नमस्कार दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहा हूं Facebook (FB) Account Hack हुआ है कैसे पता करें
अगर आप पता लगाना चाहते हैं आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ हुआ है कि नहीं तो आज की आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली हैं।
वैसे तो फेसबुक अकाउंट को हैक करना बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन हमारी एक छोटी सी गलती के कारण हमारा फेसबुक अकाउंट को हैकर आसानी से हैक कर लेता है।
हैकर आपके फेसबुक अकाउंट को हैक करके उसका गलत इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इसलिए यदि अभी तक आपका facebook Account Hack नही हुआ है तो आपको जरूर पता लगाना चाहिए कि कहीं आपका फेसबुक अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है या फिर हैकर की नजर आपके फेसबुक अकाउंट पर तो नहीं है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको ऐसे 2 तरीके बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप पता लगा सकते है कि आपका Facebook Account Hack हुआ है या नहीं।
Method 1: Facebook (FB) Account Hack हुआ है कैसे पता करें
1. सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करे।
2. फेसबुक ओपन करने के बाद राइट साइड ऊपर कॉर्नर में 3 लाइन मेनू पर क्लिक करे।
3. इसके बाद आपको Settings & Privacy का ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करे और Settings ऑप्शन में जाए।
4. Settings ऑप्शन में आने के बाद आपको Password & Security का आप्शन दिखेगा आप इसपर Click करे।
5. Password & Security ऑप्शन में आने के बाद आपको यहां Where you’re logged in के सामने See All ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6. इसके बाद जिस डिवाइस में आपकी फेसबुक अकाउंट लॉगिन होगी वह सभी दिखाई देगी।
7. डिवाइस लिस्ट से अगर आप किसी Device को Delete करना चाहते हैं तो आपको उन Device name के सामने 3 Dot पर Click करके Log Out कर देना है।
इस तरह आप आसानी से पता लगा सकते है आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है की नही।
Method 2: Security से
यदि आपको लगता है आपका फेसबुक अकाउंट कोई और भी लॉगिन करके उसको चलता है तो आप यह भी पता लगा सकते है –
सबसे पहले अपना Facebook Account को ओपन करे।
इसके बाद आपको Facebook Settings में जाना है।
फिर Password & Security ऑप्शन पर Click करे।
इसके बाद अगले पेज में सबसे नीचे If you think your account was hacked ऑप्शन पर Click करे।
अब आपको यहां बहुत कारण दिखाई देगा यहां से आपको किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके बताना है कि आपका Facebook Account को किसी ने Hack किया है।
उदाहरण के लिए यहां पर दुसरा Option ( Someone else got into my account without any permission) पर Tick लगाकर Continue पे क्लिक करे।
फिर आपको Get start ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने Facebook account की एक्टिविटी दिखाई देगी।
अगर इस एक्टिविटी में आपको कुछ गड़बड़ी लग रही है तो इसका मतलब कि आपके Facebook Account को किसी ने Hack कर लिया है।
और यदी फेसबुक Activity ठीक ठाक है तो इसका मतलब है कि आपका Facebook Account सुरक्षित है।
Method 3: आपके फेसबुक अकाउंट का डिटेल्स बदलना
अगर आपके फेसबुक अकाउंट डिटेल अपने आप बदल गई है तो यह संकेत है की आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।आपको अपने फेसबुक अकाउंट की डिटेल्स चेक करने के लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको अपना अकाउंट डिटेल चेक करना है जैसे अपना नाम और जन्मदिन की तारीख, अपना ईमेल एड्रेस। यदि आपको इसमें बदलाव दिख रहा है तो आपका अकाउंट हैक हो चुका है।
Method 4: मैसेंजर मैसेज जो आपने नहीं भेजे
फेसबुक अकाउंट हैक होने का यह अगला संकेत है। अगर आपके फेसबुक मैसेंजर में unknown मैसेज है जो आपने नहीं भेजे है तो आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है और आपका अकाउंट किसी दूसरे डिवाइस में लॉगिन है। और आपका फेसबुक अकाउंट कोई इस्तेमाल कर रहा है।
Method 5: फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नही कर पा रहे हो
अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो यह इस बात का संकेत दे रहे हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट का ही हैक तो नहीं हो गया है? अगर हैकर आपके अकाउंट को हैक करके ईमेल, फोन नंबर और पासवर्ड बदल देते हैं, तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकते है। अगर फेसबुक अकाउंट लॉगिन करते समय आपको रॉन्ग पासवर्ड का मैसेज मिल रहा है तो इसका मतलब है आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है।
Also Read:
- Facebook account permanently delete kaise kare
- Facebook profile lock kaise kare
- Facebook page delete kaise kare
- Facebook par like kaise badhaye
- Facebook account recovery kaise kare
- Facebook se mobile number kaise hataye
- Facebook account verify kaise kare
- Facebook par name change kaise kare
- Facebook par live stream kaise kare
- Facebook following list private कैसे करे
- Facebook par Email ID kaise change kare
- Facebook पर लाइक हाइड कैसे करे
फेसबुक से जुड़े कुछ सवाल जवाब
फेसबुक अकाउंट कैसे हैक हो जाता हैं?
फेसबुक अकाउंट हैक होने का सबसे बड़ा कारण होता है अपने मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करके फेसबुक अकाउंट से साइन इन करना। जब आप अपने मोबाइल में कोई अनजान एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं और उसे इस्तेमाल करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट से साइन इन करते हैं तब आपकी फेसबुक अकाउंट की डिटेल हैकर के पास पहुंच जाती है और वह आपके फेसबुक अकाउंट को आसानी से हैक कर लेता है।
क्या मैं हैक फेसबुक अकाउंट की रिपोर्ट कर सकता हूं?
हाँ कर सकते हैं। आप फेसबुक के रिपोर्ट पेज पर जाकर अपने हैक फेसबुक अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं।
फेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं?
यदि आप चाहते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक करना हो तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर टू स्टेप वेरीफिकेशन को ऑन करके जरूर रखना चाहिए। यह फेसबुक का सिक्योरिटी सिस्टम है जो आपके फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचाता है।
आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया कैसे पता करें कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है या नही? आशा करता हूं इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से आपकी जरूर मदद हुई होगी और यह लेख आपको पसंद आई होगी।
Leave a Reply