Facebook Profile Link कैसे Change करे 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है Facebook Profile Link कैसे Change करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है मोबाइल से Facebook Profile Link कैसे Change करे,
अगर आप फेसबुक यूजर है और मोबाइल में अपना फेसबुक अकाउंट चलाते है तो आप मोबाइल से ही अपने फेसबुक प्रोफाइल का लिंक चेंज कर सकते है। मोबाइल से Facebook profile link Change करना बहुत ही आसान काम है, आप बस 2 मिनट में अपने मोबाइल से Facebook profile link Change कर सकते है।
लेकिन बहुत से यूजर को फेसबुक के इस ऑप्शन के बारे में नहीं पता है। यदि आप भी अपने फेसबुक प्रोफाइल लिंक को बदलने की सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, इस आर्टिकल के जरिए मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है Facebook Profile Link कैसे Change करे
फेसबुक पर सभी यूज़र्स का अलग अलग प्रोफाइल लिंक होता है, यह फेसबुक प्रोफाइल लिंक ब्राउजर सर्च बार में दिखाई देता है। यदि आप फेसबुक पर नया अकाउंट बनाते है तो फेसबुक आपको डिफॉल्ट प्रोफाइल लिंक प्रदान करता है।
लेकिन यदि आप चाहते है की आपके प्रोफाइल लिंक में आपका नाम दिखाई दे तो आप ऐसा कर सकते है। आप अपने फेसबुक प्रोफाइल लिंक को बदलकर अपने प्रोफाइल लिंक में अपना नाम एड कर सकते है।
तो चलिए अब आपको बताते है मोबाइल से Facebook Profile Link कैसे Change करे
Facebook Profile Link कैसे Change करे
फेसबुक प्रोफाइल लिंक चेंज करने के लिए सबसे पहले मोबाइल क्रोम ब्राउजर में facebook.com लिंक को ओपन करे।
इसके बाद स्क्रीन पर फेसबुक लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां आप अपने फेसबुक अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करके अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद Down Arrow ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Setting & Privacy वाले ऑप्शन को चुने और फिर Settings ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद General ऑप्शन में आपको Name, Email आदि ऑप्शन दिखाई देगा यहां आप Username के आगे Edit ऑप्शन पर क्लिक करे।
एडिट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पुराना वाला Facebook Profile Link दिखाई देगा, इसके जगह अब आप अपने पसंद का प्रोफाइल लिंक डाले। प्रोफाइल लिंक डालते समय आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है की, आपको ऐसा यूजरनेम देना है जो यूनिक है जिसे किसी ने भी अभी तक इस्तेमाल नहीं किया हो। यदि आप कोई Username लिखते है और आपको Username is Not Available आता है तो आप इस यूजरनाम में कोई नंबर या अल्फाबेट एड करे।
अल्फाबेट और नंबर एड करने के बाद आपको Username Is Available का ऑप्शन दिखाई देगा इसके बाद आप Save Changes ऑप्शन पर क्लिक करके अपना यूजरनेम save करे।
जैसे ही आप save बटन पर क्लिक करेंगे आपके फेसबुक अकाउंट का प्रोफाइल लिंक चेंज हो जायेगा। इस तरह आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके अपना फेसबुक प्रोफाइल लिंक चेंज कर सकते है।
फेसबुक प्रोफाइल लिंक कैसे कॉपी करे
फेसबुक प्रोफाइल लिंक चेंज करने के बाद अब आप अपना फेसबुक प्रोफाइल लिंक कॉपी करके शेयर करना चाहते है तो यह बहुत आसान काम है। आप बस 1 मिनिट में अपना फेसबुक प्रोफाइल लिंक निकाल सकते है। आप अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉगिन करने के बाद अपने प्रोफाइल में जाकर अपना लिंक कॉपी कर सकते है, प्रोफाइल लिंक कॉपी करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले ब्राउजर में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
- अकाउंट लॉगिन करने के बाद ऊपर राइट साइड 3 लाइन menu पर क्लिक करे।
- इसके बाद सबसे ऊपर आप अपने प्रोफाइल नेम (view your profile) पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल में जाए।
- इसके बाद Edit Profile के साइड में 3 dot लाइन पर क्लिक करे।
- इसके बाद पॉप अप बॉक्स ओपन होगा जिसमे सबसे नीचे Copy Link To Profile पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल का लिंक कॉपी करे।
आज इस आर्टिकल में मैंने बताया Facebook Profile Link कैसे Change करे उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से जान गए होंगे मोबाइल से Facebook Profile Link कैसे Change करते है। अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी फेसबुक प्रोफाइल लिंक बदलने में आपको दिक्कत आ रही हो तो आप मुझे कमेंट करे मैं आपकी जरूर मदद करूंगा।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply