैनल को अन्य सोशल साइट पर प्रमोट करे।
टेलीग्राम चैनल प्रमोट करने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपने टेलीग्राम चैनल का लिंक को दूसरे सोशल साइट जैसे फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर आदि पर शेयर करे। दूसरे सोशल साइट पर टेलीग्राम चैनल का लिंक शेयर करके सब्सक्राइबर बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। अधिकतर टेलीग्राम यूजर इसी तरीके का इस्तेमाल करके अपने टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाते हैं। यदि आपके फेसबुक अकाउंट पर या यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे फॉलोअर्स तो आप उनके साथ अपने टेलीग्राम चैनल का लिंक शेयर करे और टेलीग्राम पर ज्वाइन करने के लिए आग्रह करे। ऐसा करके आप अपने टेलीग्राम चैनल पर आसानी से सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है। लेकिंन इस मेथड को यूज़ करने से पहले आपके फेसबुक, यूट्यूब जैसे अन्य सोशल साइट पर फ़ॉलोवेर्स होना आवश्यक होता है अगर आपके जाएदा फ़ॉलोवेर्स नही है तो इस तरीके का यूज़ करने पर Telegram Subscriber नही बढेगे।
2. टेलीग्राम चैनल पर Regularly Content साझा करें।
टेलीग्राम चैनल पर अकाउंट बढ़ाने के लिए दूसरा काम यह है कि आप अपने टेलीग्राम चैनल पर रेगुलर कांटेक्ट शेयर करें। यदि आप अपने चैनल पर रेगुलर कंटेंट शेयर करते हैं तो इससे आपकी टेलीग्राम चैनल की रिच अधिक लोगों तक पहुंचती है और यदि आपके चैनल की रिच बढ़ती है तो जाहिर सी बात है आपके टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे। टेलीग्राम सब्स्क्राइबर बढ़ाने के लिए आप जिस टॉपिक से संबंधित कंटेंट शेयर करते है, उसे नियमित तौर पर रोज अपने यूजर के साथ शेयर करना होगा। जिस तरह से यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए यूट्यूब पर रोज वीडियो पब्लिश करना आवश्यक होता है उसी तरह टेलीग्राम पर भी एक्टिव रहने के लिए है रेगुलर कंटेंट शेयर करना बहुत जरूरी है।
3. Telegram Channel Name मे Keyword जोड़े
टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अपने चैनल में कांटेक्ट के हिसाब से कीवर्ड जोड़ना होगा। टेलीग्राम चैनल नेम में कीवर्ड जोड़कर आप अपने चैनल को seo-friendly बना सकते हैं। टेलीग्राम चैनल नेम में कीवर्ड ऐड करने के बाद यदि कोई उस कीवर्ड वर्ड को सर्च करता है तो उसे आपकी चैनल जरूर दिखाई देगी। इस इस तरह आप अपने चैनल ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं यदि आपकी चैनल की ग्रोथ बढ़ती है तो आपके टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइब भी बढ़ते है। इसलिए यदि आप टेलीग्राम पर चैंनल बनाते है तो आपको अपने नेम में कीवर्ड को जरूर एड करना होगा। आप अपने कंटेंट से संबंधित कीवर्ड फाइंड करने के लिए Keyword Planner का इस्तेमाल कर सकते है।
4. टेलीग्राम Channel को प्राइवेट से पब्लिक करे।
टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी सेटिंग यह है कि आप अपने चैनल को पब्लिक पर सेट कर के रखे हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद आपको पब्लिक और प्राइवेट दो ऑप्शन मिलते हैं लेकिन इनमें से कुछ लोग अपने टेलीग्राम चैनल को प्राइवेट पर सेट कर के रखते है। टेलीग्राम चैनल को प्राइवेट करके रखने से आपकी चैनल पब्लिकली नहीं दिखती है और इससे आपकी चैनल की रिच अधिक लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। प्राइवेट चैनल को वही लोग जॉइन कर सकते है जिनके साथ आपने इन्विटेशन लिंक साझा किया है।
5. Telegram Channel लिंक बनाये
टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाने के लिए आप अपने चैनल के लिए कस्टम लिंक क्रिएट कर सकते हैं आप अपने चैनल का कस्टम लिंक क्रिएट करके अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं। जब आप अपने टेलीग्राम चैनल को प्राइवेट से पब्लिक करते है तो आपको Public link ऑप्शन दिखाई देता है जहा आप टेलीग्राम चैंनल के लिए लिंक बना सकते है। टेलीग्राम चैनल लिंक में आप अपने चैनल का नाम रख सकते है। इसके अलावा आप चैनल लिंक में अपने केटेगरी से संबंधित कीवर्ड को भी यूज़ कर सकते है। टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का या अच्छा तरीका है।
आखिरी सोच
आज इस आर्टिकल में मैंने बताया “telegram par subscriber kaise badhaye” यदि आपके पास अपना टेलीग्राम अकाउंट है और आप उसपर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं।
आशा करता हूं टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का तरीका आप अच्छे से समझ गए होंगे। उम्मीद है इस आर्टिकल है आपकी जरूर मदद हुई होगी अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है और इससे कुछ नया जानने और सीखने को मिला है तो आप इस आर्टिकल लिंक को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक अथवा व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़ें:
- Computer me WhatsApp kaise chalaye
- Google मे अपनी Photo कैसे डाले
- Whatsapp se Live Location kaise bheje
- Jio Phone से पैसा कैसे कमाए
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे
- 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं
- Paytm visa debit card apply कैसे करे
- Jameen ki registry kaise hoti hai
- Instagram reels par view kaise badhaye
- Instagram se Facebook account Unlink कैसे करे
- Iphone me screen recording kaise kare
- Computer me screenshot kaise le
- Mobile screen ko computer par kaise dekhe
- WhatsApp par Blue Tick Kaise Hataye
- Instagram Language Change कैसे करे
- Instagram story view कैसे बढ़ाएं
Leave a Reply