Following Meaning in Hindi:- नमस्कार दोस्तो यदि आप भी जानना चाहते है Follower और Following का मतलब क्या होता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Follower और Following का मतलब पूरे डिटेल में बताने वाला हु।
बहुत सारे लोगो को फॉलोइंग और फॉलोवर्स का मतलब पता नही है। यह दोनो ऑप्शन आपको अभी अनेकों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने को मिलता है। आपको इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया साइट पर फॉलोअर्स और फॉलोइंग का भी ऑप्शन देखने को मिलता होगा।
इसके अलावा इंटरनेट पर अभी जितने भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म जैसे MOZ, MX Taka Tak, Snapchat, Chingari इनमे भी आपको फॉलोअर्स और फॉलोइंग ऑप्शन देखने को मिलता है। तो आखिर फॉलोअर्स और फॉलोइंग का मतलब क्या होता है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको इन्हीं दो ऑप्शन के बारे में बताने वाला हूं।
तो चलिए शुरू करते है…
Follower और Following का मतलब क्या होता है ?
अगर आपका Facebook, Instagram या Twitter पर Social Media अकाउंट है तो आपने Follower और Following वाले ऑप्शन के बारे में जरूर पता होगा। लेकिन सोशल साइट पर पर जो न्यू यूज़र्स होते है उनको Follower या Following में क्या अंतर होता है इसके बारे में अच्छे से नही पता होता है।
आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ऐसे कई सारे लोगो का अकाउंट देखा होगा जिसपर लाखो और मिलियन में फॉलोअर्स होते है। लेकिन उन अकाउंट Following संख्या बहुत कम होती है। क्योंकि सभी लोग अपने सोशल अकाउंट पर सिर्फ फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना पसंद करते है। इसलिए फॉलोअर्स और फॉलोइंग का मतलब जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Follower का मतलब क्या होता है ? Follower Meaning In Hindi
Follower का Hindi Meaning अनुयायी होता है, यानी जो आपका अनुसरण करता है, उदहारण के लिए मान लीजिए यदि आप Facebook, Twitter या Instagram पर जब किसी की प्रोफाइल पर विजिट करते है तो आपको उसके प्रोफाइल पर Follow वाला ऑप्शन भी दिखता है।
अगर आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आप उस यूजर के Follower बन जाते है। इसके बाद जब वह यूजर अपने अकाउंट पर कोई नई पोस्ट ( फ़ोटो, वीडियो ) को शेयर करता है तो उसकी नोटिफिकेशन आपको मिलती है। जिसपर आप लाइक, कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स बनाने की कोई लिमिट नही बनाई गई है। आप जितने चाहे अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बना सकते है। इसलिए आपने इंटरनेट पर ऐसे कई सारे लोगो या सेलिब्रिटीज का अकाउंट देखा होगा जिसपर मिलियन में फॉलोअर्स होते है।
अर्थात सरल और आसान शब्दों में कहा जाए तो Followers एक तरह से हमारे प्रशंसक होते है, जो हमारी सभी पोस्ट देख सकते है। जितने भी लोग आपको इंस्टाग्राम, ट्विटर या फेसबुक पर फॉलो करते है वह सभी आपके फॉलोअर्स होते है। जितने ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे आपकी फॉलोअर्स की संख्या उतनी ही ज्यादा होगी।
Following का मतलब क्या होता है ? Following Meaning in Hindi
Following, Follower का बिल्कुल उल्टा होता है। जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया कि सोशल मीडिया साइट मतलब इंस्टाग्राम या ट्विटर पर जो लोग आपको फॉलो करते हैं वह आपके फॉलोवर्स कहलाते हैं। और ठीक इसके विपरीत यदि आप इंस्टाग्राम या फेसबुक पर जिन लोगों को फॉलो करते हैं वह आपकी फॉलोइंग कहलाती है।
इंस्टाग्राम या ट्विटर पर आप जितने भी लोगों को फॉलो करते हैं उन लोगो की लिस्ट आपके फॉलोइंग सेक्शन में दिखाई देती हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग बढ़ाना बहुत ही आसान होता है। आप इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोगो को फॉलो करके अपनी फॉलोइंग संख्या को बढ़ा सकते है।
कई सारे लोगो का सवाल है कि Instagram अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स जाएदा होना चाहिए या फॉलोइंग, तो इसका सही जवाब है आपके अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोवर की संख्या होगी, आप इंटरनेट पर उतनी ही ज्यादा फेमस और पॉपुलर माने जाते है।
अभी सभी यूजर्स चाहते हैं कि उनके अकाउंट पर फॉलोवर की संख्या लाखों और मिलियंस में हो तो इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के कई सारे तकनीक है। यदि आपको पता नहीं है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाते हैं तो इसके ऊपर मैंने पहले से पोस्ट लिखा हुआ है।
यदि अभी तक आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो आप लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और जान सकते है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Follower और Following में क्या अंतर है ?
1. जो लोग आपको फॉलो करते है वह फॉलोअर्स कहलाते है।
2. जिन लोगो को आप फॉलो करते है वह फॉलोइंग कहलाती है।
3. फॉलोअर बढ़ाना बहुत ही मुश्किल होता है।
4. फॉलोइंग बढ़ाना बहुत ही आसान होता है।
5. फॉलोअर्स की संख्या अकाउंट वैल्यू को बढ़ाता है। जितने ज्यादा आपके अकाउंट पर फॉलोअर होंगे आपकी वैल्यू उतनी ही ज्यादा होगी।
6. फॉलोइंग की संख्या अकाउंट वैल्यू को कम करता है।
निष्कर्ष – दोस्तों आज के इस लेख में आपने सीखा कि फॉलोवर क्या होता है ? फॉलोइंग क्या होता है ? फॉलोवर्स और फ़ॉलोविंग्स में क्या अंतर है ? उम्मीद करता हूं अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Follower और Following का मतलब क्या होता है ?
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:
Subham says
Bahot badhiya sir bahot hi asan tarike ke se aapne samjhaya hai thank you sir god bless you
Antesh Singh says
आपका बहुत बहुत धन्यवाद Subham जी