• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
Home » How to » Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye

Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye

May 2, 2022 by Antesh Leave a Comment

क्या आप भी जानना चाहते है जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाए तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है। आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ जायेंगे जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?

जिओ फोन में आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन बहुत से जिओ फोन चलाने वाले लोगो को इसके बारे में पता नही है। जिस तरह आप किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम चलाते है ठीक वैसे ही आप जिओ फोन में भी इंस्टाग्राम चला सकते है।

जिओ फोन किसी एंड्रॉयड फोन से कम नहीं है। जैसा की मैने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था की आप एंड्रॉयड फोन की तरह जिओ फोन में फोटो एडिटिंग कैसे करे? अगर आपको पता नही है जिओ फोन में फोटो एडिटिंग कैसे करते है तो आप लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

जिओ फोन बिल्कुल एंड्रॉयड फोन की तरह काम करता है। बस दोनो में फर्क इतना है की जिओ फोन Kai OS पर चलता है। यदि आपके पास जिओ फोन है तो आप इसमें व्हाट्सएप चला सकते है, फेसबुक चला सकते है, इंस्टाग्राम चला सकते है इसके अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है जो आप किसी एंड्रॉयड फोन में करते है।

यदि आपके पास जिओ फोन है तो आप इसमें बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपके पास पहले से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप अपना अकाउंट लॉगिन करके जिओ फोन में इस्तेमाल कर सकते है।

और यदि आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नही है तो आप जिओ फोन में इंस्टाग्राम अकाउंट signup कर सकते है। नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप बड़ी आसानी से जिओ फोन में इंस्टाग्राम चला सकते है।

तो चलिए अब जान लेते है जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाए –

Jio mobile में Instagram कैसे डाउनलोड करें?

जिओ फोन में आप इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड नही कर सकते है क्योंकि Kai OS के लिए इंस्टाग्राम ऐप उपलब्ध नहीं है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नही है आप जिओ फोन ब्राउजर के जरिए जिओ फोन में इंस्टाग्राम चला सकते है। आप अपने जिओ फोन ब्राउजर में instgram.com को ओपन करके बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम यूज कर सकते है।

आप जिओ फोन से इंस्टाग्राम पर reels बना सकते है, स्टोरी शेयर कर सकते है, और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सकते है। जिओ फोन में आप इंस्टाग्राम की उन सभी फीचर को इस्तेमाल कर सकते है जो आपकी किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में करते है।

जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं?

जिओ फोन में आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते है। आप जिओ फोन ब्राउजर में इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करके इंस्टाग्राम को चला सकते है।

स्टेप 1:सबसे पहले आप अपने जिओ फोन में ब्राउजर को ओपन करे।

स्टेप 2:ब्राउजर ओपन होने के बाद आपकोInstagram.comलिखकर सर्च करना है।

स्टेप 3:इसके बाद आपके जिओ स्क्रीन पर इंस्टाग्राम लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा। आप यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर क्लिक करे। इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन हो जायेगा। लेकिन यदि आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नही है तो Signup का ऑप्शन आपको दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप 4:इसके बाद आपके सामने इंस्टाग्राम साइनअप पेज ओपन हो जायेगा, जहा आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे.

  • Facebook से Connect करने का
  • Phone Number या Email id से अकाउंट बनाने का

यदि आप अपने Facebook id से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाम चाहते है तो फेसबुक ऑप्शन को सेलेक्ट करे। अगर आप ईमेल या फोन नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो आप Email id या Phone Number ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 5:इसके बाद आप अपना Mobile Number दर्ज करे. और Next बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 6:इसके बाद आपके नंबर पर अब ओटीपी कोड प्राप्त होगा आप इस ओटीपी को सबमिट करके वेरिफाई करे।

स्टेप 7:इसके बाद अपना नाम और पासवर्ड डाले. और Continue बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 8:अब आप अपनी Profile Photo डालने के लिए Add a Photo पर क्लिक करे और अपनी प्रोफाइल फोटो एड करे।

स्टेप 9:इसके बाद सफलतापूर्वक आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बनकर तैयार हों जायेगा।

निष्कर्ष– इंस्टाग्राम अकाउंट बनने के बाद अब आप जिओ फोन में बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकतें है। आप इस आर्टिकल में बताएं गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से जिओ फोन में इंस्टाग्राम को चला सकते है।

उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाए? अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।

इसे भी पढ़े –

  • jio phone me photo se video kaise banaye
  • jio phone me play store kaise download kare
  • Jio phone me Omni sd app kaise download kare
  • Jio phone se paise kaise kamaye
  • Jio phone me caller tune kaise set kare
  • Jio phone me password kaise lagaye
  • Jio phone me screenshot Kaise le
  • Jio phone me game download kaise Kare
  • Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare
  • Jio Phone Format Kaise Kare

Filed Under: How to

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Gmail Ka Password Kaise Change Kare 2023
  • Call Forwarding Kaise Hataye
  • Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2023
  • Spin Karke Paise Kamane Wala App 2023
  • Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye 2023
  • Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2023
  • ATM Se Paise Kaise Nikale 2023
  • Jio Phone Me YouTube Nahi Chal Raha 2023
  • Computer Me User Account Delete Kaise Kare 2023
  • Josh App Kya Hai? Josh App Se Paise Kaise Kamaye 2023

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved