Mobile Number Se Email ID Kaise Pata Kare:- नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Mobile Number Se Email ID Kaise Pata Kare. यदि आप ने अपने मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से ईमेल आईडी बनाया था लेकिन वह ईमेल आईडी आप भूल चुके है और उस ईमेल आईडी की आपको बहुत जरूरत है तो आप अपने मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी निकाल सकते है।
आज इस गाइड में हम आपको इसी चीज के बारे में बताने वाले है की मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे? अभी ऐसे बहुत से लोग है जो अपने जरूरत के हिसाब से एक से अधिक ईमेल आईडी बना लेते है और कुछ समय के बाद अपना ईमेल आईडी भूल जाते है और उनको याद नहीं रहता Mera Email ID Kya Hai
अगर आप भी अपना जरूरी ईमेल आईडी भूल चुके है तो आप अपने मोबाइल नंबर से अपना ईमेल आईडी निकाल सकते है। अगर आप मोबाइल नंबर से अपना ईमेल आईडी पता करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े। इस गाइड में हमने बहुत ही आसान तरीका बताया है जिससे आप अपना ईमेल आईडी पता कर सकते है।
Mobile Number Se Email ID Kaise Pata Kare
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करने के बहुत सारे तरीके है। नीचे आर्टिकल में हमने वह सभी तरीका आपको बताया है जिससे आप मोबाइल नंबर से अपना ईमेल आईडी पता कर सके तो चलिए शुरू करते है –
TrueCaller App से Email ID पता करे
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करने के लिए TrueCaller अच्छा विकल्प है। आप ब्राउजर में Truecaller की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी निकाल सकते है।
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करने के लिए आपको अपने फ़ोन में Truecaller app को इनस्टॉल करना है या आप ब्राउजर में https://www.truecaller.com/ वेबसाइट को ओपन करे। फिर अपना अकाउंट लॉगिन करने के बाद सर्च मोबाइल नंबर का ऑप्शन मिलेगा। इससे आप कोई भी मोबाइल नंबर एंटर करके नाम और email id पता कर सकते है।
- सबसे पहले आप ब्राउजर में www.truecaller.com वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद अकाउंट लॉगिन करे।
- अब आपको एक सर्च बार दिखेगा इसमें आप वह मोबाइल नंबर एंटर करे जिससे आप ईमेल आईडी पता करना चाहते है।
- सर्च करने के बाद आपके सामने उस नंबर की सभी डिटेल्स और ईमेल आईडी मिल जाएगी।
कुछ लोग ट्रूकॉलर में अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को हाइड करके रखते है। जिससे उनकी ईमेल आईडी ट्रूकालर से पता नही चलती है। ऐसा होने पर आप ये दूसरा तरीका अपना सकते है।
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे ?
अगर आप अपनी ईमेल आईडी बनाते समय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था लेकिन अब आपको वह ईमेल आईडी याद नहीं है और वह ईमेल आईडी आपके लिए बहुत जरूरी है तो इस परिस्थिति में आप मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता कर सकते है। मोबाइल नंबर से अपनी ईमेल आईडी पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.
- अपने फ़ोन या PC में Gmail को ओपन करे और Forget email ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाले और next पर क्लिक करे।
- फिर आप अपना नाम भरे जिस नाम से ID बनाई थी।
- इसके बाद अपनी नंबर को वेरीफाई करने के लिए Send पर क्लिक करके ओटीपी कोड प्राप्त करे।
- इसके बाद ओटीपी कोड को दर्ज करे और वेरीफाई करे।
- ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर आपको अपनी ईमेल आईडी दिख जायेगी।
Recovery Email Address से Gmail Id कैसे पता करें
यदि आपने अपने ईमेल आईडी में Recovery Email आईडी add किया था तो आप रिकवरी ईमेल से भी अपना ईमेल आईडी पता कर सकते है। रिकवरी ईमेल से ईमेल आईडी पता करने का तरीका बहुत ही आसान है।
रिकवरी ईमेल से ईमेल आईडी पता करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप सिर्फ रिकवरी ईमेल के इस्तेमाल से अपना पुराना ईमेल आईडी निकाल सकते है जिसका तरीका नीचे मैंने बताया है।
- सबसे पहले मोबाइल में accounts.google.com सर्च करें।
- इसके बाद Forgot email पर क्लिक करें और अपना रिकवरी Recovery Email एंटर करे और Next पर क्लिक करे।
- अब अपने Gmail अकाउंट का First Name और Last Name लिखकर Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके रिकवरी ईमेल पर आपको वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा।
- आप वेरिफिकेशन कोड को एंटर करके वेरीफाई करे।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको अपनी ईमेल आईडी दिख जायेगी।
आखिरी शब्द:
आज इस आर्टिकल में आपने जाना Mobile Number Se Email ID Kaise Pata Kare. इस गाइड में हमने आपको 3 सबसे आसान तरीका बताया है जिससे आप अपना ईमेल आईडी पता कर सकते है। हम उम्मीद करते है इस गाइड में बताई गई जानकारी से आपकी जरूर मदद हुई होगी। यदि मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करने में आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
Also Read:
Leave a Reply