Gmail Me Contact Save Kaise Kare:- क्या आप भी जीमेल अकाउंट में कांटेक्ट नंबर सेव करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग आर्टिकल पढ़ रहे है। आज इस आर्टिकल में मैंने जीमेल अकाउंट में कांटेक्ट नंबर सेव करने का तरीका बताया है।
जीमेल अकाउंट में कांटेक्ट save करना का तरीका बहुत आसान है। लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है, यदि आपको भी पता नही है जीमेल में कांटेक्ट save कैसे किया जाता है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
जीमेल में कांटेक्ट नंबर सेव करके रखते है तो आप अपना जीमेल अकाउंट दूसरे मोबाइल में लॉगिन करके कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा जीमेल में कांटेक्ट नंबर रखने के कई सारे फायदे होते है। यदि आपका मोबाइल कही खो जाता है या चोरी होता है तो मोबाइल में saved जरूरी कांटेक्ट नंबर भी चले जाते है। लेकिन यदि आप जीमेल में नंबर saved करके रखते है तो आप अपने जीमेल आईडी से दुबारा नंबर निकाल सकते है। जीमेल अकाउंट में नंबर सेव करने का ये सबसे बड़ा फायदा होता है।
जिस तरह से कांटेक्ट नंबर को मोबाइल या सिम कार्ड में सेव करते है ठीक वैसे ही आप जीमेल अकाउंट सिलेक्ट करके जीमेल में कांटेक्ट स्टोर करके रख सकते है।
अभी सभी स्मार्टफोन में आपको जीमेल में कांटेक्ट नंबर सेव करने का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन इस ऑप्शन के बारे में यूजर को पता नही है।
यदि आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते है और आप जानना चाहते है Gmail में Contact save कैसे करे तो आप निचे आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
Gmail में Contact save कैसे करे (method 1)
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Contact ऐप को ओपन करे।
- इसके बाद आप प्लस + आइकन पर क्लिक करे।
- इसके बाद कांटेक्ट save करने का पेज ओपन होगा जिसमे आपको mobile नंबर, Name और गूगल अकाउंट सिलेक्ट करके save करे।
- इसके बाद जीमेल अकाउंट में कांटेक्ट नंबर saved हो जायेगा।
Gmail में Contact कैसे save करे (method 2)
- सबसे पहले ब्राउजर में gmail.com को ओपन करे और Sign in पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड इंटर करके अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करे।
- जीमेल अकाउंट लॉगिन करने के बाद लेफ्ट साइड आपको Gmail पर क्लिक करके Contact ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे नीचे साइड में आपको बड़ा सा प्लस (+) आइकन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आप मोबाइल नंबर, नाम लिखकर कांटेक्ट को save करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक जीमेल में कांटेक्ट नंबर save हो जायेगा।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है Gmail में Contact save कैसे करे। इस आर्टिकल में मैंने 2 सबसे आसान तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप जीमेल में कांटेक्ट save कर सकते है। जीमेल में कांटेक्ट save करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या कही खो जाता है तो आप जीमेल से नंबर निकाल सकते है।
उम्मीद करता हु आज इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply