Facebook Messenger Me Secret Conversation Chat Kaise Kare:- हेल्लो दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Facebook Messenger में Secret Conversation Chat कैसे करे? फेसबुक मैसेंजर में सीक्रेट कन्वर्सेशन चैट करने का ऑप्शन मौजूद है, लेकिन बहुत से यूजर को इसके बारे में नही पता है।
अगर आप फेसबुक पर किसी के साथ Secret Conversation Chat करते है तो आपका Sent Message थोड़ी ही सेकेंड के अंदर अपने आप डिलीट हो जाता है ताकि अगर कोई तीसरा इंसान आपके सीक्रेट मैसेज को ना देख सके। फेसबुक पर सीक्रेट चैट करने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। अगर आप चाहते है आपके प्राइवेट मैसेज कोई ना देख सके तो आप फेसबुक मैसेंजर पर सीक्रेट चैट कर सकते है।
फेसबुक मैसेंजर में यूजर को Secret Conversation करने का ऑप्शन मिलता है। नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप फेसबुक मैसेंजर पर सीक्रेट चैट करने का तरीका बताया है तो चलिए अब आपको बताते है “Facebook Messenger में Secret Conversation Chat कैसे करे?“
Also Read:
Facebook account permanently delete kaise kare
Facebook profile lock kaise kare
Facebook page delete kaise kare
Facebook par like kaise badhaye
Facebook account recovery kaise kare
Facebook se mobile number kaise hataye
Facebook Messenger Me Secret Conversation Chat Kaise Kare
फेसबुक पर सीक्रेट चैट करने के लिए आपके मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर ऐप का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना बेहद जरूरी है। और यदि आपके फोन में पहले से मैसेंजर ऐप है तो आप इसे अपडेट जरूर करे। अपडेट करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसे अपडेट कर सकते है।
फेसबुक में secret conversation chat करने का तरीका:
1. सबसे पहले आप FB Messenger App को ओपन करे।

2. मेसेंजर ऐप ओपन करने के बाद आप जिसके साथ Secret Conversation करना चाहते हैं उसका Chat ओपन करे।

3. चैट ओपन करने के बाद उप्पर आपको राइट साइड में i बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

4. इसके बाद Go to Secret Conversation ऑप्शन पर क्लिक करे।

5. फिर आपको Time आइकन दिखेगा इस पर क्लिक करे और टाइम रेंज सिलेक्ट करे। आप जितना टाइम सेट करेंगे उतने टाइम के बाद आपका मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जायेगा। टाइम में आप Maximum 24 Hours और कम से कम 5 सेकंड सेट कर सकते है।
6. टाइम सेट करने के बाद अब आप जो मैसेज भेजना चाहते है वह टाइप करे और send करे। आपका मैसेज आपने जो टाइम सेट किया है उतने टाइम में अपने आप हमेशा के लिए आपके मेसेंजर से और सामने वाले के मैसेंजर से डिलीट हो जाएगा।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज मैंने इस आर्टिकल में बताया Facebook Messenger Me Secret Conversation Chat Kaise Kare ? आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
आपको फेसबुक मैसेंजर में सीक्रेट चैट करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।
इस ब्लॉग पर आपको फेसबुक से जुड़े और भी कई तरह की जानकारी मिल जाएंगे उनको भी आप जरूर पढ़िए इससे आपका ज्ञान बढ़ेगा।
Also Read:
Leave a Reply