नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु फेसबुक notifications कैसे बंद करे? अगर आप फेसबुक की नोटिफिकेशन से परेशान है और आप जानना चाहते है फेसबुक की ईमेल, एसएमएस और push नोटिफिकेशन कैसे बंद करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।
यदि आप फेसबुक चलाते है तो आपको पता ही होगा की फेसबुक पर जब आपका दोस्त कोई पोस्ट करता है या फिर कोई आपकी पोस्ट शेयर करता है, Tag करता है तो उसका नोटिफिकेशन हमे फेसबुक भेजता रहता है। फेसबुक का यह बहुत ही अच्छा फीचर है लेकिन कुछ फेसबुक यूजर को यह बिलकुल अच्छा नहीं लगता है क्योंकि उन्हें इससे परेशानी और डिस्टर्ब होता है।
ऐसे में फेसबुक इस नोटिफिकेशन को बंद करने की अनुमति देता है। तो आइए जानते हैं कैसे बंद करते हैं फेसबुक के नोटिफिकेशन ?
Also Read:
- Facebook account verify kaise kare
- Facebook par name change kaise kare
- Facebook par live stream kaise kare
- Facebook following list private कैसे करे
- Facebook par Email ID kaise change kare
- Facebook पर लाइक हाइड कैसे करे
Facebook Ki Email, SMS or Push Notification Band Kare ( How To Turn Off Notifications Of Facebook In Hindi )
दोस्तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको फेसबुक नोटिफिकेशन बंद करने की जानकारी देने जा रहा हु। इस लेख में मैने फेसबुक ऐप और ब्राउजर दोनो में फेसबुक नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका बताया है। आप नीचे आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से फेसबुक पर आने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।
Also Read:
- Facebook account permanently delete kaise kare
- Facebook profile lock kaise kare
- Facebook page delete kaise kare
- Facebook par like kaise badhaye
- Facebook account recovery kaise kare
- Facebook se mobile number kaise hataye
फेसबुक ऐप में फेसबुक की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करे।

2. फेसबुक ऐप ओपन करने के बाद मेनू पर क्लिक करे।

3. इसके बाद अब अगले पेज में सबसे नीचे आना है और Settings & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करके Settings ऑप्शन को सिलेक्ट करे।

4. अब अगले पेज में आपको profile settings ऑप्शन दिखाई देगा। आप इसपर क्लिक करे।

5. इसके बाद Notification settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. अब नोटीफिकेशन कंट्रोल पेज ओपन हो जायेगा आप अपने हिसाब से जिन नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते है उसपर टैप करे और disable करे।

6. आपको इस पेज पर Email, SMS और Push Notification बंद करने का ऑप्शन भी मिलेगा आप जिसको बंद करना चाहते हैं अपने हिसाब से बंद कीजिए।
फेसबुक की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें ब्राउजर के मदद से
1. सबसे पहले आप Chrome ब्राउज़र को ओपन करे।
2. ब्राउजर ओपन करने के बाद facebook.com लिंक को ओपन करे।
3. अब फेसबुक लॉगिन पेज ओपन होगा, यहा आप फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
4. इसके बाद राइट साइड arrow (menu) पर क्लिक करे और settings ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
5. अब Notifications ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. इसके बाद नोटिफिकेशन मैनेज पेज ओपन होगा। यहां से आप जिसे बंद करना चाहते है उसे बंद करे।
Conclusion:
आपको अब फेसबुक की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें इसका जवाब जरूर मिल गया होगा और आप यह भी जान गए होंगे कि Facebook Ki Email, SMS Or Push Notification कैसे बंद करे? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply