नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Facebook पर Send किये गए मैसेज को Unsend कैसे करे ? यदि आपसे गलती से फेसबुक पर किसी के पास मैसेज सेंड हो जाता है तो अब आप उसे अनसेंड करके मैसेज को डिलीट कर सकते है।
फेसबुक का यह नया अपडेट है। जिसके अंतर्गत अब आप फेसबुक पर सेंड मैसेज को अनसैंड करके मिटा सकते है। फेसबुक पर यह फीचर पहले मौजूद नहीं था। यदि आप व्हाट्सएप चलाते है तो आपको पता होगा की यह फीचर सबसे पहले व्हाट्सएप यूजर को मिला था।
whatsapp का यह एक नया फीचर था। जिसके मदद से आप whatsapp पर किसी भी व्यक्ति को मैसेज सेंड करने के बाद उस मैसेज को unsend या delete for everyone कर सकते है।
लेकिन यह फीचर अब फेसबुक में भी उपलब्ध है। यह बहुत ही काम का फीचर है, क्योंकि अगर आपसे फेसबुक पर गलती से किसी के पास कोई मैसेज चला जाता है तो आप तुरंत मैसेज को unsend या delete for everyone कर सकते है।
हालांकि फेसबुक में यह फीचर सिर्फ फेसबुक मैसेंजर यूज करने वाले यूजर को ही मिलेगा। यदि आप फेसबुक lite या फिर ब्राउजर में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके चलाते है तो आपको यह फीचर नहीं मिलेगा।
Also Read: Facebook Data Backup Kaise Le
Facebook पर Send किये गए मैसेज को Unsend कैसे करे ?

जैसा की मैने आपको पहले ही बताया कि फेसबुक का यह नया फीचर सिर्फ facebook messenger यूज करने वाले यूजर को ही मिल रहा है। आप सिर्फ मैसेंजर ऐप में ही भेजे गए मैसेज को unsend कर सकते है।
यदि आप के मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर पहले से इंस्टॉल है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट जरूर करे। क्योंकि मैसेंजर ऐप अपडेट करने के बाद ही आपको फेसबुक में यह फीचर मिलेगा।
नोट: फेसबुकMessenger ऐप को अपडेट करने के तुरंत बाद ये फीचर यदि आपको ना मिले तो आप ऐप अपडेट करने के बाद अपने मोबाइल को एक बार स्विच ऑफ करके ऑन करे। उसके बाद आपको ये फीचर मिल जाएगा। इसके अलावा फेसबुक पर आप ज्यादा पुराने messages को unsend नही कर सकते है।
Facebook पर Send मैसेज को Unsend कैसे करे ?
1. Messenger एप्लीकेशन डाउनलोड या अपडेट करने के बाद इसे ओपन करे और अपना fb account लॉगिन करे।
2. मेसेंजर में फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको chat list दिखाई देगी।
3. आप जिस फ्रेंड का मैसेज डिलीट या unsend करना चाहते है उसका चैट ओपन करे।
4. चैट ओपन करने के बाद आप जिस मैसेज को चाट में unsend या डिलीट करना चाहते है उसपर टैप करके रखे।
5. फिर ‘Remove’ पर क्लिक करे।
6. इसके बाद ‘Remove For Everyone’ पर क्लिक करे।
7. इसके बाद सफलतापूर्वक मैसेज आपके और आपके दोस्त के चैट लिस्ट से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया Facebook पर Send किये गए मैसेज को Unsend कैसे करते है? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook पर Send किये गए मैसेज को Unsend कैसे करे?
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
>>>Next article>>>Facebook Me Dark Mode Enable Kaise Kare
Leave a Reply