Email Se Photo Kaise Bheje 2023:- आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Email से Photo कैसे Send करें? ईमेल से फोटो भेजने का तरीका बहुत ही आसान है। आप मोबाइल या कंप्यूटर के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से ईमेल से फोटो भेज सकते है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर के इस्तेमाल से जीमेल से फोटो भेजना सिखाऊंगा।
यदि आप भी जानना चाहते है Email से Photo कैसे भेजे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको ईमेल से फोटो भेजने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हु।
आप बड़ी आसानी से ईमेल के माध्यम से किसी को फाइल, फोटो और डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते है। ईमेल से फोटो भेजने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना बहुत जरूरी है। ईमेल से फोटो भेजने के लिए इंटरनेट के जरूरत पड़ती है।
जीमेल से फोटो भेजने के लिए सबसे पहले मोबाइल में जीमेल ऐप को ओपन करना पड़ता है। जीमेल ऐप सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल रहता है। आप इस जीमेल ऐप को ओपन करके किसी को भी जीमेल से फोटो भेज सकते है।
तो चलिए अब शुरू करते है और जान लेते है ईमेल से फोटो कैसे भेजते है।
Email Se Photo Kaise Bheje ?
ईमेल से फोटो भेजने का तरीका बहुत ही आसान है नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप बड़ी आसानी से किसी को भी ईमेल के जरिए फोटो भेज सकते है।
ईमेल से फोटो कैसे भेजे स्टेप बाय स्टेप
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जीमेल ऐप को ओपन करे।
स्टेप 2: जीमेल ऐप ओपन करने के बाद राइट साइड नीचे पेंसिल आइकन या Compose लिखा हुआ दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप 3: कंपोज पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे ऊपर From, To, Subject और Compose Email लिखा हुआ दिखाई देगा।
स्टेप 4: From के जगह आपको अपना ईमेल आईडी सेलेक्ट करना है।
To के जगह आपको उस ईमेल एड्रेस को लिखना है जिसे आप फोटो भेजना चाहते है।
Subject के जगह आपको टाइटल लिखना है, यहां आप फोटो का नाम लिख सकते है।
Compose Email के जगह आप फोटो के बारे में कुछ लिख सकते है।
स्टेप 5: अब आपको सबसे ऊपर राइट साइड सेंड बटन के पास पिन आइकन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करके अपने फोन से उस फोटो को सेलेक्ट करे जिसे आप सेंड करना चाहते है।

स्टेप 6: फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर Send आइकन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद सफलतापूर्वक फोटो सेंड हो जायेगा।
कंप्यूटर में ईमेल से फोटो और डॉक्यूमेंट्स कैसे भेजे?
कंप्यूटर में भी ईमेल से फोटो भेजने का तरीका बिल्कुल मोबाइल जैसा है। बस कंप्यूटर में ईमेल से फोटो भेजने के लिए आपको ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि कंप्यूटर में ईमेल ऐप नही रहता है।
- सबसे पहले आप ब्राउजर में Gmail.com लिखकर सर्च करे।
- इससे बाद आप जीमेल एड्रेस और पासवर्ड के मदद से अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करे।
- जीमेल अकाउंट लॉगिन करने के बाद आप Compose ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने फिर से वही पेज ओपन होगा जिसमे From, To, Subject और Compose Email लिखा हुआ रहता है।
- आप To के जगह उस ईमेल एड्रेस को लिखे जिसे आप फोटो भेजना चाहते है।
- इसके बाद नीचे आपको पिन का चिन्ह दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करके अपने कंप्यूटर स्टोरेज से फोटो को सेलेक्ट करे।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद सेंड पर क्लिक करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक फोटो चला जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया Email Se Photo Kaise Bheje, उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप ईमेल से फोटो भेजने का तरीका अच्छे से समझ गए होंगे। आप मोबाइल या कंप्यूटर के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से ईमेल से फोटो भेज सकते है।
अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे धन्यवाद…
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply