नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Facebook पर खुद का कार्टून अवतार कैसे बनाये ? यदि आप भी फेसबुक प्रोफाइल के लिए अपना खुद का कार्टून अवतार बनाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
फेसबुक ने हाल ही में कुछ समय पहले अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत फेसबुक यूजर अपना खुद का कार्टून अवतार डिजाइन कर सकते है और किसी दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते समय अपने कार्टून अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे में फेसबुक के इस नए फीचर के बारे में अभी भी बहुत से लोगो को पता नही है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाला हु कि फेसबुक पर अपना खुद का कार्टून अवतार कैसे बनाते हैं? और किसी भी फेसबुक पोस्ट पर अपने खुद का कार्टून अवतार इस्तेमाल करते हुए कमेंट कैसे करते हैं ?
Facebook पर खुद का कार्टून अवतार कैसे बनाये ?
फेसबुक ऐप में यह फीचर बहुत पहले ही अपडेट कर दिया गया था लेकिन ज्यादातर लोगों को फेसबुक के इस फीचर के बारे में अभी तक नही पता है। यदि आप अपने मोबाइल में Facebook App का इस्तेमाल करते है तो बड़ी आसानी से फेसबुम पर कार्टून अवतार बना सकते है।
फेसबुक पर कार्टून अवतार बनाने के लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिलते है। फेसबुक का यह फीचर काफी मजेदार है। क्योंकि जब हम फेसबुक पर अपना खुद का कार्टून अवतार बनाते हैं तब आप इन ऑप्शन के इस्तेमाल से अपनी खुद की बॉडी और चेहरे को कार्टून अवतार में बदल सकते हैं।
क्या हम Messenger और Facebook Lite में भी अपना खुद का कार्टून अवतार बना सकते है ?
जैसा की आपको पता ही होगा की कई सारे लोग फेसबुक चलाने के लिए फेसबुक लाइट, मैसेंजर या ब्राउजर में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके फेसबुक चलाते है। लेकिन फेसबुक कार्टून अवतार बनाने के लिए आपको फेसबुक की मैन एप्लीकेशन Facebook को ही इस्तेमाल करना होगा।
फेसबुक पर कार्टून अवतार बनाने के लिए फिलहाल अभी आपको फेसबुक की जो मुख्य एप्लीकेशन है उसी को यूज करना होगा। फेसबुक की जो बाकी apps है जैसे Messenger या फेसबुक Lite है, उनमे आप इस फीचर को यूज नहीं कर सकते हैं।
Facebook पर खुद का कार्टून अवतार कैसे बनाये ?
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। अगर पहले से डाउनलोड है तो उसे अपडेट करें।
स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक ऐप को ओपन करें और अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपकी फेसबुक पर किसी भी पोस्ट के नीचे कमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4: कमेंट पर क्लिक करने के बाद कमेंट लिखनें के लिए कीबोर्ड ओपन होगा जिसमे आपको इमोजी आइकन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: इमोजी पर क्लिक करने के बाद कीबोर्ड में आपको बहुत सारे स्टिकर दिखाई देगा, इसी पेज में आपको MAKE YOUR AVATAR का ऑप्शन दिखेगा। आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप 6: इसके बाद आप अवतार फेस सेलेक्ट करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे।
स्टेप 7: इसके अलावा आप कैमरा आइकन पर क्लिक करके लाइव फोटो कैप्चर करके बिल्कुल अपने जैसा दिखने वाला कार्टून अवतार बना सकते हैं।
स्टेप 8: इसके अलावा अगर आपको मैनुअली अपना अवतार डिजाइन करना चाहते है हो तो आपको कई सारे टूल मिल जाता है।
- Hair Style & Colour
- Face Shape, Complexion, Lines
- Eye Shape, Colour, Make-Up
- Eyebrows, Colour, Bindi
- Eyewear, Colour
- Nose, Nose-Ring
- Mouth, Colour
- Facial Hair, Colour
- Body Shape
- Outfit
- Headwear, Colour
- Earrings
स्टेप 9: अपना अवतार डिजाइन करने के बाद आपको Done पर क्लिक करना है। इसके बाद थोड़ी सी प्रॉसेसिंग चलेगी और आपका कार्टून अवतार स्टिकर के रूप में रेडी हो जाएगा।
स्टेप 10: आप कीबोर्ड के स्टिकर सेक्शन में जाकर अपना अवतार देख सकते है।
Facebook पर खुद के कार्टून अवतार से कमेंट कैसे करे ?
1. सबसे पहले फेसबुक को ओपन करे।
2. फिर आप जिस पोस्ट पर अपना अवतार कमेंट करना चाहते है उस पोस्ट को ओपन करे।
3. फिर पोस्ट के नीचे Comment बटन पर क्लिक करे।
4. फिर आपके मोबाइल में कीबोर्ड ओपन होगा।
5. अब आपको स्टिकर आइकन पर क्लिक करना है जहा आपको बहुत सारे स्टिकर दिखाई देगा, इसमें से आपको अपना स्टिकर अवतार सेलेक्ट करना है और कमेंट कर देना है।
निष्कर्ष – इस तरह आप बड़ी आसानी से फेसबुक पर खुद का कार्टून अवतार बना सकते हैं और किसी भी फेसबुक पोस्ट पर अपने कार्टून अवतार को इस्तेमाल करते हुए कमेंट कर सकते हैं। उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे की facebook par khud ka cartoon avatar kaise bnaye ? या facebook par khud ke cartoon avatar se comment kaise kare ?
इसे भी पढ़ें:
Facebook account permanently delete kaise kare
Facebook profile lock kaise kare
Facebook page delete kaise kare
Facebook par like kaise badhaye
Facebook account recovery kaise kare
Facebook se mobile number kaise hataye
Facebook account verify kaise kare
Facebook par name change kaise kare
Facebook par live stream kaise kare
Facebook following list private कैसे करे
Facebook par Email ID kaise change kare
Facebook पर लाइक हाइड कैसे करे
Facebook Story Download Kaise Kare
Facebook Watch History Delete Kaise Kare
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply