WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain:- नमस्कार दोस्तो, क्या आप भी जानना चाहते है WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए हम आपको व्हाट्सएप पर नंबर save करने का आसान तरीका बताने वाले है।
बहुत से नए नए व्हाट्सएप यूजर को पता नही है WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है और आप व्हाट्सएप पर किसी का नंबर save करना चाहते है तो आप बस 2 मिनट में व्हाट्सएप पर नंबर save कर सकते है।
आज के समय में व्हाट्सएप बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है। व्हाट्सएप से वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और टेक्स्ट मैसेज करना बहुत आसान होता है। इसका इस्तेमाल बड़े से लेकर बूढ़े तक सभी लोग करते है। यदि आप किसी यूज़र के साथ व्हाट्सएप पर बात करना चाहते है, तो सबसे पहले उस यूजर का व्हाट्सएप नंबर अपने फोन में सेव करना पड़ता है।
लेकिन आपको पता नही है व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करते हैं। तो चिंता ना करें नीचे आर्टिकल में हमने आपको बताया है WhatsApp पर नंबर कैसे सेव करते हैं –
WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
व्हाट्सएप पर नंबर save करने का तरीका बहुत ही आसान है। इस लेख को पढ़ने के बाद एंड्रॉयड यूजर, आईफोन और कंप्यूटर यूजर आसानी से व्हाट्सएप में नए नंबर जोड़े सकते है। व्हाट्सएप पर नंबर save करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
एंड्राइड मोबाइल में WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
एंड्रॉयड यूजर आसानी से व्हाट्सएप पर नंबर Save कर सकते है। Android मोबाइल में नंबर save करना बहुत ही आसान है –
सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें।
फिर नीचे दाएं कोने में Message आइकन टैप करें।

मैसेज आइकॉन पर टैप करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें New Contact पर क्लिक करे।

अब वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आप अपने व्हाट्सएप पर save करना चाहता है। फिर व्यक्ति का नाम दर्ज करें और save बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप फोन नंबर को व्हाट्सएप पर save कर सकते हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी फोन नंबर को सेव कर सकते हैं।
आईफोन से व्हाट्सएप में नए संपर्क कैसे जोड़ें
अगर आप एक Iphone यूजर है और अपने आईफोन में व्हाट्सएप पर नंबर सेव करना चाहते हैं तो इसका तरीका भी बहुत आसान है। चलिए मैं आपको बताता हूं iPhone में व्हाट्सएप में नंबर सेव कैसे करें।
सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करे। फिर चैट सेक्शन में जाए और ऊपर दाएं कोने पर New Message आइकन टैप करें।

फिर New Contact ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद उस व्हाट्सएप यूजर का नंबर और उसका नाम डालकर save बटन पर क्लिक करें।

यदि आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मैसेज प्राप्त हुआ है जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है, तो उन्हें आप सीधे मैसेज से अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी ऐड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप में नया नंबर कैसे Add करें
यदि आपके पास कोई व्हाट्सएप ग्रुप है और उसमे आप कोई नया नंबर ऐड करना चाहते है तो आप कर सकते है। नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है व्हाट्सएप ग्रुप में नए नंबर को कैसे जोड़ा जाता है –
सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
इसके बाद उस व्हाट्सएप ग्रुप को ओपन करे जिसमें आप नया मोबाइल जोड़ना चाहते हैं।
इसके बाद ग्रुप नाम पर क्लिक करें। फिर एक नया पेज ओपन होगा जहा आप Add पर क्लिक करे।

ग्रुप में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए अपनी कांटेक्ट लिस्ट से किसी नंबर को सेलेक्ट करें और Add बटन पर क्लिक करें।

इसके अलावा नए लोगो को ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए आप invite link भेज सकते है और ग्रुप में नए लोग शामिल कर सकते हैं।

पुराने फोन से व्हाट्सएप में नंबर सेव कैसे करें
अगर आपने नया फोन खरीदा है और अपने पुराने फोन से अपने व्हाट्सएप नंबर को अपने नए फोन में सेव करना चाहते हैं, तो आप अपने नंबर को अपने गूगल अकाउंट से सिंक करके अपने नंबर को अपने गूगल अकाउंट से सेव करे।
गूगल अकाउंट में अपना नंबर सेव करने और नए मोबाइल में उस गूगल अकाउंट में लॉगइन करने के बाद आपके सभी कॉन्टैक्ट्स आपके फोन पर दिखने लगेंगे और व्हाट्सएप में भी आ जाएंगे, आपके सभी कॉन्टैक्ट्स।
यदि आप अपने पुराने फोन से व्हाट्सएप चैट को अपने नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप चैट बैकअप करना होगा। और फिर जब आप अपने व्हाट्सएप को नए फोन में लॉगिन करते हैं तो आपको Restore चैट का ऑप्शन मिलता है। आप Restore पर क्लिक करके अपने सभी पुराने चैट को नए मोबाइल में रिस्टोर कर सकते है।
आखिरी शब्द:
आज इस आर्टिकल में आपने जाना WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain इसके अलावा व्हाट्सएप से जुड़ी और भी कई तरह की जानकारी आपको बताई है। यदि व्हाट्सएप से जुड़ी कोई भी सवाल आपके पास है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। अगर इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:
Leave a Reply