Gmail Ka Password Kaise Change Kare 2023 :- नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे Gmail Ka Password Kaise Change Kare अगर आप भी अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। अगर आप भी अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते है तो जीमेल अकांउट का पासवर्ड बदलना बहुत जरूरी होता है।
जैसा कि हम सब जानते है जीमेल दुनिया कि बहुत ही पॉपुलर सर्विस है जिसका इस्तेमाल सभी इंटरनेट चलाने वाले यूजर करते है। हमे internet पर बहुत सारी जगहों पर हमें अपने gmail id और password के जरिए login करना पड़ता है। जिससे gmail account hack होने का ख़तरा बना रहता है। और अगर एक बार आपका gmail account hack हो जाता है तो उसमें रखे आपके सभी improtent data चोरी हो जाते है। इसलिए समय-समय पर gmail id का password change करते रहना चाहिए।
अगर आप समय समय पर जीमेल id का पासवर्ड बदलते रहते है तो आप का जीमेल अकाउंट safe रहता है। और अगर आप कभी गलती से कही login करने के बाद उसे log out करना भूल जाते है तो gmail password change करने के बाद आपका gmail account सभी जगह से ऑटोमैटिकली logout हो जाता है।
Gmail Ka Password Kaise Change Kare
Step 1: Open Your Gmail app
सबसे अपने मोबाइल मे जीमेल ऐप को ओपन करे।
Step 2: Click On profile Icon
अब ऊपर राइट साइड कॉर्नर में प्रोफाइल Icon पर क्लिक करे।

Step 3: Click on Google Account
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद Google Account ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 4: click on security
Google account पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको Security ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5: click on password
Security ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा। आप इस पेज को स्क्रॉल डाउन करे और password ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 6: Enter Your Password
अब आपको अपने जीमेल id का पासवर्ड इंटर करके Next पर क्लिक करना है।

Step 7: Enter Your New Password
अब अगले स्टेप मे आप अपने जीमेल id के लिए नया पासवर्ड सेट करे, आपको जो भी पासवर्ड देना हो उसे Enter करे। फिर नीचे Confirm New Password में दुबारा same पासवर्ड Enter करके Change Password बटन पर क्लिक करे।

बधाई हो ,अब Screen पर एक Message दिखेगा जिसमे आपको बताया जाएगा की आपके जीमेल का पासवर्ड चेंज हो गया है।
Computer से Gmail Id का पासवर्ड कैसे change करे
अगर आप कंप्यूटर से अपने जीमेल id का पासवर्ड बदलना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
Step 1. सबसे पहले ब्राउज़र मे अपना जीमेल अकांउट लॉगिन करे।
Step 2. अब ब्राउज़र मे gmail.com टाइप करके लिंक को ओपन करे।
Step 3. अब right साइड प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके manage Google account पर क्लिक करे।
Step 4. अब नए पेज मे security ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5. अब password पर क्लिक करे उसके बाद यह आपसे जीमेल id का पासवर्ड इंटर करने को कहेगा। आप यहां पासवर्ड डालकर next पर क्लिक करे।
Step 6. अब आप अपने gmail id के लिए New Password के बॉक्स में अपना नया पासवर्ड इंटर करे जो आप रखना चाहते है।
Step 7. अब आप Confirm password बॉक्स में फिर से आप वहीं नया पासवर्ड इंटर करके अपना पासवर्ड कन्फर्म करे।
Step 8. उसके बाद आप Change Password पर क्लिक करे।
बधाई हो अब gmail id का पासवर्ड change हो गया है।
दोस्तो आप इस तरह बड़ी आसानी से अपने gmail id का पासवर्ड बदल सकते है। मै उम्मीद करता है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Gmail Ka Password Kaise Change Kare अगर मेरी यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़े
- delete gmail account recover kaise kare
- gmail account me recovery email add kaise kare
- Gmail Se Photo Kaise Nikale
- Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare
- Gmail ka password kaise pata kare in hindi
- Gmail Me Contact Save Kaise Kare
- Gmail Se Contact Number Kaise Nikale
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Delete Gmail Account Recover Kaise Kare
Leave a Reply