क्या आप भी जानना चाहते है Free Fire Game का मालिक कौन है, Free Fire किस देश का गेम है, तो आज मैं आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाला हु।
अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो आप ने फ्री फायर गेम का नाम जरूर सुना होगा। इसमें 50 खिलाड़ी एक साथ ऑनलाइन मैदान में उतारे जाते हैं और सभी खिलाड़ी गेम्स के दौरान एक दूसरे को मारने की कोशिश करते हैं और आखिर में जो खिलाड़ी बचता है वह गेम का विनर होता है।
हालांकि जब भी बैटल रोयाल गेम की बात होती है तो सबसे पहला नाम PUBG (प्लेयर अननोन बैटल ग्राउंड्स) का आता है। लेकिन इस तरह के और भी कई पॉपुलर गेम्स है जिनमे Free Fire का नाम भी शामिल है।
इसे भी पढ़े: Free Fire Me Diamond kaise Le
ऐसे में बहुत से लोग इस गेम के बारे में जानना चाहता है जैसे Free Fire Game का मालिक कौन है Free Fire किस देश का गेम है फ्री फायर गेम किसने बनाया है तो चलिए इसके बारे में आपको पूरे डिटेल में बताता हूं।

Garena Free Fire Game का मालिक कौन है
Free Fire गेम को Garena नाम की कंपनी ने डेवलप किया है। इस कंपनी के फाउंडर का नाम Forrest Li है। वर्तमान समय में Forrest Li अपनी कंपनी Garena में बतौर चेयरमैन और CEO का पद संभाल रहे हैं।
Garena दो शब्दो के समूह से मिलकर बना है जिसका मतलब है ग्लोबल और अरीना। अबतक यह गेम कंपनी लोगो के मनोरंजन के लिए 30 से भी अधिक गेम डेवलप कर चुकी है। जिनमे से सबसे पॉपुलर गेम गेम Free Fire, Arena of Valor, Headshot, Contra, Firefall, FIFA, League of Legends है।
Free Fire Game किसने बनाया है
फ्री फायर गेम के फाउंडर Forrest Li है। इस गेम का डेवलपमेंट 2017 के मध्य में शुरू हुआ था। इस गेम को बनाने का काम गरीना की दो छोटी कंपनी 111dots Studio (Vietnam) और Omens Studios (Netherlands) को दिया गया था।
जब फ्री फायर गेम मार्केट में आया था तब उस वक्त PUBG गेम लोगो के बीच बहुत पॉपुलर था लेकिन जैसा की आप जानते ही होंगे की कुछ समय के लिए pubg को भारत में बैन कर दिया गया था।
PUBG गेम बैन होने पर फ्री फायर को बहुत फायदा हुआ। उस समय जितने भी मोबाइल डिवाइस पर रॉयल गेम खेलने वाले गेमर्स थे वे सब फ्री फायर गेम खेलने लगे। जिसके कारण लोगो को फ्री फायर गेम के बारे में पता चला और यह गेम भी लोगो के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया। जिसके कारण फ्री फायर गेम 22 देशों में नंबर 1 गेम बन गया।
Free Fire किस देश का गेम है
फ्री फायर को सिंगापुर की कंपनी Garena ने बनाया है। यह सिंगापुर की बहुत ही पॉपुलर गेम डेवलपिंग कंपनी है। यह कंपनी लोगो के मनोरंजन के लिए तरह तरह की गेम डेवलप करती है।
आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हु फ्री फायर गेम बनाने से पहले Garena ज्यादा लोकप्रिय नहीं थी लेकिन फ्री फायर की कामयाबी से सिंगापुर की कंपनी Garena को बहुत नाम मिला।
वर्तमान समय में Free Fire गेम वर्ल्डवाइड 450 मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर यूजर हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि यह गेम लोगो के बीच कितना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है।
आज इस आर्टिकल में मैने बताया Free Fire Game का मालिक कौन है ये किस देश का गेम है। उम्मीद करता हु फ्री फायर से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
Next Article:
PhonePe से Bank Account में पैसा कैसे भेजे
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे
फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप डाउनलोड करे
Mp3 गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप डाउनलोड करे
Leave a Reply