फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें:- नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हूं “फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें” यदि आप अभी फेसबुक पर किसी फेसबुक प्रोफाइल की रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाला हैं।
यदि कोई फेसबुक पर आपके नाम से अकाउंट बना रखा है, और आपकी फोटो भी अपलोड कर रखा है तो इस प्रकार के अकाउंट की आपको रिपोर्ट जरूर करनी चाहिए, ताकि फेसबुक उसको डिलीट कर सके।
आज के समय फेसबुक पर बहुत सारे फेक अकाउंट मिल जाता हैं, ज़्यादातर फेसबुक अकाउंट लड़कियों के नाम से बने होते हैं। यदि आपको लगता है की फेसबुक पर कोई अकाउंट नकली है तो आप उसकी रिपोर्ट फेसबुक पर कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको कोई फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर परेशान कर रहा है या फिर आपके साथ दुर्व्यवहार जैसे अभद्र भाषा, धमकियां या बार-बार आप के पास मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। तो इसकी रिपोर्ट आप फेसबुक पर कर सकते है।
बहुत से लोग फेसबुक पर फेंके अकाउंट की रिपोर्ट करने में डरते हैं कि शायद सामने वाले को पता चल जाएगा कि फेसबुक प्रोफाइल पर किसने रिपोर्ट किया है! तो ऐसा कुछ नहीं है यदि आप किसी फेसबुक प्रोफाइल की रिपोर्ट करते हैं तो फेसबुक इसका खुलासा नहीं करता है और इसे गोपनीय रखता है और सामने वाले को पता भी नहीं चलता है कि उनकी प्रोफाइल पर किसने रिपोर्ट किया है।
आज के समय में फेसबुक सबसे बड़ा सोशल मीडिया साइट बन गया है जिसके इस्तेमाल से आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगों के साथ चैट कर सकते हैं फेसबुक इस्तेमाल करने के जितने फायदे हैं इसके उतने नुकसान भी हैं। आजकल बहुत से लोग फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करता है। यदि आपको फेसबुक पर किसी फेक प्रोफाइल के बारे में पता है तो आप उसकी रिपोर्ट फेसबुक को कर सकते हैं।
फेसबुक आपको fake profile की रिपोर्ट करने का सुविधा प्रदान करता है। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको फेसबुक पर fake facebook account की रिपोर्ट करने का तरीका बताऊंगा जिससे आप फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कर सके।
फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें?
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करे।
2. फेसबुक ओपन करने के बाद आप जिस अकाउंट की रिपोर्ट करना चाहते है उसके प्रोफाइल में जाए।
3. इसके बाद आपको 3 डॉट लाइन पर क्लिक करना है।
4. फिर report profile ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
5. इसके बाद आप रिपोर्ट क्यों कर रहे है इसका कारण सेलेक्ट करे।
6. फिर सबमिट करे।
7. इसके बाद सफलतापूर्वक फेसबुक के पास रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगी।
किसी को फेसबुक पर रिपोर्ट करने से क्या होगा ?
यदि आप फेसबुक पर किसी प्रोफाइल की रिपोर्ट करते है तो फेसबुक उस प्रोफाइल की रिव्यू करेगा और देखेगा इस प्रोफाइल द्वारा किसी भी प्रकार का कोई गलत इस्तेमाल तो नही किया जा रहा जो फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ है।
यदि फेसबुक को ऐसा कुछ लगता है तो फेसबुक उस प्रोफाइल को पहले वार्निंग देगा कि आपने यह गलत काम किया है आगे से ना करे। अगर इसके बाद भी अगर आईडी का गलत इस्तेमाल किया जायेगा तो फेसबुक इस आईडी को ब्लॉक कर देगा। और अगर account को देखने के बाद फेसबुक टीम को समझ नही आता है की अकाउंट fake है या original तो उस ID को proof के लिए ID proof अपलोड करने को कहा जाता है।
नोट : अगर आप इस तरीके से किसी original ID को डिलीट करवाने का सोच रहे है तो ऐसा नहीं होगा , क्यू की account को डिलीट करने से पहेले चेक किया जायेगा.. और अगर आप किसी account की गलत report करेगे तो उससे आपके account को भी fake account मन जा सकता है और आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
Facebook Story Download Kaise Kare
Facebook Me Mobile Number Change Kaise Kare
Facebook Data Backup Kaise Kare
Facebook Me Language Change Kaise Kare
Facebook Profile Link Kaise Change Kare
फेसबुक प्रोफाइल की रिपोर्ट स्टेटस कैसे देखें?
यदि आपने फेसबुक पर किसी की प्रोफाइल पर रिपोर्ट किया है और आप रिपोर्ट स्टेटस देखना चाहते है तो आप यह देख सकते है। सबसे पहले आपको फेसबुक की सेटिंग में जाना है। सेटिंग में जाने के बाद पेज में नीचे आना है और सपोर्ट इनबॉक्स पर क्लिक करना है।
सपोर्ट इनबॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपने फेसबुक पर जितने भी रिपोर्ट की है सभी लिस्ट यहां पर दिखेगी।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया फेसबुक पर फेक अकाउंट की रिपोर्ट कैसे करें? तो अब आप जान गए हैं facebook id report कैसे करें यानी facebook id report रिपोर्ट करके फेक अकाउंट डिलीट कैसे कराएं, दोस्तों यदि आपको फेसबुक पर कोई भी फेक अकाउंट दिखता है तो उसकी रिपोर्ट जरूर करनी चाहिए।
अगर इस आर्टिकल में बताए गए जानकारी से आपकी मदद हुई है और यह लेख आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
Facebook Par 2 Step Verification Kaise Lagaye
Facebook Account Delete Kaise Kare
Leave a Reply