Facebook Par Reels Kaise Banaye 2023:- नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु फेसबुक पर रील्स कैसे बनाये? यदि आप जानना चाहते है फेसबुक पर रील्स वीडियो कैसे बनाते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको फेसबुक पर रील्स वीडियो बनाना सिखाऊंगा।
अभी लोगो के बीच रील्स वीडियो बनाने का क्रेज (उत्साह) बहुत ही ज्यादा है। जिसे देखो वह अपना रील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करता है। आप फेसबुक पर 15 सेकंड का रील्स वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।
पहले लोग इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपना रील वीडियो बनाकर अपलोड करते थे लेकिन अब फेसबुक पर भी रील्स वीडियो बनाने का ऑप्शन आ गया है। अब आप फेसबुक पर भी 15 सेकंड का रील्स वीडियो बना सकते है।
- Facebook Story Download Kaise Kare
- Facebook Me Mobile Number Change Kaise Kare
- Facebook Data Backup Kaise Kare
- Facebook Me Language Change Kaise Kare
- Facebook Profile Link Kaise Change Kare
फेसबुक रील क्या है?
फेसबुक का यह नया फीचर है। फेसबुक अपने सभी यूजर्स के लिए रील्स वीडियो बनाने का ऑप्शन लेकर आया है। फेसबुक रील में आप 15 सेकंड का शॉर्ट वीडियो बना सकते है। यह बिल्कुल इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो की तरह है। जहा आप अपने पसंद के अनुसार अपना शोर्ट वीडियो बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
यदि आप फेसबुक पर अच्छा रील वीडियो बनाते है तो आपको लोग फॉलो भी करते है और जब आपके पास बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे और आपके शॉर्ट वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज और लाइक मिलने लगेगी तो आप इससे पैसे भी कमा सकते है।
फेसबुक रील्स इनस्टॉल कैसे करे –
अगर आप Facebook पर Reel वीडियो बनाना चाहते है तो आपको अलग से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ती है। फेसबुक रील का ऑप्शन आपको फेसबुक ऐप में ही मिलता है। फेसबुक रील वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको Facebook की App Install करनी होगी।
क्योंकि फेसबुक Reels वीडियो बनाने का Feature आपको ब्राउज़र में नहीं मिलता है। अधिकतर लोग ब्राउजर में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके चलाते है। रील वीडियो बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
यदि आपके मोबाइल में पहले से फेसबुक ऐप है तो आपको फेसबुक ऐप को अपडेट कर लेना होगा। फेसबुक ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते है।
Facebook को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले Playstore को ओपन करे और सर्च बॉक्स में टाइप करे Facebook
अब आपके सामने फेसबुक ऐप आ जायगी , इसके आगे आपको इनस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको install पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड कर लेना है।
अगर आपके मोबाइल में पहले से फेसबुक ऐप इंस्टॉल है तो आपको Update का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपडेट पर क्लिक करके फेसबुक ऐप को अपडेट करे।
- Facebook Par 2 Step Verification Kaise Lagaye
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Facebook Par Apni Friend List Hide Kaise Kare
- Facebook Profile Par Lock Kaise Lagaye
Facebook Par Reels Kaise Banaye?
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: फेसबुक ऐप ओपन करने के बाद आपको होमपेज पर सबसे ऊपर Reel का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Reel वीडियो रिकॉर्ड करने का Main पेज ओपन हो जायेगा।

स्टेप 4: वीडियो बनाने के लिए आप Front और Back Camera की मदद से वीडियो Record कर सकते है।
स्टेप 5: रील Video Record करने के लिए आपको स्क्रीन में नीचे एक बड़ा गोल Button दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप 6: अब आप अपना 15 Second की वीडियो रिकॉर्ड करे।
स्टेप 7: वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आपको Edit ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
स्टेप 8: आप Trim ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो को कट करके छोटा कर सकते है।
स्टेप 9: अपनी वीडियो में Music , Text और Sticker एड करने के लिए राइट साइड आपको म्यूजिक, स्टिकर, इफेक्ट का ऑप्शन मिलता है। वीडियो में म्यूजिक और स्टिकर लगाने के बाद Next पर क्लिक करे।
स्टेप 10: अब आपके सामने वीडियो Description लिखने का पेज आएगा। यहाँ पर आप एक Attractive Description लिखे।
स्टेप 11: Caption के साथ साथ आप अपने वीडियो में Hashtags भी डाले ताकि आपकी Video को Reach मिले।
स्टेप 12: इसके बाद Finally आपको Public ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Reel वीडियो को शेयर कर देना है।
इसके बाद आपकी रील वीडियो फेसबुक पर शेयर हो जायगी।
फेसबुक पर रील वीडियो कैसे बनाए Method 2
फेसबुक पर रील वीडियो बनाने का यह दूसरा तरीका है आप मोबाइल से पहले ही वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक रील में इसे अपलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल कैमरा को ओपन करें और अपना वीडियो रिकॉर्ड करें।
2. वीडियो रिकॉर्ड कर लेने के बाद आपको फेसबुक को ओपन करना है और रील ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको अपने फोन गैलरी से वीडियो को सेलेक्ट करना है।
4. वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी वीडियो में Music बटन पर क्लिक करके अपने वीडियो में अपने पसंद का सॉन्ग या म्यूजिक लगा लेना है ताकि आपकी वीडियो आकर्षक और अच्छा बन जाए।
5. इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है और Description और Hashtags लिख लेना है।
6. अब फाइनली आपको शेयर रील पर क्लिक कर देना है।
7. इसके बाद आपकी रील वीडियो फेसबुक पर शेयर हो जायगी।
Facebook Reels के Feature –
फेसबुक पर रील वीडियो बनाने के लिए यूजर्स को कई तरह के ऑप्शन और फीचर मिलते हैं जिसके इस्तेमाल से वह एक प्रोफेशनल की तरह रील वीडियो बनाकर एडिट कर सकें।
1) Camera – इस Option की मदद से आप अपनी रील के लिए वीडियो को Record कर सकते है। कैमरा पर क्लिक करके आप अपने फोन में Front और Back Camera सेलेक्ट कर सकते है।
2 ) Add Music –
रील वीडियो बनाने के लिए यह दूसरा Feature है Add Music पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो में song, डायलॉग को जोड़ सकते है। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पसंद का Music सर्च करके Add कर सकते है।
3 ) Length –
रील वीडियो शूट करने के लिए आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Video की Length को Choose कर सकते है। आप यहा से 15 , 30 और 60 Second तक की वीडियो length Choose कर सकते है।
4 ) Effects –
रील वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए आप अपने वीडियो में इफेक्ट लगा सकते है। यह फेसबुक रील का बहुत ही शानदार Feature है क्योकि आप इसके माध्यम से अपनी वीडियो के ऊपर new और Attractive Effects जोड़ सकते है।
5 ) Green Screen –
यह फेसबुक रील का नया फीचर है यह बहुत ही ज्यादा Amazing है। अगर आप अपने रील वीडियो का Background बदलना चाहते है तो Green Screen का use कर सकते है। Green Screen के माध्यम से आप अपने मनपसंद Background को लगा सकते है।
6 ) Audio –
Audio के Option पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो पर Voiceover या Music लगा सकते है।
7 ) Text –
Text पर क्लिक करके आप अपने रील वीडियो पर कुछ भी लिख सकते है।
8 ) Trim –
Trim के माध्यम से आप अपनी वीडियो में कट लगाकर बेकार Part को डिलीट कर सकते है। और
9 ) Sticker –
स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो के ऊपर अच्छे और सुन्दर स्टीकर लगा सकते है।
Facebook Reels के फायदे क्या है –
- Facebook पर Reels video बनाकर आप अपने Facebook अकाउंट को ग्रो कर सकते है।
- रील वीडियो बनाकर आप अपने फेसबुक अकाउंट पर Follower, likes को Increase कर सकते है।
- Facebook Reel के जरिए आप प्रोडक्ट परमोशन करके पैसे कमा सकते है।
- फेसबुक रील से आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
- Facebook Reel से आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।
- फेसबुक पर रील वीडियो बनाकर आप फेसबुक पर स्टार क्रिएटर बनकर फेमस हो सकते है।
- Facebook Reels बनाकर आप अपने Facebook Page को ग्रो कर सकते है।
Facebook Page पर Reels कैसे Upload करे
1 ) सबसे पहले आप फेसबुक ऐप को ओपन करे।
2 ) इसके बाद 3 Dot ऑप्शन पर क्लिक करे।
3 ) फिर आपको Pages का option दिखाई देगा , आप जिस पेज में रील वीडियो अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
4 ) फेसबुक पेज में आने के बाद आपको Reels का option दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
5 ) अब आपको अपनी गैलरी से रील वीडियो को अपलोड करनी है।
6) वीडियो अपलोड हो जाने के बाद आपको Description और Hashtags लगा कर वीडियो शेयर कर देनी है।
Facebook Reels से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Facebook Reel पर कितनी length की वीडियो बना सकते है ?
Ans – आप Facebook Reel में 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की वीडियो बना सकते है।
Q2) Facebook Reel वीडियो बनाने से क्या होता है?
Ans –फेसबुक पर रील वीडियो बनाकर आप फेमस हो सकते है।
Q3 ) फेसबुक रील का सबसे Best फीचर क्या है ?
Ans – फेसबुक Reel में आप ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल करके आप रील बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।
Q4) क्या Facebook Reels से पैसे कमा सकते है ?
Ans – जी हा, आप फेसबुक रील के माध्यम से Affiliate Marketing और ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष – दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Facebook Par Reels Kaise Banaye? उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे कि फेसबुक पर रील वीडियो कैसे बनाते हैं। अगर इस लेख से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
Leave a Reply