Twitter Account का Password कैसे Change करे:- नमस्कार दोस्तो यदि आप अपने ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है और आप अपना ट्विटर अकाउंट लॉगिन नही कर पा रहे है तो आप अपने ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करके आसानी से नया पासवर्ड सेट कर सकते है।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको इसी चीज के बारे में बताने वाला हु की ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने के बाद Twitter account का Password कैसे Reset या Change करे ?
Twitter Account को आप किसी दूसरे डिवाइस में लॉगिन करते है, या फिर आप अकाउंट को लॉगआउट करने के बाद दुबारा ट्विटर अकाउंट को लॉगिन करते है तो आपसे ट्विटट अकाउंट का यूजर आईडी और Twitter Password एंटर करने के लिए कहा जाता है, लेकिन आप यदि आप अपने ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो उसे रीसेट करके नया पासवर्ड बना सकते है।
जिस तरह से आपको अन्य सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पासवर्ड रिकवरी का ऑप्शन मिलता है ठीक उसी तरह ट्विटर पर भी पासवर्ड रिकवरी का ऑप्शन मौजूद है। Twitter अपने सभी यूजर को Password रीसेट करके नया पासवर्ड बनाने की अनुमति प्रदान करता है। जिससे कि आप अपने अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट कर सके। जिस तरह से फेसबुक पर यूज़र्स को Two step Authentication, Change Password का ऑप्शन मिलता है, उसी तरह ट्विटर भी यूज़र्स को पासवर्ड रिसेट और चेंज करने का ऑप्शन देता है।
Gmail Profile Ka Name Kaise Badle
Facebook ID में Mobile Number कैसे बदले
Facebook Account का Password कैसे Change करे
Twitter Account का Password Change कैसे करे ?
अकसर लोग ट्विटर पर जब पहली बार अपना अकाउंट बनाते है तो वह अकाउंट पासवर्ड में जो मन में आता है वही पासवर्ड बना लेते है लेकिन बाद में चलकर वह अपने ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है। और उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आती है।
ट्विटर में Password Forgot करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है लेकिन इस तरीके में यूजरनेम की जरूरत पड़ती है। जब आप Forgot paswword करके अकाउंट पासवर्ड रीसेट करते है तो आपको अपना Username याद होना चाहिए। ट्विटर पर सभी यूजर का अलग अलग यूजर आईडी होता है। जिसका यूज़ अकाउंट में लॉगिन करने के लिए पड़ती है। यूजरनेम से आप अपने फ्रेंड को फाइंड कर सकते है, यानी कि आपका कोई फ्रेंड ट्विटर का उपयोग कर रहा है तो आप उसका यूजरनेम ट्विटर सर्च बॉक्स में डालकर अपने दोस्त का प्रोफाइल खोज सकते है।
Twitter Password कैसे Change / Reset कैसे करे ?
ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत नही पड़ती है। आप अपने मोबाइल में ट्विटर ऐप के इस्तेमाल से बस 2 मिनिट में अकाउंट पासवर्ड रीसेट करके नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते है। Twitter App में भी पासवर्ड रिसेट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप अपने मोबाइल से ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Twitter App को ओपन करे और Log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
2. इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर Forgot Password वाला ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करे।
3. फिर Find Your Account पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपना Twitter Username लिखना है, और Search ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. अभी अगर आपने ईमेल से ट्विटर अकाउंट बनाया है तो आपसे ईमेल आईडी एंटर करने के लिए कहा जायेगा, और अगर आपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाया है तो आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, आप अपना ईमेल या मोबाइल नंबर एंटर करे और Next ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. इसके बाद आप ट्विटर पासवर्ड रीसेट करने के लिए Text a Confirmation Code to My Phone ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
6. फिर आपके नंबर पर ट्विटर की तरफ से ओटीपी कोड आएगा, आप इस कोड को Enter Your Code वाले बॉक्स में लिखे, और Verify ऑप्शन पर क्लिक करे।
7. अब आपको Enter Your New Password में अपना नया पासवर्ड लिखे और Enter Your Password one More time वाले ऑप्शन में दुबारा same पासवर्ड लिखकर कन्फर्म करे और Reset Password ऑप्शन पर क्लिक करे।
8. इसके बाद आपसे पासवर्ड बदलने का कारण पूछा जायेगा, आप कोई भी एक Reason सेलेक्ट कर सकते है, या 1st वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
9. इसके बाद सफलतापूर्वक अकाउंट पासवर्ड रीसेट हो जायेगा।
Twitter Password कैसे Change करे ?
- सबसे पहले Twitter App को ओपन करे।
- फिर Profile Icon पर क्लिक करे, और Settings & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब Your Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे और Change Your Password ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- Twitter Current Password में अपने अकाउंट का पासवर्ड डाले और New Password में नया पासवर्ड डाले, फिर Confirm करने के लिए दुबारा same पासवर्ड लिखकर कंफर्म करे और Update ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बदल जायेगा।
निष्कर्ष – दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Twitter account का Password कैसे Change करे ? अगर आप अपने टि्वटर अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करके बड़ी आसानी से सिर्फ 2 मिनट में अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Twitter account का Password कैसे Change करे।
Next Article>>>
Windows 10 Me Password Kaise Lagaye
Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare
WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
Leave a Reply