Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se:- नमस्कार दोस्तो, क्या आप भी जानना चाहते है Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है। आज इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल से फोटो साइज कम करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है।
ऑनलाइन इंटरनेट पर फोटो की साइज कम करने के लिए बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने मोबाइल से किसी फोटो का साइज कम कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑनलाइन tool के बारे में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
Photo Ka Size Kyu Kam Kare?
बड़ी साइज की फोटो को जब हमे किसी के पास भेजना पड़ता है तो बड़ी परेशानी होती है ऐसे में आप उस फोटो का साइज कम करके आसानी से सेंड कर सकते है। फोटो की साइज कम होने पर फोटो आसानी से सेंड हो जाता है और इंटरनेट डाटा की बचत होती है। बड़ी साइज की फोटो शेयर करने पर आपको तरह तरह की समस्या देखने को मिलती है। इसलिए हमे फोटो का साइज कम करके शेयर करना चाहिए।
Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se
आप ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप के मदद से आप अपनी इमेज को कंप्रेस कर सकते हैं, अपनी फोटो का रिज़ॉल्यूशन बदल सकते हैं, या फोटो साइज को कम कर सकते है। नीचे आर्टिकल में हम आपको तरह तरह के तरीके बताने वाले है की फोटो का साइज कम कैसे करें। तो चलिए शुरू करते है और जानते है फोटो का साइज कम कैसे करें (Photo ka size kaise kam kare)…
फोटो साइज कम करने के लिए TinyPNG का उपयोग करें
ऑनलाइन फोटो साइज कम करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला वेबसाइट है। इसे आप अपने मोबाइल ब्राउजर में ओपन करके इस्तेमाल कर सकते है। फोटो साइज कम करने के लिए TinyPNG एक बहुत ही पॉपुलर और फ्री फोटो साइज कम करने वाला वेबसाइट है। इस वेबसाइट में बस आपको अपनी फोटो को अपलोड करना होता है इसके बाद यह टूल आपके फोटो का साइज कम कर देता है। यह वेबसाइट एक साथ मल्टीपल फोटो का भी साइज कम कर सकता है।
- सबसे पहले ब्राउज़र में TinyPNG की वेबसाइट को ओपन करे।

- वेबसाइट ओपन होने के बाद अपनी फ़ोटो अपलोड करने के लिए बीच में अपलोड आइकन पर क्लिक करें।
- अब फ़ोटो को अपलोड करें जिन्हें आप कंप्रेस करना चाहते हैं। आप एक बार में 20 इमेज अपलोड कर सकते हैं।
- जब फोटो अपलोड हो जाती हैं, तो TinyPNG आपके फोटो का साइज कम करना शुरू कर देगा। फोटो का साइज कम होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए फोटो के नाम के आगे डाउनलोड पर क्लिक करे।
- यदि आपने एक से अधिक फोटो को अपलोड किया है तो आप Download all पर क्लिक करके एक साथ सभी कंप्रेस फोटो को डाउनलोड कर सकते है।
फोटो का साइज कम करने के लिए Image Smaller का उपयोग करें
फोटो का साइज कम करने के लिए आप Image Smaller का उपयोग कर सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला टूल है। यह बिलकुल फ्री वेबसाइट है। यह साइट जेपीजी, पीएनजी, जीआईएफ और टीआईएफएफ सहित कई इमेज फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। आप इस वेबसाइट पर 50MB तक की फोटो अपलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले मोबाइल ब्राउजर में ब्राउज़र से Image Smaller साइट को ओपन करे।

- इसके बाद उस फोटो को सेलेक्ट करें जिस फोटो का साइज आप कम करना चाहते है।
- फोटो अपलोड करने के बाद यह वेबसाइट आपके फोटो का साइज कम कर देता है।
- फोटो का साइज कम होने के बाद आप Download बटन पर क्लिक करके फोटो डाउनलोड कर सकते है।
फोटो का साइज कम करने के लिए Kraken का उपयोग करें
Kraken फ्री और paid दोनो वर्जन में उपलब्ध है। आपके इसके फ्री वर्जन का इस्तेमाल करके आसानी से फोटो साइज कम कर सकते हैं। इसका फ्री वर्जन बिना किसी समस्या के आपकी फोटो का साइज कम करने के लिए पर्याप्त हैं –
- सबसे पहले मोबाइल ब्राउजर में Kraken साइट को खोलें।
- इसके बाद ऑप्टिमाइज़ेशन मोड सेक्शन में Lossless पर टैप करे।
- यह आपकी फोटो का क्वालिटी खराब किए बिना फोटो का साइज कम कर देगा।
- इसके बाद अपलोड आइकन पर क्लिक करें और उस फोटो को अपलोड करें जिस फोटो का साइज कम करना चाहते हैं।
- फोटो अपलोड करने के बाद Kraken आपकी इमेज को कंप्रेस करना शुरू कर देगा। आपको साइट के नीचे प्रोग्रेस बार भी दिखाई देगा।
- जब आपकी फोटो का साइज कम हो जाएगा, तो आप फोटो को डाउनलोड करने के लिए Download File पर क्लिक करें।
फोटो का साइज कम करने के लिए Shutterstock का उपयोग करें
शटरस्टॉक एक बहुत पॉपुलर स्टॉक फोटो वेबसाइट है। इसपर आपको हजारों स्टॉक फोटो मिलते है। इसके अलावा यह आपको एक ऑनलाइन इमेज रीसाइज़र का भी सर्विस प्रदान करता है वह भी बिल्कुल मुफ्त। आप शटरस्टॉक ऑनलाइन टूल का उपयोग करके अपनी फोटो का का साइज कम कर सकते है –
- सबसे पहले मोबाइल ब्राउजर में Shutterstock Image Resizer साइट को ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद Upload पर क्लिक करें और उस फोटो को सेलेक्ट करें आप जिस फोटो का साइज कम करना चाहते है।
- इसके बाद अपना इमेज साइज सेलेक्ट करें। फोटो का कस्टम साइज के लिए, ड्रॉपडाउन मेनू से कस्टम ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर दिए गए बॉक्स में फोटो की कस्टम width और height दर्ज करें।
