Indian Bank Ka CIFNumber Kaise Pata Kare 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें, तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको इंडियन बैंक CIF Number पता करने का बहुत सा तरीका बताऊंगा।
जब खाता धारक अपना अकाउंट इंडियन बैंक में ओपन करते है तो बैंक खाता धारक को एक CIF Number यानी customer ID प्रदान करती है। CIF का फुल फॉर्म Customer Idenfication F होता है।
CIF नंबर से बैंक अपने ग्राहक की पहचान करती है तथा ग्राहक की सभी जानकारी को स्टोर करके रखती है जैसे Loan, demat और identity proof इस तरह की जानकारी।
इसके अलावा इंडियन बैंक में आप सीआईएफ नंबर के जरिए कई सारी बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते है। बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें?
अगर आप भी इंडियन बैंक का CIF नंबर पता करने का तरीका जानना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।
यदि आप इंडियन बैंक की ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सीआईएफ नंबर की जरूरत पड़ती है। Indian Bank अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग के माध्यम से लगभग सभी तरह की बैंकिंग रिलेटेड फैसिलिटी प्रदान करता है।
यदि आप इंडियन बैंक का ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए नेट बैंकिंग रजिस्टर्ड करना चाहते है तो, इसके लिए आपको Indian Bank का CIF number पता होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Kotak Bank का CRN Number कैसे पता करे
अगर आपको अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर नहीं पता है तो घबराने की जरूरत नहीं है आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको उन सभी तरीको के बारे में बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।
Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
1. Passbook की मदद से इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता करे
इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता करने का यह सबसे अच्छा तरीका है आप पासबुक की मदद से अपने Indian Bank का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।
अगर आपके पास अपने इंडियन बैंक का पासबुक है तो आप अपना पासबुक खाता का पहला पेज ओपन करे, जहा अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और बैंक की डिटेल रहती है आपको उसी पेज अपना सीआईएफ नंबर दिखाई देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है।
2. Bank Branch में जाकर इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें
आप अपने बैंक ब्रांच जाकर भी इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। यदि आपका Passbook खो गया है या आपके पास नहीं है और आप नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल नहीं करते है, तो ऐसे में आप अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करके Indian Bank का CIF Number पता कर सकते हैं।
बैंक ब्रांच में जाकर CIF Number पता करने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देना होगा, इसके बाद बैंक मैनेजर आपको सीआईएफ नंबर दे देगा।
3. ऑनलाइन इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें
ऑनलाइन इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको Indian Bank की वेबसाइट को ओपन करना होगा। लिंक मैने दे रखा है आप लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है – https://apps.indianbank.in/emailstatement/ToFetchCIFNo.aspx

वेबसाइट ओपन होने के बाद निर्धारित बॉक्स में अपना खाता नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करके SEND OTP पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, आप ओटीपी एंटर करे और Get CIF पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगा।
4. Chequebook से इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें
अगर आपके पास इंडियन बैंक का चेक बुक है तो आप चेक बुक से इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। आप चेकबुक का पहला पेज खोलें जहा आपको अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर, खाता संख्या और खाताधारक का नाम दिखाई देगा।
5. Customer Care में फ़ोन करके अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर निकाले
आप इंडियन बैंक की Customer Care टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके भी इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। फोन करने के बाद कस्टमर अधिकारी आपसे आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपका अकाउंट नंबर और आपका नाम पूछेगा। पहचान वेरीफाई करने के बाद वह आपके Indian Bank अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा।
आप अपने शहर के इंडियन बैंक का टोल फ्री नंबर प्राप्त करने के लिए गूगल पर टाइप कुछ इस तरह लिखकर सर्च करे – Indian Bank Toll Free Number इसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में इंडियन बैंक का टोल फ्री नंबर दिखाई देगा।
6. Welcome Letter से इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें
आप Welcome Letter से भी इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। जब आपने इंडियन बैंक में एकाउंट खोला था तब आपको एक welcome letter जरूर मिला होगा। आप उस welcome letter को ओपन करे जहा पहले पेज में अकाउंट डिटेल के साथ CIF number भी दिखाई देगा।
आज इस आर्टिकल में मैने बताया Indian Bank Ka CIFNumber Kaise Pata Kare 2023, उम्मीद करता हु इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से अपना CIF नंबर पता कर सकेंगे। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।
Also Read:
Leave a Reply