Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare:- नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare अगर आप भी मोबाइल नंबर से किसी का लोकेशन ट्रैक करना चाहते है तो यह बिल्कुल संभव है। आज का समय पूरा टेक्नोलॉजी का है आप घर बैठे मोबाइल नंबर के जरिए किसी का भी current लोकेशन पता कर सकते है।
अगर आपका Phone चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो आप हमारे द्वारा बताये गए तरीकों से किसी भी Mobile Phone का Location पता कर सकते हैं। आज ऐसे बहुत सारे ऐप उपलब्ध है, जिनकी मदद से आप किसी भी phone को trace कर सकते है। इसके अलावा यदि आपको कोई unknown नंबर से फोन करके परेशान कर रहा है तो ऐसे में आप उस नंबर कि location, और उस नंबर को कौन इस्तेमाल करता है उसका नाम क्या है सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसलिए आज इस आर्टिकल में हम कुछ websites और Location tracker app की मदद से किसी भी unknown number की Name, Address और Location कैसे पता करते है, इसके बारे में बताएंगे।
Mobile की Location कैसे पता करे
अगर आप का मोबाइल चोरी हो गया है या फिर खो गया है तो इसके लिए Mobile Location पता करने के अनेकों तरीके होते हैं। लेकिन आप Google Find My Device के जरिए एक दम आसान तरीके से अपने खोए हुए फोन लोकेशन का पता लगा सकते है। यह ऐप गूगल का प्रोडक्ट है जिसके जरिए आप अपने चोरी या गुम हुए फोन location का पता तुरंत लगा सकते हैं।
लेकिन यदि आपका keypad वाला मोबाइल फोन है तो उसे ढूढना मुस्किल है क्योंकि उसमें ऐसा कोई फीचर नहीं होता है जिससे उसे ढूंढा जा सके लेकिन वही अगर आपका स्मार्टफोन है तो आप हमारे बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके चोरी या खोए हुए फोन का लोकेशन पता कर सकते है तो चलिए शुरू करते हैं।
Google Find My Device App की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस करना (ईमेल आईडी से मोबाइल कैसे ट्रैक करें)
1. सबसे पहले आप अपने पास मौजूद किसी स्मार्टफोन में Google Find My Device को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
2. एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करे और इसमें वहीं जीमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर login करे जो आपके चोरी हुए या खोये हुए Mobile में थी।
3. इसके बाद यह ऐप मोबाइल की लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा आपको Allow कर देना है। उसके बाद यह ऐप आपके खोए हुए मोबाइल का लोकेशन स्कैन करना शुरू कर देता है।
4. Allow करने के बाद एक मैप ओपन होगा जिसमें आप अपने खोए हुए Mobile फोन का लोकेशन देख सकते हैं।
नोट – एक बात का जरूर ध्यान रखे कि आपके खोए हुए मोबाइल का लोकेशन तभी स्कैन होगा जब आपके खोए हुए फोन में इंटरनेट और location (GPS) ऑन होगा।
Mobile Number Tracker App से किसी नंबर की लोकेशन कैसे देखे
इंटरनेट पर अभी ऐसे बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध है जिनके जरिए आप फोन नंबर के मदद से लोकेशन को ट्रैक कर सकते है। इन सभी apps का इस्तेमाल आप किसी भी देश में रहकर कर सकते हैं, भारत के अलावा ये apps बाहार देशों में भी अच्छे तरीके से काम करता है हालाकि इन सभी apps से mobile user की real-time location का पता नही चलता लेकिन यदि आपको कोई unknown number से फोन करता है तो आप को तुरंत पता चल जाएगा कि वह नंबर कहा का है और उसे कौन use करता है। इस तरह की सभी जानकारी इन ऐप से आप आसानी से पता लगा सकते है।
1. Truecaller
Truecaller app unknown नंबर से आने वाले calls का पता लगाने का सबसे बेहतरीन android app है। इस app के मदद से आप unknown नंबर की details के साथ साथ आपके phone और SIM में save किये गए नंबर का भी details जान सकते है। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है और जब भी आपके फोन पर कोई कॉल करता है तो यह ऐप आपके मोबाइल स्क्रीन पर फोन received करने से पहले सभी जानकारी दिखाने लगता है जैसे आपको कौन और कहा से फोन कर रहा है। इसके अलावा आप इस ऐप के मदद से किसी भी unknown नंबर को block भी कर सकते है।
2. Mobile Number Call Tracker
Mobile Number Tracker की मदद से आप किसी भी incoming calls कि पूरी जानकारी देख सकते हैं। अगर आपको कोई unknown नंबर से फोन कर रहा है तो इस ऐप के मदद से आप उसकी पूरी details को जान सकते है। इसके अलावा यह ऐप unknown नंबर का location Google Map पर भी दिखाता है जिससे आप उस नंबर का exact location का पता लगा सकते है। इस app की खासियत ये है की ये बिना internet connection के भी काम करता है और users को पूरी जानकारी देता है।