- इसके बाद फोटो का साइज कम हो जाएगा। अब फोटो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
Photo Ka Size Kam Karne Wala Website
फोटो का साइज कम करने के लिए नीचे आर्टिकल में मैंने आपके लिए कुछ बेस्ट वेबसाइट टूल के बारे में बताया है जिनके इस्तेमाल से आप अपने फोटो का साइज आसानी से कम कर सकते है। आप किसी भी वेबसाइट के इस्तेमाल से अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं।
यह एक फ्री वेबसाइट है जिसके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन फोटो का साइज कम कर सकते है। यह एक ऑनलाइन फोटो का साइज कम करने वाला टूल है। लेकिन इस ऐप में आप केवल अपनी JPEG फोटो का ही साइज कम कर सकते हैं। यह PNG या GIFs फाइल को सपोर्ट नहीं करता है।
फोटो का साइज कम करने के लिए यह भी एक पॉपुलर वेबसाइट है। इस वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने JPG, GIF, और PNG फोटो का साइज कम कर सकते हैं। यह एक फ्री ऑनलाइन टूल है जो फोटो का साइज कम करने में आपकी मदद करता है। इस वेबसाइट में बस आपको अपना फोटो अपलोड करना है और यह ऑटोमेटेकली आपके फोटो का साइज कम कर देगा।
यह ऑनलाइन फोटो का साइज कम करने वाला टूल है। यह किसी JPEG, GIF, और PNG फॉर्मेट वाली फोटो का साइज कम करता है। इस वेबसाइट पर आप एक साथ 20 फोटो अपलोड करके साइज कम कर सकते हैं यह टूल ऑटोमेटिकली आपके फोटो का साइज कम कर देता है।
यह भी एक बहुत ही अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला टूल है। इस वेबसाइट का उपयोग करके आप अपना JPG, GIF, और PNG फोटो का साइज कम कर सकते हैं। यहां टूल आपके पीडीएफ फाइल का भी साइज कम कर सकता हैं।
यदि आप अपने फोटो का साइज बहुत ही ज्यादा कम करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही अच्छा है। यह वेबसाइट आपके फोटो का 90% साइज कम कर सकता है। यह JPEG और PNG इमेज फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह सबसे अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला ऐप है।
फोटो का साइज कम करने वाला ऐप
अगर आप फोटो का साइज कम करने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो नीचे आर्टिकल में मैंने आपके लिए कुछ बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनके इस्तेमाल से आप फोटो का साइज कम कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे फोटो का साइज कम करने वाला ऐप उपलब्ध है। जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके फोटो का साइज कम कर सकते है।
फोटो का साइज कम करने के लिए यह एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है इसे आप गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करके आसानी से किसी फोटो को कंप्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी मदद से आप अपने फोटो को रिसाइज कर सकते हैं और क्रॉप भी कर सकते हैं। ऐप आपको एक साथ बहुत सारे फोटो का साइज कम करने की अनुमति देता है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त है।
फोटो का साइज कम करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो का साइज कम करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा है मोबाइल ऐप है। इसमें आपको अपने फोटो को कन्वर्ट करने का भी फीचर मिलता है। इस ऐप से आप एक साथ बहुत सारे फोटो को कंप्रेस कर सकते हैं।
अगर आप मोबाइल पर फोटो का साइज कम करना चाहते हैं तो आप इस मोबाइल ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके ऐसा कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके किसी भी फोटो का साइज कम कर सकते हैं। फोटो का साइज कम करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को resize और क्रॉप भी कर सकते हैं।
फोटो का साइज कम करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपना फोटो का साइज कम कर सकते हैं। इस ऐप के मदद से आप किसी भी फोटो का साइज 90% तक कम कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
FAQ: Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se
photo ki size kam kaise kare
आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप के जरिए फोटो का साइज कम कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने ऊपर आर्टिकल में आपको विस्तार से बताई है।
फोटो को 50KB में कैसे करें?
आप फोटो साइज कम करने वाला टूल और मोबाइल ऐप के इस्तेमाल से किसी भी फोटो का साइज 50 केबी में कर सकते हैं।
ऑनलाइन फोटो का साइज कम कैसे करें
आप अपने मोबाइल ब्राउज़र में फोटो का साइज कम करने वाला वेबसाइट ओपन करके ऑनलाइन फोटो का साइज काम कर सकते हैं।
मैं किसी फोटो को एमबी से केबी में कैसे कंप्रेस करूं?
आप फोटो साइज कम करने वाला है वेबसाइट या फोटो साइज कम करने वाला ऐप के इस्तेमाल से किसी भी फोटो को एमबी से केबी में कंप्रेस कर सकते हैं।
आखिरी शब्द:
दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se आप ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप के इस्तेमाल से किसी भी फोटो का साइज काम कर सकते हैं। फोटो का साइज कम करने में है अगर आपको परेशानी आ रही है तो आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। आप हमें कमेंट में जरूर बताएं कि यह जानकारी आपको कैसी लगी। हम उम्मीद करते हैं इस लेख से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
Also Read:
Leave a Reply