Play Store की ID कैसे बनाए? :- क्या आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में play store Id Create करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Play Store id बनाना सिखाऊंगा।
अगर आप कोई नया एंड्राइड मोबाइल खरीदते है तो उसमे सबसे पहले Play Store Email ID से Account को Set करना होता है। प्ले स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड करने के लिए पहले आपको Gmail से लॉगिन करना होता है। तभी आप अपने फोन में Application को Download कर सकेंगे।
तो चलिए आपको बताते है प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते है..
Play Store की ID कैसे बनाए ?
- सबसे पहले अपने फोन में play store ऐप को ओपन करे और sign in ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे लिखा होगा ‘Do You Want To Add An Existing Account Or Create A New One’
- अगर आपके पास पहले से Gmail Account है तो आप Existing पर Click करके अपने Gmail ID और पासवर्ड डालकर Log In करे नही तो आप New Account बनाने के लिए ‘create account’ पर Click करे करके for myself ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- फिर आप First Name और Last Name में अपना नाम enter करें और Next button पर क्लिक करे।
- अब आप अपना birthday और gender सेट करें।
- फिर आप अपने मन अनुसार जीमेल एड्रेस सेट करे और next पर क्लिक करे।
- अब आप अपने अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाए और next बटन को दबाते जाए।
- इसके बाद Privacy and Terms window पर, पेज को नीचे स्क्रॉल करें और I Agree button पर क्लिक करें।
बधाई हो आपका play store Id create हो चुका है। अब आप प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।
Also Read:
Leave a Reply