3. Mobile Number Locator
Mobile Number Locator ऐप के मदद से आप किसी भी unknown की details का पता लगा सकते है। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए फोन लोकेशन का भी पता लगा सकते है। इस app का इस्तेमाल आप offline भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप से आप किसी भी अनजान नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
4. Phone Locator
Phone Locator एक बहुत ही पॉपुलर application है। जिसके मदद से आप किसी भी नंबर का लोकेशन पता कर सकते है। इसके अलावा यह app आपको unknown नंबर की location को अलग अलग view में दिखाता है जैसे satellite view, hybrid view और standard view. इस तरह आप किसी भी नंबर का सही location आसानी से पता कर सकते है।
5. Prey
किसी भी electronic device जैसे मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट जैसे गैजेट को monitoring करने के लिए Prey सबसे बेस्ट ऐप माना जाता है। यह एक free web service है जिसका इस्तेमाल जब कोई device चोरी हो जाता है। इस service का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले से ही किसी device में installed करके रखना पड़ता है। ताकि जब कभी भी आपका device घूम हो जाये या चोरी हो जाये तो आप आसानी से अपने device को ट्रैक कर सके। इसके लिए आपको prey की website में जाकर sign in कर एक text message भेज कर prey app को device में activate करना होता हैं उसके बाद जब भी आपका चोरी हुआ device internet से connect होगा तब prey server आपके device को detect करके आपको उसका location भेज देता है।
बिना Truecaller के मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें?
यदि आप बिना Truecaller के मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें? उसके लिए आपको नीचे बताये गए steps को follow करे –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र में trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट को ओपन करे।
- फिर वहां पर आप जिस भी नंबर की लोकेशन सर्च करना चाहते हैं उस नंबर को डाल कर सर्च करे।
- जैसे ही आप नंबर को इस वेबसाइट पर इंटर करते हैं तो आपको जो डिटेल दिखाई देगी उस में टेलीकॉम ऑपरेटर की जानकारी भी शामिल होगी| साथ ही यह भी बताया गया होगा कि आपका नंबर GSM है या CDMA है।
Website की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करें
आप Website की मदद से किसी भी फोन नंबर की लोकेशन पता कर सकते है उसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करे –
- सबसे पहले आपको मोबाइल या कंप्यूटर Browser में Android Device Manager लिखकर सर्च करे।
- जब आप ब्राउज़र में Android Device Manager लिखकर सर्च करते है तो आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपसे खोए हुए मोबाइल की जीमेल आईडी इंटर करने को कहा जायेगा।
- जीमेल आईडी इंटर करने के बाद यह वेबसाइट आपको मोबाइल फोन की लोकेशन दिखाने लग जाएगी।
इस वेबसाइट की मदद से आप केवल अपने खोए या चोरी हुए सेल फोन की लोकेशन जान सकते हैं। जब आपका मोबाइल फोन लोकेशन चालू हो और उस पर इंटरनेट चल रहा हो। इसके आलावा इसमें आपको कई सारे आप्शन भी मिलते है –
- आप Play Sound पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन की Ring को बजा सकते हैं।
- Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल को Lock कर सकते हैं।
- Erase ऑप्शन पर क्लिक कर कर आप अपने मोबाइल के प्राइवेट डाटा को डिलीट कर सकते हैं।
आप नीचे बताई गई वेबसाइट पर मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online ट्रैक कर सकते हैं:-
- (www.trace.bharatiyamobile.com)
- (www.bestmobilenumbertracker.com)
- (www.mobilenumbertracker.com)
- (www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location)
- (www.bestcaller.com)
गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें? (Mobile Number Tracker with Google Map)
गूगल मैप से मोबाइल नंबर ट्रैक करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर https://www.google.com/android/find वेबसाइट को ओपन करे।
- फिर अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा।
- आपको उसी जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना होगा जिस जीमेल अकाउंट से आपका फोन लॉगिन था।
- फिर आपको अपने फोन का ब्रांड और मॉडल चुनना है।
- Android Device Manager अब आपके फोन की लोकेशन को Google Map पर ट्रैक करना शुरू करे देगा।
बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें – Switch Off Phone Ki Location Kaise Pata Kare?
क्या आप भी जानना चाहते है Switch off Phone KI Location Kaise Pata Kare? तो आप निचे बताये गए स्टेप को फोलो करे –
किसी भी बंद मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store में जा कर Find My Device App को डाउनलोड और install करना होगा।
फिर आपको App में जा कर Location Access को Allow करना है।
उसके बाद App को चोरी हुए मोबाइल की gmail id और password से login करे।
अब यह app आपके मोबाइल की लोकेशन दिखने लगेगा।
जब आपके फ़ोन की लोकेशन On हो और मोबाइल इंटरनेट के साथ connected होगा तब ही आपको मोबाइल लोकेशन का पता लग सकता है।
IMEI नंबर से बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक मोबाइल डिवाइस का एक विशिष्ट IMEI नंबर होता है। जब भी आप पुलिस को फोन खोने या चोरी होने की सूचना देते हैं, तो आपसे हमेशा IMEI नंबर शामिल करने के लिए कहा जाता है।
जब भी कोई आपके खोए हुए या चोरी हुए फोन में नया सिम कार्ड डालता है तो उस वक्त IMEI नंबर काम आता है। IMEI नंबर पुलिस द्वारा सेवा कंपनियों को प्रदान किया जाता है। जैसे ही किसी ने इस फोन में नया सिम कार्ड डाला, सिम कंपनी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
इस तरह आप अपना खोया हुआ फोन ढूंढ सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि पुलिस कितनी तेजी से आपका फोन ढूंढ पाती है। क्योंकि इस तरह की और भी कई शिकायतें उनके पास पहले ही आ चुकी हैं इसलिए कभी-कभी इस स्थिति में आपका कॉल आने में देरी हो सकती है।
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले ऐप | Mobile Number Se Location pata karne Wala App
- Find My Device
- Truecaller
- Find My Friends
- Glympse – Share GPS location
- India Trackers
- Family Locator & GPS Tracker
- GPS Phone Tracker
- Caller ID & Location Tracker
- Number Locator & Caller Locator
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले वेबसाइट | Mobile Number Se Location pata karne Wala Website
- Bhartiya Mobile
- Find and Trace
- Bmobile
- Mobile Number Tracker
- GadgetCouncil
- Best Caller
- India Trace
- Trace Phone Number
Phone Number Se Location Kaise Pata Kare – How to Track Someone Location
यदि आपके पास एक फ़ोन नंबर है, तो आप ऑनलाइन टूल और वेबसाइटों का उपयोग करके आसानी से फ़ोन नंबर का स्थान पता कर सकते हैं, जिनके बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा।
ऑनलाइन मोबाइल ट्रैकिंग के फायदे
- अगर आपका मोबाइल कही गुम हो जाए तो आप उसका पता लगा सकते है।
- चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करके मोबाइल खोज सकते है।
- पुलिस के द्वारा किसी आपराधिक घटना को सुलझाने के लिए लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।
- किसी संदिग्ध व्यक्ति की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है सकते है।
निष्कर्ष (conclusion) – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने बताया Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare हम उम्मीद करते है अब आप अच्छे से समझ गए होंगे मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करते है। यदि आप भी अपने चोरी या खोए हुए फोन को ट्रैक करना चाहते है तो आप find my device ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप ने अब तक हमारे बताए गए किसी भी apps का इस्तेमाल नहीं किया है तो जरुर कीजिये क्योंकि मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने के लिए ये सभी ऐप्स बहुत मददगार है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Leave a Reply