Facebook Par Last Seen Kaise Chupaye 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है Facebook Par Last Seen Kaise Chupaye तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होन वाली है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको फेसबुक पर ऑनलाइन हाइड करने का तरीका बताने जा रहा हु।
बहुत से फेसबुक यूजर जानना चाहते है फेसबुक पर ऑनलाइन हाइड कैसे करे, फेसबुक पर ऑनलाइन हाइड करने का ऑप्शन मौजूद है लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है।
यदि आप भी फेसबुक पर ऑनलाइन को हाइड करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। फेसबुक पर last seen hide करने के बाद किसी को भी पता नही चलेगा आप कब फेसबुक पर ऑनलाइन आते है।
व्हाट्सएप की तरह फेसबुक पर भी आप लास्ट सीन को हाइड कर सकते है। जैसा की आपको पता ही होगा की जब आप फेसबुक पर ऑनलाइन आते है तो आपके नाम के आगे ग्रीन डॉट दिखाई देने लगता है जो फेसबुक पर ऑनलाइन आने का मार्क है। इसी ग्रीन डॉट से आपके दोस्तों को पता चल जाता है की आप ऑनलाइन है।
यदि आप चाहते है की किसी को पता न चले की आप फेसबुक पर ऑनलाइन आए है तो आप ग्रीन डॉट को हाइड करके फेसबुक पर ऑनलाइन स्टेटस को अपने दोस्तो से छिपा सकते है। ग्रीन डॉट को हाइड करने के बाद फेसबुक पर आपके दोस्तो को पता नही चलेगा की आप फेसबुक पर ऑनलाइन है या नहीं।
लास्ट सीन वाला फीचर लगभग आपको सभी सोशल मीडिया साइट में मिल जाता है। यह बहुत ही अच्छा फीचर है इससे आप पता कर सकते है कि आपका फ्रेंड ऑनलाइन है या नही, और कब ऑनलाइन था। लेकिन कुछ लोगो को फेसबुक पर यह फीचर पसंद नही आता है।
फेसबुक पर लास्ट सीन हाइड करने के अपने अपने कारण होते है। यदि आप फेसबुक पर जायदा समय बिताते है और आप नही चाहते है की आपके दोस्त या फैमिली मेंबर को पता चले की आप फेसबुक पर हेमशा ऑनलाइन रहते है तो आप Last Seen को hide करके छिपा सकते है।
Facebook Par Last Seen Kaise Chupaye
फेसबुक में लास्ट सीन हाइड करने के लिए आप फेसबुक ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। फेसबुक ऐप के मदद से आप लास्ट सीन को हाइड कर सकते है। लेकिन यदि आप फेसबुक ऐप का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप ब्राउजर में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके लास्ट सीन को छुपा सकते है। फेसबुक पर लास्ट सीन हाइड करने के लिए आप फेसबुक ऐप या ब्राउजर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है, दोनो में एक जैसा ही तरीका है।
नीचे आर्टिकल में मैंने फेसबुक लास्ट सीन हाइड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है। आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से फेसबुक पर लास्ट सीन को हाइड कर सकते है।
Facebook पर last seen hide कैसे करे (स्टेप बाय स्टेप)
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन करे।
अब आप ब्राउजर में facebook.com लिंक को ओपन करे।
इसके बाद स्क्रीन पर फेसबुक लॉगिन पेज ओपन होगा, आप अपना फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करके फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद राइट dide ऊपर 3 लाइन menu पर क्लिक करे।
मेनू पर क्लिक करने के बाद नए पेज में स्क्रॉल डाउन करके नीचे आए और setting ऑप्शन पर क्लिक करे।
फिर अगले पेज में नीचे आने पर आपको privacy सेक्शन में active status दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
इसके बाद अगले पेज में Show when you’r active ऑप्शन एनेबल होगा आप इसे disable करे
इसके बाद कन्फर्म करने के लिए पॉप अप बॉक्स में आप Turn off ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक आपके फेसबुक पर last seen hide हो जायेगा।
आखरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है “Facebook Par Last Seen Kaise Chupaye” यदि आप भी फेसबुक पर Last Seen Hide करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से फेसबुक लास्ट सीन हाइड कर सकते है।
आशा करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे फेसबुक पर Last Seen कैसे छुपाए, यदि इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply