यदि आप एक फेसबुक यूजर है और आप जानना चाहते है Facebook Data Download कैसे करे ? Fb Backup कैसे ले ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको फेसबुक पर आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी फोटो,वीडियो का बैकअप लेना सिखाऊंगा।
आप सिर्फ 1 क्लिक में अपने फेसबुक डाटा को डाउनलोड कर सकते है। Facebook data backup लेना सभी फेसबुक यूजर के लिए बहुत ही जरूरी है। यदि किसी कारण आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जाता है या फिर हैक हो जाता है तो आप फेसबुक डाटा बैकअप के जरिए अपने सभी फेसबुक फोटो और वीडियो को रिकवर कर सकते है।
अगर आप एक Facebook यूज़र हैं और आप facebook पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं ? तो आपको समय समय पर अपने facebook डेटा का back up लेते रहना चाहिए। यदि आपको नही पता है Facebook Data Download कैसे करे ? तो आप इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान से पूरा जरूर पढ़े।
- Facebook ID Me Mobile Number Change Kaise Kare
- Facebook ID Ka Password Kaise Change Kare
- Facebook Par Share Button Hide Kaise Kare
नीचे आर्टिकल में मैने Facebook Data Download करने का बहुत ही आसान तरीका आपको बताया है। आप बस 2 मिनिट में अपने फेसबुक अकाउंट का बैकअप ले सकते है।
Facebook data backup लेने के लिए आपको Facebook ऐप का इस्तेमाल करना होगा। फेसबुक डाटा बैकअप करने का ऑप्शन आपको सिर्फ फेसबुक की मैन ऐप में ही मिलता है। यदि आप अपना फेसबुक अकाउंट facebook lite या फिर ब्राउजर में लॉगिन करके चलाते है तो आप फेसबुक डाटा बैकअप नही कर सकते है।
फेसबुक डाटा बैकअप करने का तरीका:
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Facebook ऐप को डाउनलोड करे।
स्टेप 2. फेसबुक ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें।
स्टेप 3. फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद फेसबुक को ओपन करे और ऊपर राइट कॉर्नर में दिख रही 3 लाइन्स पर क्लिक करें।
स्टेप 4. फिर Settings & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करे, और उंसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5. इसके बाद अगले पेज में आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इसी पेज में आपको नीचे ‘Your Facebook Information टैब में Download Your Information ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 6. इसके बाद फोटो और वीडियो का बैकअप लेने के लिए आप Photos and Videos ऑप्शन को सेलेक्ट करे और और नीचे जाकर ‘Create File’ पर क्लिक करे।
स्टेप 7. इसके बाद facebook के पास आपकी रिक्वेस्ट चली जाएगी और 24 घंटों के अंदर आपका डाटा तैयार हो जाएगा। डेटा तैयार होने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 8. डेटा को डाउनलोड करने के लिए आपको वापस इसी जगह ‘Download Your Information’ पेज पर आना है और फिर आपको Available Copies टैब पर क्लिक करना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है।
स्टेप 9. डाउनलोड करने के लिए फेसबुक आपसे अकाउंट पासवर्ड मांगेगा, आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड एंटर करके कंफर्म करे।
स्टेप 10. इसके बाद फेसबुक बैकअप फाइल Zip फॉर्मेट में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी।
इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट का डाटा डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल के जरिए मैने आपको बताया Facebook Data Download कैसे करे ? Fb Backup कैसे ले ? यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट का बैकअप लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook Data Download कैसे करे ? Fb Backup कैसे ले ? यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़ें:
Facebook account permanently delete kaise kare
Facebook profile lock kaise kare
Facebook page delete kaise kare
Facebook par like kaise badhaye
Facebook account recovery kaise kare
Facebook se mobile number kaise hataye
Facebook account verify kaise kare
Facebook par name change kaise kare
Facebook par live stream kaise kare
Leave a Reply