WhatsApp Chat Hide Kaise Kare 2023:- नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु WhatsApp Chat Hide Kaise Kare. अक्सर कई बार किसी काम से आप अपना फोन अपने दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को देते हैं तो वह लोग आपकी फोन में ताका झांकी करना शुरू कर देते हैं।
ऐसे में यदि आपके व्हाट्सएप में ऐसे ही कोई चैट है जिसे आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते या आप किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप उस चैट को हाइड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में चैट हाइड करने का ऑप्शन उपलब्ध है आप इस ऑप्शन के जरिए किसी भी चैट को हाइड और अनहाइड कर सकते हैं।
दोस्तों व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला है मैसेजिंग एप बन चुका है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल सभी छोटे बड़े लोग मैसेज भेजने के लिए, वाइस कॉल करने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए यूज करते हैं।
अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ व्हाट्सएप पर प्राइवेट चैट करते हैं तो आप उसे छुपा कर रख सकते हैं। व्हाट्सएप पर किसी भी चैट को हाइड करने के बाद वह चैट व्हाट्सएप के चैट लिस्ट से गायब हो जाती हैं।
अगर आप भी अपनी प्राइवेट चैट को छिपा कर रखना चाहते हैं ताकि आपकी चैट कोई देख ना सके तो नीचे आर्टिकल में मैंने व्हाट्सएप चैट हाइड और अनहाइड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना व्हाट्सएप चैट आसानी से हाइड कर सकते हैं।
- Whatsapp se paise kaise kamaye
- Whatsapp par full dp kaise lagaye
- Whatsapp notification hide kaise kare
- Whatsapp par video calling kaise kare
- WhatsApp Se Live Location Kaise Bheje
अपनी Whatsapp Chat को Hide और Unhide कैसे करें?
व्हाट्सएप पर किसी भी चैट या ग्रुप चैट को हाइड करने का तरीका बहुत ही आसान है आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सएप पर चैट हाइड कर सकते हैं –
1. व्हाट्सएप में किसी भी चैट को हाइड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को open करें।
2. व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आप जिस भी चैट को हाइड करना चाहते हैं उस पर 5 सेकंड टाइप करके रखें।
3. इसके बाद वह चैट mark हो जाएगी।
4. चैट मार्क करने के बाद व्हाट्सएप में सबसे ऊपर आपको Archive के icon पर क्लिक करना है।
5. Archive आइकन पर क्लिक करने के बाद आपकी चैट WhatsApp से hide हो जाएगी।
6. व्हाट्सएप पर हाइड चैट को अनहाइड करने के लिए Chats में सबसे ऊपर आपको Archived ऑप्शन दिखाईं देगा उस पर क्लिक करे जहा आपको हाइड चैट दिखाई देगा।
7. हाइड चैट मिलने के बाद आप उस चैट पर 5 सेकंड लॉन्ग प्रेस करके रखें।
8. फिर आपको Unarchive icon मिलेगा आप उसपर क्लिक करे।
9. Unarchive आइकन पर क्लिक करने के बाद सफलतापूर्वक चैट अनहाइड हो जायेगी।
आखरी सोच:
अगर आप अपने व्हाट्सएप पर किसी भी प्राइवेट चैट को हाइड करना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से व्हाट्सएप पर किसी भी चैट को हाइड और अनहाइड कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए WhatsApp Chat Hide Kaise Kare?
अगर इस लेख में बताई गई जानकारी से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले…
Leave a Reply