जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले 2023:- आप किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल ऑनलाइन निकाल सकते है जिओ अपने यूजर को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है जिसके मदद से कोई भी जिओ यूजर किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते है।
कॉल डिटेल निकलने के बाद आप पता कर सकते है कि किस डेट को, कौन से नंबर पर कितने टाइम तक बात किया गया है अगर आप भी जानना चाहते है जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले तो इसके लिए आपको जिओ की ऑफिशियल साइट पर जाकर बताए गए प्रोसेस को पूरा करना होगा।
तो चलिए अब जान लेते है, जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले.
इसे भी पढ़े:
- मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कैसे करे
- Jio Phone se Online Paisa Kaise Kamaye
- Paisa kamane wala app download kare
- Khabri App se paisa kaise kamaye
- Whatsapp से अपनी लोकेशन कैसे भेजे
जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
स्टेप-1 jio.com वेबसाइट को ओपन करें
सबसे पहले आप ब्राउजर में जिओ की ऑफिशियल साइट jio.com को ओपन करे।
स्टेप-2 Sign In करे
वेबसाइट ओपन होने के बाद 3 लाइन मेनू पर टैप करे और sign in आप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-3 Mobile ऑप्शन को चुनें
साइन इन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत से लॉगिन आप्शन दिए जाएंगे जैसे Mobile, JioFi, JioFiber, JioLink. इसमें से आप Mobile को सेलेक्ट करे।
स्टेप-4 अपना जिओ नंबर एंटर करें
अब अगले पेज में अपना जिओ मोबाइल नंबर एंटर करें, जिसका कॉल डिटेल आप निकालना चाहते है। इसके बाद Generate OTP बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-5 OTP कोड सबमिट करें
फिर आपके जिओ नंबर पर OTP आएगा, आप उस ओटीपी को एंटर करके Submit बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-6 My Statement ऑप्शन को चुनें
लॉगिन हो जाने के बाद अब आप My Statement आप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-7 date रेंज सिलेक्ट करे
फिर कॉल डिटेल निकलने के लिए डेट सेलेक्ट करें कि आपको किस महीने से किस महीना तक का कॉल डिटेल चाहिए और फिर View बटन पर क्लिक करे।
स्टेप-8 Voice ऑप्शन को चुने
अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे ऊपर आपको Usage Charges आप्शन पर क्लिक करे, फिर इसके बाद Voice ऑप्शन पर क्लिक करे, और सबसे नीचे Click Here पर क्लिक करे।
स्टेप-9 कॉल डिटेल देखे
अब आपको अपने जिओ नंबर की सभी कॉल डिटेल दिखाई देगी। यहाँ आप देख सकते है कि किस डेट को, किस नंबर पर कितने समय तक कॉल किया गया है।
अगर आप भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकलना चाहते है तो सबसे पहले ब्राउजर में jio.com को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर से Sign In करे। इसके बाद My Statement आप्शन को सेलेक्ट करके डेट चुनें और फिर अगले पेज में Usage Charges में Voice आप्शन को सेलेक्ट करके कॉल डिटेल निकाल सकते है।
आज मैने बताया जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकलते है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो इसे शेयर जरूर करे।
Next Article:
Leave a Reply