नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Facebook Me Dark Mode Enable Kaise Kare ? साथ ही Facebook App पर Dark Theme कैसे Enable करें ? यदि आप एक फेसबुक यूजर है और आप अपने फेसबुक में डार्क थीम इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
हाल ही में फेसबुक ने अपने सभी यूजर को Dark Mode का अपडेट दे दिया है। जिसके अंतर्गत अब फेसबुक यूजर डार्क थीम का इस्तेमाल कर सकते है। फेसबुक के इस नए फीचर के बारे में अभी भी बहुत से लोगो को पता नही है।
अब फेसबुक में भी डार्क मोड उपलब्ध है। अब आप बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए फेसबुक में डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको फेसबुक में dark mode enable करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बतलाने वाला हु, तो चलिए शुरू करते है…
- Facebook ID Me Mobile Number Change Kaise Kare
- Facebook ID Ka Password Kaise Change Kare
- Facebook Par Share Button Hide Kaise Kare
Facebook Me Dark Mode Enable Kaise Kare
फेसबुक में डार्क मोड एनेबल करने का तरीका बहुत ही आसान है। यदि आप फेसबुक चलाने के लिए फेसबुक का मैन ऐप Facebook App इस्तेमाल करते है तो आप बड़ी आसानी डार्क मोड को एनेबल कर सकते है।
क्योंकि फेसबुक का डार्क मोड आपको फेसबुक लाइट या अन्य ऐप में नहीं मिलने वाला है। फेसबुक डार्क मोड का फीचर आपको सिर्फ फेसबुक ऐप में ही मिल रहा है।
फेसबुक में डार्क मोड एनेबल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में facebook app को डाउनलोड करे।
स्टेप 2. यदि आपके मोबाइल में पहले से फेसबुक ऐप डाउनलोड है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करे।
स्टेप 3. इसके बाद फेसबुक ऐप में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
स्टेप 4. फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद फेसबुक होम पेज पर आपको राइट साइड ऊपर 3 डॉट लाइन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. इसके बाद आपको Settings ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. इसके बाद अगले पेज में आपको नीचे Dark Mode का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप 7. फिर आपको on, off और use system setting का ऑप्शन मिलेगा, इसमें से आप On ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप 8. इसके बाद सफलतापूर्वक फेसबुक में डार्क मोड अप्लाई हो जायेगा।
Facebook Messanger में Dark Mode Enable कैसे करे?
1. सबसे पहले आप फेसबुक मैसेंजर को ओपन करे।
2. इसके बाद आप अपने फ्रेंड का चैट ओपन करे।
3. चैट ओपन करने के बाद आप अपने दोस्तो को 2 बार चाँद
का emoji (moon emoji) उसे send करें।
4. इसके बाद मैसेंजर में डार्क मोड एनेबल करने का setting ओपन हो जायेगा।
5. आप अब dark mode को on करे फिर मैसेंजर में डार्क मोड अप्लाई हो जायेगा।
ब्राउजर में Dark Mode Enable कैसे करें?
यदि आप क्रोम ब्राउजर में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके फेसबुक चलाते हैं तो आप ब्राउज़र में भी डार्क मोड इनेबल कर सकते हैं। क्रोम ब्राउज़र में आपको डार्क मॉड एनेबल करने का ऑप्शन मिल जाता है। आप बड़ी आसानी से ब्राउज़र में भी फेसबुक का डार्क मॉड इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप क्रोम ब्राउजर में Facebook.com को ओपन करे।
2. फेसबुक लॉगिन पेज ओपन होने के बाद आप यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके अपना fb account लॉगिन करे।
3. Fb अकाउंट लॉगिन करने के बाद आप ब्राउजर में राइट कॉर्नर में सबसे ऊपर 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
4. इसके बाद settings ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. इसके बाद Theme ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. फिर Dark ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
7. इसके बाद सफलतापूर्वक ब्राउजर में डार्क मोड एनेबल हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया फेसबुक में डार्क मॉड एनेबल कैसे करें? यदि आप डार्क मॉड में फेसबुक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से फेसबुक का डार्क मॉड इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook Me Dark Mode Enable Kaise Kare. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:
Facebook account permanently delete kaise kare
Facebook profile lock kaise kare
Facebook page delete kaise kare
Facebook par like kaise badhaye
Facebook account recovery kaise kare
Leave a Reply