Google Drive me photo upload kaise kare:- आप भी जानना चाहते है Google Drive में फोटो अपलोड कैसे करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
अपनी पर्सनल फोटो को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ड्राइव बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आप गूगल ड्राइव में अपनी फोटो को अपलोड करके रख सकते है। यदि आप गूगल ड्राइव में फोटो अपलोड करने की सोच रहे है तो आज इस आर्टिकल में मैंने बहुत ही आसान तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप Google Drive में फोटो अपलोड कर सकते है।
Google Drive क्या है?
google drive एक cloud storage online service है जो अपने यूजर को ऑनलाइन 15GB तक फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अनुमति देता है। यह गूगल की एक फ्री सर्विस है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
Google drive को आप कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल सभी जगह इस्तेमाल कर सकते है। गूगल ड्राइव पर आपको file upload करने के साथ download और share करने का भी ऑप्शन मिलता है।
गूगल ड्राइव जीमेल अकाउंट के साथ sync होकर काम करता है। आप जीमेल आईडी इंटर करके अपने गूगल ड्राइव में लॉगिन कर सकते है और अपनी पर्सनल फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव में अपलोड करके सुरक्षित रख सकते है।
Google Drive Me Photo Upload Kaise Kare
गूगल ड्राइव में फोटो अपलोड करने के लिए आपको अपने फोन में Google Drive ऐप को ओपन करना होगा। यह ऐप सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल रहता है। इसके अलावा आप कंप्यूटर में भी गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते है।
कंप्यूटर के मदद से गूगल ड्राइव में फोटो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर ब्राउजर में Google Drive लिखकर सर्च करना है और सबसे पहली वेबसाइट को ओपन करना है। गूगल ड्राइव ओपन होने के बाद मोबाइल और कंप्यूटर में फोटो अपलोड करने का तरीका एक जैसा ही है।
गूगल ड्राइव में फोटो अपलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में Google Drive ऐप को ओपन करे।
स्टेप 2: ऐप ओपन होने के बाद आप अपने जीमेल अकाउंट को सिलेक्ट करे।
स्टेप 3: गूगल ड्राइव में लॉगिन करने के बाद (+) plus icon पर क्लिक करे।
स्टेप 4: प्लस आइकन पर क्लिक करने के बाद पॉपअप ऑप्शन में आपको Folder, Upload, Scan, Googl Docs, Google Sheet, Google Slide का ऑप्शन दिखाई दिखाई देगा।
Step 5: अब यदि आप फोल्डर बनाकर उसमें फोटो अपलोड करना चाहते है तो Folder पर क्लिक करे और फोल्डर नेम इंटर करके क्रिएट करे।
Step 6: फोल्डर क्रिएट करने के बाद फोल्डर ओपन करे और प्लस आइकन पर क्लिक करके Upload ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद आप जिस फोटो को गूगल ड्राइव में अपलोड करना चाहते है उसे फोन गैलरी से सिलेक्ट करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक गूगल ड्राइव में फोटो अपलोड होना शुरू हो जायेगा। इस तरह आप अपने पर्सनल फोटो को गूगल ड्राइव में अपलोड कर सकते है।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है Google Drive में फोटो अपलोड कैसे करे। आप आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके गूगल ड्राइव में अपनी पर्सनल फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आसानी से अपलोड कर सकते है।
उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Google Drive में फोटो अपलोड कैसे करते है। आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- Google मे अपनी Photo कैसे डाले
- Whatsapp se Live Location kaise bheje
- Jio Phone से पैसा कैसे कमाए
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे
- 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं
- Paytm visa debit card apply कैसे करे
- Jameen ki registry kaise hoti hai
- Instagram reels par view kaise badhaye
- Instagram se Facebook account Unlink कैसे करे
- Windows 10 logIn Password Kaise Hataye
Leave a Reply