jio phone me call recording kaise kare नमस्कार दोस्तो अगर आप भी जिओ फोन यूजर है और आप जानना चाहते है Jio phone में Call Recording कैसे करे? तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Jio Phone में call recording करने का तरीका बताने वाले है।
जैसा कि हम सब जानते है कि Sound Record करने के ऑप्शन किसी भी स्मार्टफोन में पहले से दिए हुए रहते हैं। यदि आप एंड्राइड फोन यूज करते है तो उसमे पहले से ही Call Recording और Sound Record का ऑप्शन मिल जाएगा। और अगर किसी स्मार्टफोन में यह ऑप्शन न मिले तो google play store पर ऐसे कई सारे App मिल जाते हैं। जिन्हें Install करके आसानी call Recording की जा सकती है। लेकिन जिओ फोन में ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है जिससे आप voice/call recording कर सके।
क्योंकि जिओ फोन एक android स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग है यह Kai OS पर रन करता है और इसमें सपोर्ट करने वाले App की संख्या बहुत सीमित है। इसलिए जिओ फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए कोई ऐप उपलब्ध नहीं है। लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज इस आर्टिकल मे हम आपको दो तरीके बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप जिओ फोन में call recording कर सकते है।
Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare
जिओ फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के दो तरीके है पहले तरीके मे आप जिओ फोन कैमरा को ओपन करके जिओ फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। और दूसरे तरीके मे आप ऑनलाइन कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। ऑनलाइन इंटरनेट में कई वेबसाइट मौजूद है जो Online Sound Record करने का ऑप्शन प्रदान करती है। उन्ही में से एक वेबसाइट का नाम virtualspeech.com है। यह काफी अच्छी वेबसाइट है जिससे आप जिओ फोन में call recording कर सकते है।
हालाकि जिओ फोन में पहले से ऐसा कोई ऑप्शन नहीं दिया हुआ है जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सके। इसलिए जिओ फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने से पहले आपको तुरंत कुछ स्टेप को फॉलो कर लेना है उसके बाद आप जिओ फोन में call received करे।
Jio Phone में Call Recording करने का तरीका
Step 1. सबसे पहले jio फोन मे ब्राउज़र को ओपन करे आप जिओ फोन में 0 बटन को लॉन्ग प्रेस करके भी डायरेक्ट ब्राउज़र ओपन कर सकते हैं।

Step 2. अब ब्राउज़र मे virtualspeech.com/voice-recorder लिंक को ओपन करे और Start Recording पर क्लिक करे।
Step 3. अब यह आपसे Microphone की परमिशन मांगेगा। इसलिए Red बटन के ऊपर वाले बटन को (जिसपर Jio लिखा रहता है) उसे दबाकर Agree करे अब voice recording होना शुरू हो जाएगा।
Step 4. उसके बाद Incoming Call को Receive करें और अपने फ़ोन का लाऊड स्पीकर ऑन कर लें। जिससे फोन करने वाले की भी आवाज सही से रिकॉर्ड हो सके।
Step 5. उसके बाद कॉल कट करने के बाद ब्राउज़र मे Stop Recording पर क्लिक करें।
Step 6. उसके बाद Download as .ogg पर क्लिक करेंके रिकॉर्ड हुई ऑडियो को जिओ फोन में डाउनलोड कर लीजिए।
उसके बाद फोन में कॉल रिकॉर्डिंग को सुनने के लिए जिओ फ़ोन की सेटिंग को ओपन करें और device ऑप्शन में जाएँ। जहा आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा आप उसपर क्लिक करे। उसके बाद आपके द्वारा डाउनलोड कि हुई कॉल रिकॉर्डिंग डाउनलोड फोल्डर मे मिल जाएगी आप उसे play करके सुन सकते है।
जिओ फोन मे call recording करे कैमरा ओपन करके
जिओ फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग करने का यह दूसरा तरीका है जिसमे आप जिओ फोन मे video recorder के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। हालाकि इस तरीके से high quality voice रिकॉर्ड नहीं हो पाती है फिर भी काम चल जाता है।
1. जिओ फोन मे Call Received करने से पहले video recorder को चालू कर लीजिए।
2. अब कॉल रिसीव करके loud speaker ऑन करे। जिससे फोन करने वाले की ऑडियो साफ़ साफ रिकॉर्ड हो सके।
3. उसके बाद कॉल कट करने के बाद वीडियो recorder को stop करे।
अब आपके जिओ फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग हो चुकी है। हालाकि इस तरीके का इस्तेमाल करने से कॉल रिकॉर्डिंग विडियो फॉर्मेट मे save होती है। लेकिन अगर आप जिओ फोन मे किसी जरूरी (important) कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है तो यह तरीका भी सही है जिससे आपका काम हो जाए।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हमने बताया Jio Phone मे Call Recording कैसे करे? अगर आप भी जिओ फोन यूजर है और आप अपने फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप को फॉलो करके जिओ फोन मे call recording कर सकते है।
हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी जान गए होंगे jio phone मे call recording कैसे करते है। यदि इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगो को इस ट्रिक के बारे में पता चले।
इसे भी पढ़े –
jio phone me photo se video kaise banaye
jio phone me play store kaise download kare
Jio phone me Omni sd app kaise download kare
Jio phone se paise kaise kamaye
Jio phone me caller tune kaise set kare
Jio phone me password kaise lagaye
Leave a Reply