Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है:- आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है अभी बहुत से ऐसे लोग है जिनको Prepaid और Postpaid के बारे में पता नही है। ऐसे में वो लोग गूगल और यूट्यूब पर सर्च करते रहते है Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है
अगर आपको भी इसके बारे में अच्छे से पता नही है और आप भी जानना चाहते है है Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिए Prepaid और Postpaid में अंतर बताने वाला हूं।
इंडिया में दो तरह की सिम सर्विस Prepaid और Postpaid का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन दोनों में ज्यादा फर्क नहीं होता है। दोनो सिम देखने में बिल्कुल एक जैसे होते है। प्रीपेड सिम का इस्तेमाल नॉर्मल लोग करते है जबकि पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस में किया जाता है। पोस्टपेड सिम में आपको बात करने के लिए रिचार्ज नही करनी पड़ती है। इसमें आपको महीने के अंत में जितना बिल होता है उसे पे करना होता है।
लेकिन प्रीपेड में ऐसा नहीं होता है जैसा की आप जानते होंगे। प्रीपेड सिम कार्ड को आम लोगो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें बात करने के लिए सबसे पहले रिचार्च करवाना होता है, जिसके बाद हमे लिमिटेड टॉक टाइम प्राप्त होती है। इंडिया की बात करे तो ज्यादातर लोग प्रीपेड सिम यूज़ करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें काफी अच्छी सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़े: Vodafone, Airtel, Idea को Jio में पोर्ट कैसे करे
तो चलिए अब मै आपको विस्तार से प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर बताता हु जिससे आपको को समझने में आसानी हो।
Prepaid और postpaid में क्या अंतर है
1. रिचार्ज
प्रीपेड और पोस्टपेड में पहला अंतर रिचार्ज का है। प्रीपेड सिम में कॉल, मैसेज और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए पहले रिचार्ज पैक डालना पड़ता है लेकिन पोस्टपेड में ऐसा कुछ नही होता है। पोस्टपोड इस्तेमाल करने वाले यूजर को रिचार्ज करने की झंझट नहीं रहती है उन्हें कॉल, मैसेज का पैसा महीने के आखिरी दिन देना होता है।
2. अनलिमिटेड कॉल डाटा
पोस्टपेड इस्तेमाल करने वाले यूजर को अनलिमिटेड कॉल और डाटा प्राप्त होती है। वो महीने भर में जितनी डाटा अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करते है उसकी बिल उन्हें महीने के आखिर में देनी पड़ती है। लेकिन प्रीपेड में ऐसा कुछ नही है इसमें कॉल या इंटरनेट यूज करने के लिए रिचार्ज पैक डालना पड़ता है जिसमे लिमिटेड डाटा रहती है।
3. वैलिडिटी
जैसा कि आप जानते ही है प्रीपेड में आप जो भी रिचार्ज करवाते हैं उसकी एक वैलिडिटी होती है जबकि पोस्टपेड में रिचार्ज की वैलिडिटी मंथली या इयरली होती है, इसमें हर महीने या हर साल रिचार्ज करवाना पड़ता है।
4. प्लान
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनो के लिए अलग अलग प्लान होते है। प्रीपेड में हमेशा लोगो के लिए कंपनी तरह तरह की रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती है। जबकि पोस्टपेड में ऐसा कुछ नही होता है। पोस्टपेड यूज करने वाले यूजर को ज्यादा सुविधा प्राप्त नहीं होती है क्योंकि पोस्टपेड का इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस टाइप लोग करते है।
5. बेनिफिट
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनो में यूजर को अलग अलग बेनिफिट प्राप्त होती है। अगर आप प्रीपेड यूजर है और आप ज्यादा कॉल और इंटरनेट का उपयोग करते हैं और बाई चांस आपका डाटा खतम हो जाता है तो आप बूस्टर पैक इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन यह सुविधा पोस्टपेड यूजर को प्राप्त नहीं है। क्योंकि पोस्टपेड में आप जितना कॉल या डाटा खर्च करेंगे महीने के आखिर में कंपनी उसका बिल आपको भेज देती है।
6. एमरजेंसी लोन
प्रीपेड सिम में बैलेंस खत्म होने पर आप कभी भी कंपनी से 10 से 20 रूपये का एमरजेंसी लोन ले सकते है जबकि पोस्टपेड में बैलेंस खत्म होने का झंझट ही नहीं रहता है क्योंकि इसमें प्लान मंथली होते है।
7. ऑफर्स
प्रीपेड सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर को हमेशा नए नए ऑफर मिलते रहते है। जिनसे यूजर को बहुत लाभ हो जाता है। लेकिन दूसरी तरफ पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर को बहुत कम ऑफर्स प्राप्त होते है।
8. बिल
पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर को प्रत्येक महीने पेमेंट करना होता है। अगर पोस्टपेड वाले टाइम से पेमेंट नही देते है तो उनका कनेक्शन बंद कर दिया जाता है। लेकिन प्रीपेड में ऐसा कुछ नही है आप जब चाहे अपने सिम में रिचार्ज पैक डालकर कॉल, मैसेज और इंटरनेट का मजा ले सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैने बताया Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है, उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर होता है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:-
Leave a Reply