नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल में मैं आपको HDFC Debit Card Transactions Disable कैसे करें इसके बारे में बताने जा रहा हु। अगर आप अपने एचडीएफसी डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिसेबल करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। अभी आप में से बहुत से एचडीएफसी डेबिट कार्ड यूजर अपने डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बंद करना चाहते है लेकिन उन्हें नहीं पता है की एचडीएफसी डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कैसे डिसेबल करते है।
इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप HDFC Debit Card Transactions Disable करने का तरीका बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
HDFC Debit Card Transactions Disable कैसे करें (Net Banking के जरिए)
अगर आप एचडीएफसी डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बंद करना चाहते है तो आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग के मदद से अपने एचडीएफसी डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिसेबल कर सकते है। एचडीएफसी डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिसेबल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले अपने HDFC NetBanking में लॉग इन करें।
- फिर Cards आप्शन पर क्लिक करें।
- अब, बाईं (लेफ्ट साइड) तरह मेनू में Debit Card सेक्शन में Request पर क्लिक करें।
- फिर Set Card Controls/Usage Limits आप्शन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज ओपन होगा जहा आप अपना कार्ड नंबर चुनें और Continue बटन पर क्लिक करें।
- फिर आप अपने उपयोग के आधार पर Daily Domestic Usage/Limits OR, Daily International Usage/Limits आप्शन को चुने।
- अब, Online Usage आप्शन के सामने, OFF को टिक करके पेज में नीचे Continue आप्शन पर क्लिक करें।
- फिर कन्फर्म करने के लिए Continue पर क्लिक करें।
- फिर आपके एचडीएफसी डेबिट कार्ड का Online Transactions Disable हो जायेगा।
HDFC बैंक Debit Card Transactions Disable करें (कॉल करके)
अगर आप Debit Card Transactions Disable करना चाहते है तो आप एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर में कॉल करके यह काम कर सकते है। एचडीएफसी बैंक की यह सर्विस उन लोगो के लिए बहुत ज्यादा बेहतर है जो लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अति आवश्यक है।
यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है, लेकिन आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है, तो आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं और IVRS के माध्यम से Debit card transaction को disable कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से HDFC Bank Customer Care Number डायल करें।
- इसके बाद अपना बैंक खाता टाइप चुनें।
- फिर अपना Customer id या अपने कार्ड नंबर का अंतिम चार डिजिट और हैश key दबाये।
- फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी वेरिफाई करें।
- अब फोन बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद, Change usage चुनें।
- इसके बाद online transaction सेलेक्ट करें और फिर disable आप्शन चुने।
आखिरी सोच –आज इस आर्टिकल के जरिए मैने आपको HDFC Debit Card Transactions Disable करने का दो आसान तरीका बताया है। आप इन दोनो में से किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके अपने डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन को डिसेबल कर सकते है। उम्मीद करता हु यह आर्टिकल से आपको कुछ नया जरूर जानने और सीखने को मिला होगा।
Leave a Reply