क्या आप भी जानना चाहते है अपनी Facebook Post पर से Share बटन कैसे हटाये तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु अपनी फेसबुक पोस्ट पर से शेयर बटन को कैसे हटाते है।
यदि आप नही चाहते है की फेसबुक पर आपकी फोटो, वीडियो को कोई शेयर ना करे तो आप अपनी फेसबुक पोस्ट पर से शेयर बटन को हटाकर ऐसा कर सकते है।
फेसबुक पर शेयर बटन हटाने हाइड करने का ऑप्शन मौजूद है लेकिन इसके बारे में बहुत सारे फेसबुक यूजर को पता नही है। यदि आप भी जानना चाहते है अपनी Facebook Post पर से Share बटन कैसे हटाये? तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा जरूर पढ़े।
Facebook पर Share बटन कैसे हटाये ? Hide Share Button On FB

यदि आप फेसबुक चलाते है तो आपने fb पर जरूर नोटिस किया होगा कि कुछ posts, photos, videos में शेयर का ऑप्शन नही मिलता है। इसलिए उस पोस्ट को कोई भी शेयर नहीं कर सकता हैं। यदि आप भी चाहते है की आपकी फेसबुक पोस्ट को कोई भी शेयर ना करे तो आप शेयर बटन हाइड करके ऐसा कर सकते है।
फेसबुक का यह फीचर लड़कियों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि फेसबुक पर कुछ लोग उनकी मर्जी के बिना उनकी फोटो को शेयर कर देते है। लेकिन फेसबुक पर शेयर बटन को हटाकर फोटो को शेयर करने से रोका जा सकता है।
फेसबुक पर शेयर बटन हाइड करने के लिए आपको अलग से किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ती है। आप बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड फेसबुक पोस्ट से शेयर बटन को remove कर सकते है।
यदि आप फेसबुक अकाउंट ब्राउजर में लॉगिन करके चलाते है या फिर आप फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करते है तो आप दोनो में से किसी भी एक का इस्तेमाल करके फेसबुक से शेयर बटन को हटा सकते है।
फेसबुक से शेयर बटन कैसे हटाएं ?
स्टेप 1. सबसे पहले आप फेसबुक ऐप या ब्राउजर में अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करे।
स्टेप 2. फेसबुक अकाउंट ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड 3 लाइन मेनू पर क्लिक करे।
स्टेप 3. इसके बाद आप Edit Privacy’ ऑप्शन में जाए।
स्टेप 4. उसके बाद आप अपने ‘Friends’ को सेलेक्ट करे। आप फ्रेंड लिस्ट से जिसको सेलेक्ट करेंगे सिर्फ उन्ही लोगो को शेयर बटन दिखाई देगा।
स्टेप 5. फ्रेंड सेलेक्ट करने के बाद उसे save कर दे। बस इसके बाद आपके फेसबुक पोस्ट पर शेयर बटन सिर्फ आपके दोस्त को ही दिखाई देगा। अन्य कोई भी व्यक्ति आपके पोस्ट को शेयर नही कर पायेगा।
निष्कर्ष – यदि आप चाहते है आपका फेसबुक पोस्ट कोई शेयर ना कर सके तो आप इस पोस्ट में बताए गए तरीके से आप अपनी सभी पोस्ट्स की प्राइवेसी change करके शेयर बटन remove कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैने बताया facebook पर किसी भी पोस्ट फोटो या वीडियो से शेयर बटन को कैसे छिपाते है ? या facebook से share बटन कैसे हटाते है ? Facebook par share option ko kaise hide kare ? उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़ें:
Facebook account permanently delete kaise kare
Facebook profile lock kaise kare
Facebook page delete kaise kare
Facebook par like kaise badhaye
Facebook account recovery kaise kare
Facebook se mobile number kaise hataye
Facebook account verify kaise kare
Facebook par name change kaise kare
Facebook par live stream kaise kare
Leave a Reply