जियो फोन में यूट्यूब को अपडेट कैसे करें? 2023:- नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु जियो फोन में यूट्यूब को अपडेट कैसे करें? बहुत से जिओ यूजर अपने जिओ फोन में यूट्यूब अपडेट करने का तरीका जानना चाहते है। यदि आप भी अपने जियो फोन में यूट्यूब ऐप को अपडेट करना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।
जिओ फ़ोन में यूट्यूब को अपडेट करना बहुत ज्यादा जरुरी है। यूट्यूब को अपडेट करने से इसमें नए नए फीचर शामिल हो जाते है। इसके अलावा अगर App में किसी भी प्रकार का Bugs होता है तो एप्प को अपडेट करने के बाद वह Fix हो जाता है।
आपको पता ही होगा की Youtube ऐप में समय समय पर नए नए फीचर यूजर को मिलते रहते है। जैसे – यूट्यूब shorts , Like Dislike Button का New update , youtube ऐप Interface में Changes आदि। इन सभी फीचर को यूट्यूब में शामिल करने के लिए यूट्यूब ऐप को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है। आप इन सभी चीज़ो का Access Update के माध्यम से ले सकते है।
स्मार्टफोन में यूट्यूब को Update करने का तरीका बहुत ही आसान होता है। आप Playstore को ओपन करके आसानी से यूट्यूब ऐप को अपडेट कर सकते है।
लेकिन जिओ फोन में प्ले स्टोर का ऑप्शन नहीं होता है। जैसा की सभी जिओ फोन इस्तेमाल करने वाले लोगो को पता है। इसलिए जिओ फोन में यूट्यूब को अपडेट करना थोड़ा मुश्किल रहता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको step by Step पूरा Process बताऊंगा जिससे की आप अपने फ़ोन में यूट्यूब ऐप को अपडेट कर सके।
Method 1) Jio Phone Me Youtube Update Kaise Kare –
1. सबसे पहले आप अपने जिओ फ़ोन में Internet Connection को on करे।
2. अब आप Homepage पर Settings ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. Settings में आपको Device ऑप्शन को Find करके Open कर लेना है।
4. यहाँ पर आपको Software Update का ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करे।
5. यदि आपके जिओ फोन में किसी भी तरह का कोई Software Update आया होगा तो यहां दिख जायेगा।
6. आप अपडेट बटन पर क्लिक करके जिओ फोन को अपडेट कर सकते है।
7. सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद जिओ फोन ऑटोमैटिकली Restart होगा।
8. जैसे ही आपका जिओ फ़ोन अपडेट होता है आपके फोन में मौजूद सभी Apps Automatically अपडेट हो जाता है।
Method 2) Jio Phone में यूट्यूब अपडेट कैसे करे?
1. सबसे पहले आप अपने फोन में jio store को open करे।
2. अब आपको एंटरटेनमेंट ऑप्शन को फाइंड करके उसपर क्लिक करना है।
3. फिर आपको यूट्यूब ऐप को फाइंड करना है।
4. यदि यूट्यूब के लिए किसी भी तरह का कोई अपडेट होगा तो आपको Update ऑप्शन दिखेगा, आप इसपर क्लिक करे।
5. इसके बाद आपके जिओ फोन में सफलतापूर्वक यूट्यूब ऐप अपडेट हो जायेगा।
Youtube App Update करने के क्या फायदे है –
1 ) यूट्यूब अपडेट करने के बाद इसमें new Features शामिल हो जाते है।
2 ) यूट्यूब अपडेट करने के बाद Bugs Fix हो जाता है।
3 ) यदि Youtube के अंदर किसी भी प्रकार का Error आ रहा है तो अपडेट करने के बाद ठीक हो जाता है।
4 ) यूट्यूब को Update करने से आपके Phone और यूट्यूब की Performance Improve हो जाती है।
5 ) यूट्यूब के New Interface का इस्तेमाल कर सकते है।
जिओ मोबाइल में यूट्यूब ऐप काम नही कर रहा तो अपनाएं यह तरीका
- सबसे पहले जिओ फ़ोन को स्विच ऑफ करके ऑन करें।
- फोन के सेटिंग में जाएँ और डिवाइस सेक्शन में “फोन रिसेट” ऑप्शन को चुने।
- कुछ ही देर में आपका फोन रिसेट हो जायेगा
- KaiOS के License Term को एक्सेप्ट करें, और फिर यूट्यूब ऐप को ओपन करे
- इसके बाद आपके जिओ फोन में यूट्यूब ऐप काम करने लगेगा।
Jio Youtube Update से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) जिओ फ़ोन में ऐप अपडेट कैसे करे?
Ans – जिओ फोन में Apps अपडेट करने के लिए आप Jio Store में जाकर कर ऐप अपडेट कर सकते है।
Q2 ) जियो फोन में किसी भी ऐप को कैसे हटाए?
Ans – जिओ फ़ोन से एप हटाने के लिए आप जिओ स्टोर में जाए और उस ऐप को खोजकर उसे Uninstall करे।
Q3 ) जियो फोन में यूट्यूब क्यों नहीं चल रहा है?
Ans – डाटा कनेक्शन off होने की वजह से , डाटा बैलेंस खत्म होने की वजह से जिओ फोन में यूट्यूब नहीं चलता है।
Q4) क्या हम जिओ फ़ोन में यूट्यूब के लिए थंबनेल बना सकते है ?
Ans – जी हां , आप ब्राउज़र में Canva या PixellLab की मदद से जिओ फोन में बहुत अच्छा थंबनेल बना सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो, आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया जिओ फोन में यूट्यूब अपडेट कैसे करे? यदि आपके जियो फोन में यूट्यूब नहीं चल रहा है या फिर यूट्यूब में किसी भी तरह का कोई error आ रहा है तो आप यूट्यूब ऐप को अपडेट करके इस प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे जियो फोन में यूट्यूब ऐप अपडेट कैसे करें? अगर यह लेख आपको पसंद आई है और इससे मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़े –
- jio phone me photo se video kaise banaye
- jio phone me play store kaise download kare
- Jio phone me Omni sd app kaise download kare
- Jio phone se paise kaise kamaye
- Jio phone me caller tune kaise set kare
- Jio phone me password kaise lagaye
- Jio phone me screenshot Kaise le
- Jio phone me game download kaise Kare
Leave a Reply