Facebook पर Like Hide कैसे करे:- क्या आप भी जानना चाहते है Facebook पर Like को Hide कैसे करे तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से सिख जायेंगे की फेसबुक पर लाइक बटन को हाइड कैसे किया जाता है।
बहुत से ऐसे फेसबुक यूजर है जो नही चाहते है की उनके पोस्ट के नीचे लोगो को लाइक नंबर दिखाई दे। यदि आपके फेसबुक पोस्ट पर लाइक बहुत कम मतलब ना के बराबर आते है तो आप फेसबुक पर लाइक को हाइड करके रख सकते है।
फेसबुक पर लाइक हाइड करने के बाद किसी को भी नही पता चलेगा की आपके फोटो, पोस्ट पर कितने लाइक मिले है। यदि आप फेसबुक पर किसी ब्रांड को प्रमोट कर रहें है और उस पर लाइक नही आ रहे है तो इससे ब्रांड वैल्यू कम हो जाती है। ऐसे में आप लाइक को हाइड करके ब्रांड वैल्यू को कम होने से बचा सकते है।
इसके अलावा फेसबुक पर भी ऐसे कई यूजर है जिनके फोटो पर लाइक नही मिलते है। यदि आप भी किसी कारण अपने फेसबुक पोस्ट पर लाइक हाइड करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है।
फेसबुक पर लाइक हाइड करने का ऑप्शन मौजूद है, लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है। यदि आप अपने फोन में फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करते है तो आप बड़ी आसानी से फेसबुक पर लाइक हाइड कर सकते है। फेसबुक ऐप में लाइक हाइड करने का ऑप्शन मौजूद है।
लेकिन यदि आप फेसबुक ऐप का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप क्रोम ब्राउजर में भी अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके लाइक हाइड कर सकते है।
तो चलिए अब जान लेते है फेसबुक पर लाइक Hide कैसे करते है।
Facebook पर Like Hide कैसे करे (Facebook App से)
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को ओपन करे।
- फेसबुक ऐप ओपन होने के बाद राइट साइड ऊपर 3 लाइन menu पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Settings & Privacy ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करके और Settings ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद Preferences सेक्शन में आपको Reaction Preferences ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Hide Number Of Reaction ऑप्शन में On Your Post ऑप्शन को Enable कर देना है।
इसके बाद सफलतापूर्वक आपके फेसबुक पोस्ट पर लाइक नंबर, रिकेशन सभी हाइड हो जायेंगे।
फेसबुक पर Like Unhide कैसे करे।
फेसबुक पर लाइक हाइड करने के बाद अगर बाद में आप इसे Unhide करना चाहते है तो आपको दुबारा सेम स्टेप को फॉलो करके Hide Number Of Reaction ऑप्शन में आना है और On Your Post ऑप्शन को Disable कर देना है। बस इतना करने के बाद फेसबुक पर लाइक अनहाइड हो जायेगा।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैने बताया Facebook पर Like Hide कैसे करे। यदि आप फेसबुक पोस्ट के नीचे लाइक नंबर हाइड करना चाहतें है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
उम्मीद करता हूं अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook पर Like Hide कैसे करते है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- Facebook account permanently delete kaise kare
- Facebook profile lock kaise kare
- Facebook page delete kaise kare
- Facebook par like kaise badhaye
- Facebook account recovery kaise kare
- Facebook se mobile number kaise hataye
- Facebook account verify kaise kare
- Facebook par name change kaise kare
- Facebook par live stream kaise kare
- Facebook following list private कैसे करे
- Facebook par Email ID kaise change kare
- Windows 10 logIn Password Kaise Hataye
- Gmail Me Contact Save Kaise Kare
- PDF File Me Lock Kaise Lagaye
Leave a Reply