नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे Whatsapp se Live location Kaise bheje जैसा कि हम सभी जानते है व्हाट्सएप के जरिए हम अपने दोस्तो के साथ फोटो, वीडियो को शेयर कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है व्हाट्सएप से हम अपनी लाइव लोकेशन भी किसी अन्य के साथ शेयर कर सकते है।
बहुत से लोगो को पता नहीं है Whatsapp se Live Location Kaise Bheje इसलिए आज हम आपको आसान शब्दों में बताएंगे whatsapp से लोकेशन कैसे भेजे इसके बारे में बताने जा रहे है। तो अगर आप भी अपनी Live Location को अपने Friends के साथ Share करना चाहते है तो तो निचे बताए गए Steps को Follow करे।
Whatsapp Se Live Location Kaise Bheje
व्हाट्सएप से लोकेशन शेयर करने से पहले आपके मोबाइल में GPS (Location) ऑन रहना चाहिए तथा साथ ही इंटरनेट डाटा भी ऑन रहना चाहिए तभी आप व्हाट्सएप से अपनी लोकेशन दुसरो को भेज सकते है।
Step 1: On Mobile GPS
सबसे पहले अपने Phone की GPS (Location) को On करे।
Step 2: open whatsapp
फोन मे जीपीएस ऑन करने के बाद whatsapp app को ओपन करे और chat ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3: select friend
चैट पर क्लिक करने के बाद आप जिसे भी अपनी लोकेशन भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट करे
Step 4: Click On Attachment
अब आप जहाँ Message Type करते है उसके बगल में में आपको Attachment Pin Icon दिखेगा उस पर Click करे।
Step 5: Click On Location
Attachment पर क्लिक करने के बाद Location वाले Option पर Click करे।
Step 6: select Live Location
अब आप Live Location आप्शन पर क्लिक करे। फिर आप 1 Hours को by default रखे और नीचे send बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपका लाइव लोकेशन आपके दोस्त के पास शेयर हो जायेगा।
निष्कर्ष – Whatsapp पर Live Location Send करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे आप अपने Friend या Relative को अपनी Live Location को भेजकर यह बता सकते है की आप कहाँ पर या कौन सी जगह पर है। जिससे आपका Friend आपकी Location को Track करके आप तक आसानी से पहुंच सकता है।
उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।
इसे भी पढ़े:-
Leave a Reply