नमस्कार दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे है url shortener se paise kaise kamaye ऑनलाइन पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। अगर आप भी जानना चाहते है url shortener से पैसे कैसे कमाए तो आज इस आर्टिकल मे हम आपको 10 सबसे अच्छी high paying URL shortener वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिनसे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
URL shortener से पैसे कमाना बहुत आसान है बस आपको किसी भी URL को Short करना है और फिर उस short url को शेयर कर देना है। उसके बाद जो भी आपकी इस Short URL पर Click करता है तो उसे पहले विज्ञापन दिखाया जाता है और फिर उसके मेन पेज पर ले जाया जाता है और इन विज्ञापनों के ही आपको पैसे मिलते है। चलिए हम आपको URL shortener के बारे में विस्तार से बताते है यह कैसे काम करता है।
इसे भी पढ़े:
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
Cashkaro Se Paise Kaise Kamaye
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
Google Se Paise Kaise Kamaye
URL shortener क्या है?
URL Shortener एक website होता हैं जिसके द्वारा हम किसी url को short करके पैसे कमा सकते है। इससे आपका URL बिलकुल बदल जायेगा और उसमे विज्ञापन एड हो जाएगा। url शोर्टेनर वेबसाइट के मदद से आप movie लिंक, प्रोडक्ट लिंक, इमेज लिंक, यूट्यूब वीडियो लिंक आदि जो आप को सही लगे कि यूजर इसपर ज्यादा क्लिक करने वाले है। आपको उस लिंक को शॉर्ट करके उसे प्रोमोट करना होता है।
उसके बाद जब भी कोई User उस Short लिंक पर Click करेगा तो वो लिंक उसे सबसे पहले Shortener की Website पर ले जाएगी जहां उसे कोई विज्ञापन दिखाएगी उसके बाद यूजर को मेन पेज पर redirect कर दिया जाता है। और इसके आपको Shortener वेबसाइट पैसा देती है। हालाकि आज इंटरनेट पर बहुत से Shortener वेबसाइट देखने को मिलती है। ये सभी यूआरएल शॉर्टनर लगभग 1000 View होने पर $1 से लगाकर $10 तक पैसे देती है।
top 10 url shortener website
चलिए अब मैं आपको कुछ high paying URL shortener वेबसाइट के बारे में बताता हु जिनके मदद से आप किसी भी लिंक को short करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
1. Shorte.st
यह बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद URL Shortener वेबसाइट है। इस वेबसाइट के मदद से आप यूआरएल को शॉर्ट करके पैसे कमा सकते है। यह वेबसाइट अपने यूजर को 1000 view के $1 से लेकर $5 तक भुगतान करती है। इसके अलावा इसमें Refer & earn का भी ऑप्शन है। जिससे अगर आपके refferal करने का भी पैसा मिलता है इसमें आप Referral कोड से shorte.st को ज्वॉइन करता है तो आप 20% कमीशन प्राप्त कर सकते है।
2. Adf.ly
Adfly एक यूआरएल शोर्टनर वेबसाइट है। यह भी बहुत पुरानी और ट्रस्टेड कंपनी है अगर आप कोई अच्छी यूआरएल शोर्टनर वेबसाइट खोज रहे है तो यह अच्छा विकल्प है सकता है क्योंकि यह अपने यूजर को समय पर पेमेंट करती है और यह 1000 व्यूज के $5 तक pay करती है।
3. Short.am
यह एक high paying URL shortener वेबसाइट है। यह लोगो के बीच बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इस shortener वेबसाइट के जरिए आप $1000 तक earn कर सकते है। इस website के जरिए आप किसी भी url को शॉर्ट करके प्रमोट कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं short.am अपने यूजर को 1000 View पर $5 से $8 तक भुगतान करती है। इसमें भी आपको Referral ऑप्शन देखने को मिलता है। जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
4. Ouo.io
किसी भी URL को Short करके पैसे कमाने के लिए यह अच्छी वेबसाइट है। यह अपने यूजर को 1000 View पर $5 PAY करती है।
5. Addshrink.it
Url शॉर्ट करके पैसे कमाने के लिए Addshrink.it भी एक अच्छा ऑप्शन है। यह एक high paying URL shortener वेबसाइट है। यह वेबसाइट 1000 views के $8 तक भुगतान करती है।
6. Clkim
Url short करके पैसे कमाने के मामले में यह अच्छी वेबसाइट है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इसमें बहुत से विकल्प देखने को मिलते है। आप इसके Referral प्रोग्राम से भी जुड़कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
7. Ally
यह बहुत ही ज्यादा high paying Shortener Website है क्योंकि यह वेबसाइट 1000 View के $13.5 तक देती है। और इसकी मिनिमम withdrawal $1 है। इसमें भी आपको Referral का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आपके रेफरल लिंक से Ally को कोई ज्वॉइन करता है तो आपको उसके इनकम से लाइफ टाइम 20% कमीसन मिलता रहता है।
8. Fas.li
यह भी एक high paying url Shortener वेबसाइट है। अगर इस वेबसाइट के मदद से किसी भी लिंक को शॉर्ट करके प्रमोट करते है और उसपर 1000 क्लिक पड़ते है तो यह $12 तक pay करती है। इसकी minimum withdrawal $5 है। इसमें भी आपको Referral का ऑप्शन मिलता है। जो प्रत्येक रेफर पर 10% का कमीशन देता है।
9. Cutwin
अगर आप भी यूआरएल शॉर्ट करके पैसे कमाना चाहते है तो Cutwin आपके लिए अच्छा विकल्प है सकता है। यह वेबसाइट आपको 1000 View पर $8.5 से लेकर $14.5 तक प्रदान करती है। इसकी minimum withdrawal $10 है। इसके अलावा इसमें आपको Referral का ऑप्शन मिलता है जो life time 20% कमीशन देता है।
10. Adbitly
यह बहुत ही अच्छी URL Shortener website है। यह काफी पुरानी और विश्वसनीय website है। इसकी क्लिक rate बहुत ही अच्छी है जिससे आप किसी भी URL को short करके अच्छे पैसे कमा सकते है इसकी rate भी बहुत अच्छी है। यह 1000 क्लिक के $2 pay करती हैं।
url shortener se paise kaise kamaye
अगर आप url shortener से पैसे कमाना चाहते है तो चलिए हम आपको बताते है shorte.st पर अकाउंट बनाकर आप कैसे किसी भी URL को शॉर्ट करके पैसे कमा सकते है।
Step 1. सबसे पहले shorte.st लिंक पर क्लिक करके पेज को ओपन करे।
Step 2. पेज ओपन होने के बाद ऊपर JOIN ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3. अब आप इसके Register पेज पर चले जाएंगे जहा आप चाहे तो सीधे Sign in with Google पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट से अकाउंट sign up कर सकते है।
Step 4. अकाउंट बनाने के बाद आप जिस लिंक को शॉर्ट करना चाहते हैं उसे कॉपी करके उसे दिए गए बॉक्स मे paste करे और SHORTEN पर क्लिक करके शॉर्ट लिंक कॉपी करे।
Step 5. अब कॉपी किए हुए short लिंक को अपने वॉट्सएप, फेसबुक पर जमकर शेयर करे। और जब कोई आपके लीन पर क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल मे मैंने बताया URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye हम उम्मीद करते है अब आप जान गए होंगे url को शॉर्ट करके पैसे कैसे कमाए जाते है। अगर मेरी इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे फेसबुक, व्हाट्सअप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply