Black & White Photo को Color Photo कैसे बनाये 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है “Black & White Photo को Color Photo कैसे बनाये” तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग आर्टिकल पढ़ रहे है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Black & White फोटो को Color फोटो में बदलना सिखाऊंगा।
अगर आप किसी ब्लैक & व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदलना चाहते है तो यह बिल्कुल संभव है। अभी फोटो एडिटिंग करने के लिए इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक फोटो एडिटिंग टूल उपलब्ध है। जिनके इस्तेमाल से आप black & white फोटो को कलर फोटो में बदल सकते है।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन किसी भी ब्लैक & व्हाइट फोटो को कलर में बदल सकते है। आपको सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन करना है और आप जिस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर में बदलना चाहते है उसे अपलोड करना होगा। उसके बाद यह वेबसाइट ऑटोमेटिकली फोटो को कलर में बदल देती है।
इसके अलावा मैं आपको कुछ एप्स के बारे में भी बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप ब्लैक & व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदल सकते है। तो चलिए सबसे पहले मैं आपको ऑनलाइन तरीका बताता हु जिसे फॉलो करके आप ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर में बदल सकते है।
Black & White Photo को Color Photo कैसे बनाये (ऑनलाइन)
इंटरनेट पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर में बदलने के लिए बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है, लेकिन इन सभी वेबसाइट में से सबसे अच्छी वेबसाइट Hotpot.ai वेबसाइट है। इस वेबसाइट के मदद से आप किसी भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदल सकते है। आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदल सकते है।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल ब्राउजर में https://hotpot.ai/colorize-picture लिंक को ओपन करे।
लिंक ओपन होने के बाद आप Upload पर क्लिक करके अपने गैलरी से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को सिलेक्ट करे जिसे आप कलर में बदलना चाहते है।
Colorization Factor को 12 पर सिलेक्ट करे।
इसके बाद Colorize बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद यह वेबसाइट फोटो को कलर में बदल देगी।
इसके बाद फोटो को डाउनलोड करने के लिए आप फोटो पर टैप करे इसके बाद ऑटोमेटिक कलर फोटो आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगी।
इस तरह आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट के मदद से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदल सकते है।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदलने वाला एप्स
यदि आप अपने फोन में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदलने वाला एप्स खोज रहे है तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्स उपलब्ध है जिन्हे आप अपने फोन में डाउनलोड करके ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदल सकते है।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदलने के लिए Colorize Images बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे 4.1 की रेटिंग प्राप्त है। यह ऐप ऑटोमेटिकली किसी भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदल देता है। चलिए अब आपको बताता हु इस ऐप को इस्तेमाल कैसे करना है।
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Colorize Images एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करे।
अब यह आपके फोन में परमिशन मांगेगा आप सभी परमिशन को allow करे।
इसके बाद आप CHOOSE IMAGE FROM GALLERY ऑप्शन पर क्लिक करे और अपने गैलरी से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को सिलेक्ट करे जिसे कलर में बदलना चाहते है।
उसके बाद प्रोसेसिंग शुरू होगा प्रोसेसिंग पूरा होने के बाद ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कलर में बदल जायेगी।
अब आप Save पर क्लिक करके कलर फोटो को अपने फोन में डाउनलोड करे।
Colorize Black and White Photos
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर फोटो में बदलने के लिए आप इस ऐप को भी डाउनलोड कर सकते है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं इस ऐप को प्ले स्टोर से 1 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 4.7 की रेटिंग प्राप्त है।
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Colorize Black and White Photos एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करे।
एप्लीकेशन ओपन होने के बाद परमिशन को allow करे।
इसके बाद Select Photo बटन पर क्लिक करके गैलरी से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को सिलेक्ट करे जिसे आप कलर फोटो में बदलना चाहते है।
फोटो सिलेक्ट करने के बाद Crop Image पर क्लिक करे।
इसके बाद Convert बटन पर क्लिक करे फिर प्रोसेसिंग होगा और फोटो कलर के बदल जाएगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है “Black & White Photo को Color Photo कैसे बनाये” ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर में बदलने के लिए मैंने 2 तरीका बताया है, आप ऑनलाइन और एप्स के मदद से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर में बदल सकते है।
उम्मीद करता हु, अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Black & White Photo को Color Photo कैसे बनाये, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply