Facebook Mutual Friends Hide कैसे करे 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है Facebook Mutual Friends Hide कैसे करे तो आज इस आर्टिकल के में मैंने आपको इसी के बारे में बताया है। यदि आप फेसबुक चलाते है और अपने फेसबुक प्रोफाइल में म्यूचुअल फ्रेंड लिस्ट को हाइड करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है।
फेसबुक पर Mutual Friends Hide करने का ऑप्शन दिया हुआ है लेकिन बहुत से फेसबुक यूजर को इसके बारे में पता नही है। आप इस ऑप्शन को एनेबल डिसेबल करके फेसबुक पर मैचुअल फ्रेंड को हाइड अनहाइड कर सकते है।
यदि आप भी अपने फेसबुक पर म्यूचुअल फ्रेंड हाइड करने की सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप Facebook Mutual Friends Hide करना सिखाऊंगा।
Mutual Friends क्या होता है?
बहुत से फेसबुक यूजर को पता नहीं है, Mutual Friends क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हु मैचुअल फ्रेंड का मतलब होता है दोस्त का दोस्त,
Facebook Mutual Friends का मतलब होता है मिलते जुलते मित्र, यदि फेसबुक पर आपका कोई दोस्त है जो कि आपके दोस्त का भी दोस्त है, तो वो दोस्त आप दोनों का Mutual Friends होगा, ऐसे ही आपके और आपके दोस्त के जितने भी Similar Friends होते है वो आपको मैचुअल फ्रेंड लिस्ट में दिखाई देते है।
लेकिन यदि आप अपने फेसबुक पर मैचुअल फ्रेंड को हाइड करना चहते है तो आप ऐसा कर सकते है। यदि आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप इस्तेमाल करते है तो आप बड़ी आसानी से बस 2 मिनिट में Facebook Mutual Friends Hide कर सकते है।
Facebook Mutual Friends Hide कैसे करे
यदि आप फेसबुक पर मैचुअल फ्रेंड हाइड करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे।
इसके बाद 3 लाइन ( Menu ) पर क्लिक करे और Setting & Privacy ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
इसके बाद आप setting ऑप्शन को चुने।
इसके बाद अगले पेज में आप स्क्रॉल डाउन करके नीचे आए जहां आपको Audience & Visibility में How People Find And Contact You ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
इसके बाद आपको Who Can See Your Friends List ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करके only me को सिलेक्ट करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक Facebook Mutual Friends Hide हो जायेगा।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया Facebook Mutual Friends Hide कैसे करे, यदि आप आप प्राइवेसी के चलते फेसबुक पर अपना मैचुअल फ्रेंड लिस्ट हाइड करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके Facebook Mutual Friends Hide कर सकते है।
उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook Mutual Friends Hide कैसे करे, आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply