नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको बताने जा रहे है WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे, क्या आप भी अपने पुराने फोन से नए फोन में whatsapp chat history transfer करना चाहते है लेकिन आपको को पता नहीं है WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको आसान तरीके में बताएंगे WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे? तो बिना देर किए चलिए आपको whatsapp chat history transfer करना सिखाते है।
WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे
व्हाट्स ऐप चैट हिस्ट्री नए फोन में ट्रांसफर करने का यह सबसे आसान तरीका है। इस तरीके में आपको न ही किसी लैपटॉप और कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। बस इस तरीके को पूरा करने के लिए आपको पुराने मोबाइल की जरूरत होगी जिसमें आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन है तो चलिए शुरू करते है।
- सबसे पहले अपने पुराने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करे।
- अब ऊपर 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
- अब सेटिंग पर क्लिक करे।
- अब chats पर क्लिक करे।
- अब chat backup पर क्लिक करे।
- अब अपना Google account सेलेक्ट करे।
- अब back up to google drive पर क्लिक करेे और daily ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अब BACK UP पर क्लिक करे।
- बैकअप पूरा हो जाने के बाद अब आप नए फोन में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करे और अपना फोन नंबर डालकर वेरिफाई करे।
- अब आपको RESTORE का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
- Restore पूरा होने के बाद Next पर क्लिक करे।
- अब अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल नेम लिखे और Next पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके नए फोन में वह सभी whatsapp chat history दिखने लगेगा।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको पुराने फोन से नए फोन में what’s app chat history transfer करने का आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु आप बहुत अच्छे से समझ गए होंगे whatsapp chat history transfer कैसे करते है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप मुझे instagram पर जरूर फॉलो करे। धन्यवाद…
इसे भी पढ़ें :
Leave a Reply