फेसबुक पेज में व्हाट्सएप बटन एड करने का तरीका बहुत ही आसान है। यदि आप फेसबुक पेज में व्हाट्सएप बटन एड करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको फेसबुक पेज में व्हाट्सएप बटन एड करने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु।
फेसबुक एक बहुत ही बड़ा सोशल प्लेटफार्म है यह अपने यूजर को अनेकों तरह के सुविधा और फीचर प्रदान करता है जैसे आप फेसबुक पर ग्रुप बना सकते है, पेज बना सकते है। फेसबुक पर आपने अक्सर ऐसे कई सारे पेज देखे होंगे जिनमें व्हाट्सएप बटन लगा हुआ दिखाई देता है। जिसपर टैप करके आप एडमिन के साथ व्हाट्सएप पर चैट कर सकते है।
यदि आपका भी कोई फेसबुक पेज है तो आप अपने फेसबुक पेज पर अन्य सोशल साइट जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, youtube आदि का लिंक लगा सकते है।
फेसबुक पेज में whatsapp button ऐड करने के बाद आपके फेसबुक फॉलोअर्स इस बटन पर क्लिक करके आपके साथ व्हाट्सएप्प पर जुड़ सकते है और आपको व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड कर सकते है।
Also Read: Facebook Story Download Kaise Kare
अधिकतर लोग फेसबुक के इस अनोखे फीचर का इस्तेमाल करते है क्योंकि इसके लिए आपको अलग से अपना व्हाट्सएप नंबर बताने की जरूरत नही पड़ती है।
फेसबुक का यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है जिनका फेसबुक पर बिजनेस पेज है। इस फीचर की मदद से आप अपने बिजनेस पेज में व्हाट्सएप्प बटन लगा सकते है। इसके बाद आपके फॉलोअर्स डायरेक्ट आपसे व्हाट्सएप पर कांटेक्ट कर सकते है।
Also Read: Facebook Watch History Delete Kaise Kare
यह बिजनेस को प्रमोट करने का भी अच्छा तरीका है। आपके फेसबुक पेज के जरिए आप तक हजारो लाखों विज़िटर्स सिर्फ एक क्लिक में आपसे व्हाट्सएप्प के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।
Facebook Page Me Whatsapp Button Add Kaise Kare
यदि आप फेसबुक अकाउंट ब्राउजर में लॉगिन करके चलाते है या फिर आप फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करते है तो आप दोनो में से किसी भी एक का इस्तेमाल करके फेसबुक पेज में व्हाट्सएप बटन एड कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र में facebook.com लिंक को ओपन करे।
स्टेप 2: इसके बाद आप अपनी फेसबुक आईडी और पासवर्ड के मदद से अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
स्टेप 3: फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद आप अपने फेसबुक पेज में जाए।
स्टेप 4: फेसबुक पेज पर आने के बाद 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: इसके बाद Edit Setting ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप 6: फिर अगले पेज में व्हाट्सएप ऑप्शन को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 7: फिर अगले स्टेप में आप अपनी country सेलेक्ट करे और अपना व्हाट्सएप्प नंबर डालकर Send Code पर क्लिक करे।
स्टेप 8: फिर आपके whatsapp नंबर पर फेसबुक की तरफ से एक कोड आएगा, आप इस कोड को वेरिफाई करे।
स्टेप 9: इसके बाद आपके फेसबुक पेज पर सफलतापूर्वक व्हाट्सएप बटन एड हो जायेगा।
Facebook Profile में Whatsapp Button Add कैसे करे ?
1. सबसे पहले आप अपना फेसबुक एकाउंट ओपन करे और अपनी प्रोफाइल पर जाए।
2. इसके बाद आप Edit Detail या Edit Profile ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. फिर अगले पेज में Link के सामने Edit ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अब लिस्ट में Whatsapp ऑप्शन सेलेक्ट करे।
5. फिर अपना व्हाट्सएप्प नंबर डालें।
6. इसके बाद प्राइवेसी को सेलेक्ट करे और Save पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी प्रोफाइल पर आपके whatsapp नंबर ऐड हो जाएंगे।
इसके बाद सफलतापूर्वक आपके फेसबुक प्रोफाइल में व्हाट्सएप बटन एड हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको फेसबुक पेज में व्हाट्सएप बटन लगाने का बहुत ही आसान तरीका आपको बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook Page Me Whatsapp Button Add Kaise Kare.
इसे भी पढ़ें:
Facebook account permanently delete kaise kare
Facebook profile lock kaise kare
Facebook page delete kaise kare
Facebook par like kaise badhaye
Facebook account recovery kaise kare
Facebook se mobile number kaise hataye
Facebook account verify kaise kare
Facebook par name change kaise kare
Facebook par live stream kaise kare
Facebook following list private कैसे करे
Facebook par Email ID kaise change kare
Facebook पर लाइक हाइड कैसे करे
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply