गलती से हुए Uninstall app को install कैसे करें?:- यदि गलती से आपके फ़ोन में कोई जरूरी app delete हो गया हैं और उस ऐप को दुबारा डाउनलोड करने के लिए ऐप का नाम भी याद नहीं है तो आपको बिलकुल घबराने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख के जरिए मैं आपको एक ऐसा एंड्रॉयड ट्रिक बताने वाला हु जिसके इस्तेमाल से आप delete हुए android app को दुबारा वापस ला सकते हैं।
इस ट्रिक को फॉलो करके आप अपने फोन में दो साल पहले का uninstall app फिर से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको ऐप नेम की जरूरत नहीं पड़ती है। आज इस लेख में आप इसी चीज के बारे में जानेंगे की uninstall app ko install kaise kare?
कई सारे मोबाइल यूजर के फोन में स्टोरेज कम होता है जिसकी वजह से कुछ लोग अपने फोन से कुछ Apps को Uninstall कर देते हैं। लेकिन जब बाद में उस uninstall app की जरूरत पड़ती हैं। तो उस app का नाम ही याद नहीं आता हैं। ऐसे में बहुत यूजर जानना चाहते है Uninstall app को दुबारा अपने फोन में install कैसे करें?
Also Read: Play Store ID Kaise Banaye
गलती से हुए Uninstall app को install कैसे करें?
यदि आप अपने फोन में प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करते है और गलती से उस ऐप को अनइंस्टॉल कर देते है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उस ऐप की डाटा प्ले स्टोर में save रहती है जिससे आप दुबारा भविष्य में उस ऐप को डाउनलोड कर सके।
आप अपने फोन में जितने भी ऐप इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करते है उन सभी ऐप की डाटा आपके प्ले स्टोर id में सेव होती रहती है। लेकिन इस ऑप्शन के बारे में बहुत सारे लोगो को पता नहीं है। आज इसी ऑप्शन के इस्तेमाल से मैं आपको बताऊंगा फोन में गलती से हुए Uninstall app को install कैसे करते है।
अगर आपने भी कोई App Uninstall कर दिया है और उसे वापस Install करना चाहते हैं तो नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिसे फॉलो करने के बाद आप अपने फोन में गलती से अनइंस्टॉल हुए ऐप को दुबारा फिर से इंस्टॉल कर सकते है तो चलिए जान लेते है.
Also Read: Play Store Se Payment Method Kaise Hataye
एंड्रॉयड फोन में गलती से हुए Uninstall app को दुबारा install कैसे करें?
स्टेप 1 : Play Store App ओपन करें

सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store एप को ओपन करें।
स्टेप 2 : प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे

प्ले स्टोर ओपन करने के बाद राइट साइड ऊपर कॉर्नर में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : Manage apps & device पर टैप करे

प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Manage apps & device ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : Manage टैब में जाए

अब अगले पेज में आपको सबसे ऊपर Manage ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप 5. Not Installed को सिलेक्ट करे

इसके बाद आपको Installed का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस टैब पर क्लिक करके Not Installed ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
स्टेप 6: App खोजे

Not Installed टैब में आने के बाद उन सभी ऐप की लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसे आपने अपने फोन में इनस्टॉल करके अनइंस्टॉल कर दिया है। इस लिस्ट से आप उस ऐप को खोजे जो गलती से अनइंस्टॉल हो गया है।
स्टेप 7: इनस्टॉल करे

ऐप मिलने के बाद आप इसपर टैप करे और install बटन पर क्लिक करके ऐप को दुबारा अपने फोन में डाउनलोड करे।
इस तरह आप आसानी से अपने फोन में गलती से Uninstall हुए ऐप को दुबारा इंस्टॉल कर सकते है।
Conclusion:
दोस्तो अगर गलती से आपके फोन में कोई ऐप डिलीट हो जाता है और उसे दुबारा डाउनलोड करने के लिए ऐप नेम आपको याद नहीं आ रहा है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से गलती से हुए Uninstall app को install कर सकते है।
उम्मीद करता हु इस लेख को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे गलती से हुए Uninstall app को install कैसे करें? अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply